Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitjoshi8699
  • 23Stories
  • 55Followers
  • 142Love
    0Views

Amit Joshi

Love to write,love to read

  • Popular
  • Latest
  • Video
f47bca23c7ec1f22714bdb772f9a79e9

Amit Joshi

चंद लम्हों कि बात बन कर रह जाएगा।
एक दिन तू केवल याद बन कर रह जाएगा। 
खुश होता है तू क्यों। 
बस इस ज़माने को दिखाने के लिए। 
वक्त के संग ये भी बदल जाएगा। 
कुछ दिन तेरी सब बातें भी करेंगे।
मिलना चाहेंगे मुलाकातें भी करेंगे। 
पर कोई किस्सा क्या हमेशा चलता है? 
याद रख तेरा वक्त भी जाएगा। 
नफरत रंजिशे, 
ये सब किसलिए? 
 क्या लाया था? 
तू क्या लेकर जाएगा? 
सब कुछ एक दिन मिट्टी मैं मिल जाना है, 
सच्ची दौलत तभी है, 
जब सबको अपना बनाएगा। 
दिन रात अपनी खुशियां मत दबा, 
जो खुद गमगीन है, 
वो क्या दूसरे को हंसाएगा। 
संग मैं मुस्करा, 
पर अकेले भी जीना सीख, 
हर कोई हमेशा तेरा साथ नहीं निभाएगा। 
अच्छा होने पर भी ज्यादा उम्मीद मत कर, 
पाएगा भी तो केवल कुछ आंसू ज्यादा पाएगा। 
जाना तो तूने अकेले ही है चन्दन, 
बस जनाजे मैं तेरे इक आदमी ज्यादा आयेगा। 
अमित (चन्दन) #Night
f47bca23c7ec1f22714bdb772f9a79e9

Amit Joshi

हाथों मैं मेहंदी लगी होगी,
वो किसी और के लिए सजी होगी,
 यौवन और महकाया होगा, 
 उसने बालों मैं गजरा लगाया होगा,

होठों मैं लाली, 
हाथों मैं कंगन, 
हल्का काला टीका लगाकर, 
मण्डप को वो आयी होगी, 
अपनी नजरें कुछ झुका कर,


मांग पर सिंदूर सजाकर, 
जब उसे अपना बनाया होगा, 
इक आखिरी बार 
उसे शायद, ख्याल मेरा आया होगा, 

फिर सबकुछ भुलाकर
वो भी बढ़ गयी होगी आगे 
चली गयी मुझे छोड़ 
रह गयी सिर्फ यादें....
(अमित) #प्रेम, #विरह, #virah, #drd, #दर्द
f47bca23c7ec1f22714bdb772f9a79e9

Amit Joshi

ए खुदा तूने इतना किया होता, 
उसे पत्थर कि जगह दिल दिया होता, 
आंसुओं कि कीमत जो वो समझ पाती, 
इस कदर शायद हमे ना रुलाती... 

ज्यादा ना बस इतना किया होता, 
उसे पत्थर कि जगह दिल दिया होता... #sunlight
f47bca23c7ec1f22714bdb772f9a79e9

Amit Joshi

And in that moment i understood, 
that as long I was in love with her, for me there will be no peace... #thoughts
f47bca23c7ec1f22714bdb772f9a79e9

Amit Joshi

छुपा कर रख लूं कहीं बादलों कि आड़ मैं, 
मेरे चांद तुझे मुझसे कोई चुरा ना ले...
(अमित ) चाँद

चाँद

f47bca23c7ec1f22714bdb772f9a79e9

Amit Joshi

कि नींद से भी नफरत होने लगी है मुझको, 
तुम मेरे सपनों मैं आना छोड़ दो

अकेलेपन से अब डरने लगा हूं मैं 
यूँ यादों मैं आ कर रुलाना छोड़ दो, 

जो नजरों को दिखती हो, 
आंखों को चुभती हो, 
इस तरह मिरा दिल जलाना छोड़ दो, 
 
घर से बाहर नहीं निकलता, 
कि तुम ना मिल जाओ
 मेरी गली से अब जाना छोड़ दो, 
 
तुम मेरे सपनों मैं आना छोड़ दो.. 

