Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivamveer3125
  • 96Stories
  • 73Followers
  • 895Love
    6.3KViews

Shivam Veer

इक अधूरी कलम

https://veershivam9999@gmail.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
f60cb0a9f0c3ac74c2dd64fade88b09e

Shivam Veer

आखिरकार....

सब याद आयेंगे 
जब यहां कोई नहीं होगा, जब दुनिया खाली लगेगी 
जब मंज़र तबाही का होगा, जब सब मुश्किल होगा 

जब बादल आग बन जाएंगे, जब आसमान काले पड़ जाएंगे
जब हम हवाओं में घुल जाएंगे, जब सबकुछ जाता दिखेगा

जब हम बूँदों के बहाव में तैर रहे होंगे 
जब सबकुछ धू-धू कर जल जाएगा, सब याद आयेंगे

आज, तो हम सुन सकते हैं
आज, हम कुछ कह सकते हैं, हम बातें कर सकते हैं
हम आपस में मुस्करा सकते हैं, लेकिन, कल ?

शायद आंखें धुंधली हो जाएं, शायद कान बेअसर लगने लगे
जब मैं कोई दुवा सुन न पाऊँ, जब तुम सामने रहो, मैं देख न पाऊँ

तब मैं तुम्हें मुस्कराते कैसे देखूँगा, कैसे सुनूँगा मैं तुम्हारी प्यारी आवाज

जब सबकुछ बिखर जाएगा, जब कुछ नहिं होगा, कुछ भी नहिं 
मैं उन आसमानों को आखिरी बार देखूँगा, या देखूँगा चारदीवारी में एक छत

ये वो आखिरी पल होगा, इस जिंदगी का 
जिसमें तुम रहे, तुम्हारी मुस्कराहट, तुम्हारी यादें 
यूँ ही खामोशी की तरह बढ़ते हुए, जब सब धुँधला हो जाएगा 

फिर भी तुम्हें देखूँगा, मुस्कराते हुए, 
जब हर जगह सन्नाटा होगा, जब मैं सुन्न होने लगूं
तुम्हें याद करूंगा, तुम्हारा चेहरा, 

इसी सन्नाटे में 
मैं तुम्हें सुनते हुए, तुम्हारा नाम लेते हुए
पहाड़ों में, नदियों के शोर में खो जाऊँगा
फिर भी जब तुम मुझे पुकारोगी, मैं हवाओं में आऊंगा
तुम्हें छु कर वापस चला जाऊँगा....... फिर भी 
आखिरकार, सब अच्छा होगा

©Shivam Veer
  आखिरकार 
#अंत #LastDay #lastbreath #End #love❤ #selflesslove
f60cb0a9f0c3ac74c2dd64fade88b09e

Shivam Veer

कुछ तमाशा खुद किया है
कुछ तमाशा हो रहा है

फिक्र की तलाश में था मैं
अब ये तलाश, तमाशा हो रहा है

ये किनारा होगा, वो सहारा होगा
ये तो अपना होगा, या वो हमारा होगा

इस तलाश में न जाने और 
कब तक गुजारा होगा

कई बार उम्मीद लगती है की
कोई आ रहा होगा

मगर सोचो, जब मैं गलत साबित हुआ
अपने मन को कैसे मारा होगा

खैर, जिंदगी रही तो मैं हूं हीं
तुम अगर कभी आओ, तब भी
ये इंतजार तुम्हारा होगा।

और अगर तुम फिर लौट कर आए
तो मुझे ये इश्क दोबारा होगा
दोबारा होगा।

©Shivam Veer
  #तमाशा #तुम्हारा #गुजारा
f60cb0a9f0c3ac74c2dd64fade88b09e

Shivam Veer

#sadstory #saath #safar #om_prakash_valmiki
f60cb0a9f0c3ac74c2dd64fade88b09e

Shivam Veer

हवा भी चली है, मगर मनचली है
इधर मौसम में बहुत खलबली है
धूप में तो जिंदगी कट पा रही थी
बिना धूप के पांव ज्यादा जली है

बहुत थी तमन्ना मुझको हवाओं की
मगर थी नहीं खबर अपने गांव की
जब उड़ने लगे सर से छांव मेरे
डगमगाए जब तैरते नांव मेरे

तो मालूम हुआ की कुछ तो गलत है
ये आंधी आ चुकी है, हवा की शकल में
जो दूरियां मैंने थे अपनों से बनाए
उनके हीं बीज आज हैं बैठे बगल में

इस आग में खुद को झोंका है खुद हीं
अब कोई चारा नहीं है, जलना पड़ेगा
बहुत भूल करके जो खोया हुआ था
अब होश आ चुका है, संभालना पड़ेगा


वक्त ने जितने शौकत उधार दिए थे
उनका किश्त मुश्किलों में भरना पड़ेगा
ये तपिश मुझे खूब समझा रहे हैं
इस नौबत की आंधी से डरना पड़ेगा

अब कोई दूसरा मौका नहीं है यहां पर
इसी वक्त की आंधी में गुजरना पड़ेगा
मेरी गलतियों से ये आंधी चली है
हवा की शकल में बहुत खलबली है

©Shivam Veer
  #जिंदगी
f60cb0a9f0c3ac74c2dd64fade88b09e

Shivam Veer

Everything is not easy to eraze for everyone. 
it is easy in words, not in life.

©Shivam Veer
  #Parchhai
f60cb0a9f0c3ac74c2dd64fade88b09e

Shivam Veer

लगाते हैं पर्दा, इश्क की निशानियों पर
कहीं कोई देख न ले, कितनी गहरी है ये

छुपाते हैं वो किताबें, जहां भी इश्क लिखा
कहीं कोई पढ़ न ले, जख्म मोहब्बत के

और तो और ये बातें जो लिखी, एकतरफा
फिर पढ़ने वाला भी मोहब्बत से डर जायेगा

पसंद भी आए अगर, कोई दिलकश आंखें
इश्क का सोचेगा मगर दिल मुकर जायेगा

ये कहानी है, जहां दिल बिना नसीब का है
यहां जिसे ढूंढेगा, वो सामने से गुजर जाएगा

©Shivam Veer
  #Time
f60cb0a9f0c3ac74c2dd64fade88b09e

Shivam Veer

मुक्कमल है मुझे शोहरत, दौलत और छत
मगर किसी एक की कमी से सब अधूरा लगता है

बना रहा हूं पत्थर दिल को, सब्र के तरीकों से
क्योंकि मोहब्बत का सफर इसी शख्स में पूरा लगता है

बहुत निशानियां है यहां अंदर आग लगने की 
जिन्हें आंखों के पानी से बुझाया है, मोहब्बत में

सिर्फ एक ही शख्स की आवाज़ सुनने की खातिर 
खुद से खुद को बहुत रुलाया है, मोहब्बत में

और कोई बात नहीं, ये कहानी ही एकतरफा है यार
बस उनसे मैंने दिल लगाया है, मोहब्बत में

हां, उनके लिए तो शायद मैं कुछ भी नहीं
मगर उन्हें सबसे ऊपर बिठाया है, मोहब्बत में

बहुत शिकायत, बहुत सी बातें, और मेरी सिद्दत से
सहना, सुनना और सब्र है आया, मोहब्बत में

कभी खुद से बातें करता हूं, खुद को कहता हूं अक्सर
फिर क्या ऐसे मोहब्बत कभी कर पाऊंगा मैं

ये मिल जाते तो मैं दिल को दिल ही रहने देता मगर
अब सब्र की सिद्दत से खुद को पत्थर बनाऊंगा मैं

©Shivam Veer
  #walkalone
f60cb0a9f0c3ac74c2dd64fade88b09e

Shivam Veer

इंतजार है मुझे उस आखिरी पन्ने का
सुना है 'आखिर में सब ठीक हो जाता है'

©Shivam Veer
  #Books
f60cb0a9f0c3ac74c2dd64fade88b09e

Shivam Veer

#SadStorytelling
f60cb0a9f0c3ac74c2dd64fade88b09e

Shivam Veer

है सबब, ये ख्यालों का मुझमें बसर
किधर जाए ये मन, कहीं ठहरे न अगर

हर एक घड़ी पर हैं, मेरी निगाहें अड़ी
न जाने कब कोई कह जाए बातें बड़ी

बहुत डर है मुझे, किसी के निगाहों से अब
न जाने कब टकराए, किन्ही राहों से अब

है उनको शिकायत मुझसे, जैसे मैं कुछ भी नहीं
खैर, उनका एक एक इल्जाम है मूझपे सही

मैंने कर दी थी जिल्लत, और सिर्फ अपने खातिर
मैं समझा ही नहीं, जो वो मुझे समझाती रही

अपने गुनाहों से डुबाया है, मैंने खुद की कस्ती को
खुद ही आग लगाया है मैने, खुद की बस्ती को

आज बैठा हूं यहां मैं, ये सबकुछ मिटाकर, 
सोचता हूं, किधर जाऊं अब खुद का चेहरा छुपाकर

अब कैसे बताऊं की कैसे डूबा है मेरा शहर
बहुत दाग लगाए हैं मैने, खुद से खुद के चेहरे पर

है सबब, इन ख्यालों का मेरे मन में बसर
मैं कैसे दिखाऊं ये शक्ल, वो दिख जाए अगर

किधर जाए ये मन, कहीं ठहरे न अगर
बहुत मुश्किल है यार, ये जिंदगी का सफर (२)

©Shivam Veer
  #walkingalone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile