Find the Best विरह Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutविरह वेदना का अर्थ क्या है, विरहिणी का अर्थ है, विरह वेदना क्या है, विरहाग्नि का अर्थ हिंदी में, विरहित means in hindi,
प्रदीप राज खींची
White बगिया के कुछ फूल तोड़ लाया था, राहो में कुछ शूल छोड़ आया था। कल पांव देखे तेरे तो अचरज़ हुआ मुझे, दौड़ना वो भी नंगे पांव बस पुकारना था मुझे।...prk ©प्रदीप राज खींची #love_shayari #विरह
Ramnik
White छूकर चांद को भी क्या करेंगे। जब तू ही साथ नहीं चांदनी की ठंडक क्या आराम करेंगे। दिल तो जल रहा है, तेरी विरहा में एक पपीहे की तरह तेरी एक झलक ही हमारी स्वाति बूंद हैं..... ©Ramnik #विरह
Andy Mann
किसी शाम मैं उतर आऊंगा ,तुम्हारी अधपढी़ किताबों के दरम्यां.. जब तुम छू रहे होगे ,किन्हीं लफ्जों का ज़ेहन .. तो मैं सकुचाया सा सिमट जाऊंगा ,उन आखिरी पंक्तियों में ..जो तुम्हें बताती होंगी ज़िन्दगी का आखिरी फ़लसफ़ा ........( इश्क़ है ) मैं लिखावट बन ,उभर आऊंगा तुम्हारी उंगलियो के पोरों से जिसमें कैद होगा तुम्हारी छुअन का एहसास कलम से स्याही की तरह छिटका तो जाऊंगा पर बिखर आऊंगा इश्क़ की तरह ......उकेरने को कोई मुकम्मल दास्तां .......जब तुम कलम से लिख रहे होगे किसी बोरिंग हिस्ट्री या जियोग्राफी जैसे नोट्स तब मैं चुपके से ,ज़ेहन का एक ख्याल बन उतर आऊंगा नोटबुक के आखिरी पन्ने के हिस्से ..या एक नीला रंग अख्तियार कर लिपट जाऊंगा तुम्हारी हथेलियों की लकीरों से मैं देखूंगा वहाँ मेरी ही तरह लिखे कितने नाम मैं तुम्हारी उम्र नहीं पढूंगा , उस वक़्त ना देखूंगा तुम्हारे भविष्य की रेखाएं मैं देखूंगा उन हथेलियों पर आने वाली शिकन जिसे तुम माथे से छुपा ओढ़े रहे थे हथेलियों पर .. मैं उन्हें छूकर महसूस करूँगा ..... कि इश्क़ की हर दास्तां लबों से शुरू हो वस्ल पर नहीं जाती कुछ दास्तां अल्हड़ता या खामोशी से शुरू हो विरह की ओर जाती हैं ..कुछ प्रेम कहानियों का चिरस्थायी अंत नहीं होता और ना ही होते हैं उनके मुकम्मल मंजर ......कुछ प्रेम कहानियां .. नदियों की तरह होती हैं ....जो बहती हैं बस .. अनवरत ही . _________ ©Andy Mann #विरह Ashutosh Mishra vineetapanchal KhaultiSyahi sana naaz 0 Sonia Anand Jack Sparrow Shilpa priya Dash poonam atrey Arshad Siddiqui Sheel Sahab पथिक.. vinay panwar Geet Sangeet MRS SHARMA Sanjana Bhanu Priya Rameshkumar Mehra Mehra Ravi Ranjan Kumar Kausik Kshitija Jk Neelam Modanwal Maaahi.. Shayra Sh@kila Niy@z Jashvant PФФJД ЦDΞSHI KK क्षत्राणी Ritu Tyagi Anshu writer Sethi Ji Neel Dr.Mahira khan VIPUL KUMAR @hardik Mahajan
#विरह Ashutosh Mishra vineetapanchal KhaultiSyahi sana naaz 0 Sonia Anand Jack Sparrow Shilpa priya Dash poonam atrey Arshad Siddiqui Sheel Sahab पथिक.. vinay panwar Geet Sangeet MRS SHARMA Sanjana Bhanu Priya Rameshkumar Mehra Mehra Ravi Ranjan Kumar Kausik Kshitija Jk Neelam Modanwal Maaahi.. Shayra Sh@kila Niy@z Jashvant PФФJД ЦDΞSHI KK क्षत्राणी Ritu Tyagi Anshu writer Sethi Ji Neel Dr.Mahira khan VIPUL KUMAR @hardik Mahajan
read moreपूर्वार्थ
हममें से लगभग प्रत्येक की स्थिति यही है हम चोट सहकर भी अपने प्रिय को दुलारते रहते हैं और उसकी ओर से सदैव दुत्कार ही मिलती है । हम उस रिश्ते का अंत आरम्भ और भविष्य सब जानते हैं फिर भी आखिरी सांस तक कोशिश करते रहते हैं .... ये संघर्ष पीढ़ी दर पीढ़ी आगे भी चलता रहेगा । ये नियति का सबसे भयावह दुष्चक्र है जिसका तोड़ मनुष्य, ईश्वर में से किसी के पास नहीं है । हम दुत्कारे जाएंगे ....ठुकराए जाएंगे पर हमारी जिजीविषा मृतपर्याय होकर भी ऐसे लोगो के लिए शेष रहेगी । दुत्कारने वाले के हाथ कांपेंगे जरूर पर रुकेंगे नहीं ना उनकी घृणा, अफसोस प्रेम में कभी परिवर्तित हो पाएंगे ....। सदैव दुःख का स्रोत रहे लोग प्रेम का संगम नहीं हो सकते ये बात जानते हुए भी सृष्टि के अंत तक भी प्रयास किए जाते रहेंगे प्रेम को बचाने के .... ये ही त्रासदी है और प्रेम की खूबसूरती भी .......। आपके पास प्रेम के बाद जीने का विकल्प नहीं बचता शायद .... #विरह ©पूर्वार्थ #holikadahan
दूध नाथ वरुण
विरह की अग्नि में जले मेरो तन ये, पिया तेरो बिन नही लगे मेरो मन ये। तड़पे जिया पिया याद में तेरे, कैसे कहूं क्या है प्रेम अगन ये।। ©दूध नाथ वरुण #विरह
Sujata Chavan
विरह.... माझा तो प्रेम विरह पाहून जवळचा प्राजक्तही रडला होता.... दुःखावर फुंकर घालण्या त्याने फुलांचा सडा पाडला होता..... yedu...!! ©Sujata Chavan #विरह#
पूर्वार्थ
इश्क़ में आशिक़ अक्सर पतंगे (एक कीट होता है ये )हो जाया करते हैं जिनकी ज़िंदगियां दीपक की लौ की तरह उनके महबूब के चारों तरफ चक्कर काटा करती है । ये जानते हुए भी की उनकी मौत उस लौ से होना तय है वो नहीं त्याग पाते रोशनी का मोह ....और आखिर में मोम की तर्ज़ पर जलते हैं उनके सुनहरे पंख .... 💞......... #विरह ©पूर्वार्थ #outofsight
Dharma pandit( Unbreakable)
#विरह& अपनी ही हथेलियों से रोकी हैं चीख़ें मैंने अपनी ही बाजुओं पर सर रखा है अपने ही कांधे पर टिकाए हैं आंसू अपनी ही अंजुलियो में रश्क़ भरा है अपने ही माथे को चूमा है हवा बन अपने ही लबों पर अंगार रखे हैं अपने ही हाथों से सजोये है सपने अपने ही पते पर खत लिखा है।। ©Dharma pandit( Unbreakable) #rosepetal
~VanyA V@idehi ~
कदाचित विरह के पीर में... अब दिल ये रोयेगा उम्रभर ! और आहत शब्दों के व्यूह से , निकलना ही होगा निरंतर रिक्तियों से भर चुका है , जो प्रेम का सूखा समन्दर! गूंजता रहेगा मेरे कर्ण में , उन स्नेहसिक्त अधरों का स्वर ! ©V Vanya #विरह के स्वर
#विरह के स्वर
read more