मेरे बिना जीकर भी क्या कर लोगी? 
या हो जाओ मेरी या ज़माना छोड़ दो...

तुम मेरे सपनों मैं आना छोड़ दो
अमित #Flower
f47bca23c7ec1f22714bdb772f9a79e9

Amit Joshi

मैं जो रोया उसके लिए किसी ने ना सुना, 
उसने दो आसूं क्या बहाए मुझे बदनाम कर दिया"

पहले से ही वीराना जंगल था मेरा मन, 
वो जो आया उसने श्मशान कर दिया" 

जिसको माना था जिंदगी मैंने, 
उसने ही मुझे बेज़ान कर दिया* 
मुझको जलाने को कुछ लकड़ियां आयी थी, 
 उसने उन पर अपना कन्यादान कर दिया...
अमित

f47bca23c7ec1f22714bdb772f9a79e9

Amit Joshi

कोई है क्या, 
जो सुन सके, 
मेरी सुनसानियत के पीछे कि उस आवाज को, 
उन बातों को जो मेरे लफ़्ज़ कह नहीं पाते,
 देख सके वो दर्द, 
जो मैंने सबकी नजरों के सामने  छुपा रखा है,
बड़ी चालाकी से, 

कोई है क्या,
महसूस कर पाने वाला
 उस लड़कपने कि पीछे छुपी उम्र,
उन चमकती आंखों के पीछे का अँधेरा, 

वो जिंदगी से भरे हुए लगने वाले लड़के के अंदर का खालीपन,
कि कैसे वो खुद से रोज लड़ता है, 
केवल जीने के लिए,
कि कैसे इस जीत मैं
उसकी हार बंद है, 
कोई है क्या? जो झाँक सके, 
उस पर्दे के अंदर जो उसने बना रखा है लोगों के लिए
और देख सके उसे उस शख्स के लिए
जो वो है ....
जो मैं हूँ।
कोई है क्या??
जो मुझे जानता है... 
सच मैं जानता है... 
कोई?????
अमित 
©little_things_

f47bca23c7ec1f22714bdb772f9a79e9

Amit Joshi

तेरे साथ मैं लिखूँगा
तेरी याद मैं लिखूँगा
जो तू ना मिली
होकर बर्बाद मैं लिखूँगा....... to be continued 
(अमित)

f47bca23c7ec1f22714bdb772f9a79e9

Amit Joshi

मेरे इश्क का कुछ इस कदर सिला देता है,, 
हर बार वो मुझको रुला देता है,, 

महबूब मुझे कहता है  वो,, 
पर उसका आशिक कोई और है,, 
जो सुनसान हो घर तो उसको बुला लेता है,, 

मुझको वो दहलीज के अंदर नहीं आने देता,, 
वो जो आए उसे बिस्तर पे सुला देता है,, 

मेरे इश्क का कुछ इस कदर सिला देता है 
हर बार वो मुझको रुला देता है... 

मुझे उसके होठों को छूने कि 
इजाजत नहीं है,, 
कांधे के तिल का उसको पता देता है,, 
मेरे सामने उसके लब्ज नहीं खुलते,, 
हर राज वो उसको बता देता है,, 

कहता है मोहब्बत करता है मुझसे,, 
पर रात दरवाजे पे उसके लिए खड़ा रहता है,, 
मेरे लिए जिस्म पे पर्दा शर्म का,, 
उसके लिए हर पर्दा गिरा देता है,,
अमित 
(चंद्र) 
©little_things_ dipanshu kunwar shivam kumar mishra Devesh Pandey 'Chinmay' Kumari Rinu Renuka Singh

dipanshu kunwar shivam kumar mishra Devesh Pandey 'Chinmay' Kumari Rinu Renuka Singh #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile