Find the Latest Status about अच्छा थारा ब्याव में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अच्छा थारा ब्याव में.
Parasram Arora
White क्या मुनाफाझोरी के दम पर दौलतमद बन जाना कोई बुरी बात हैँ? और मेहनत न करके केवल भिक्षावृति करके पेट भर लेना कोई अच्छी बात हैँ? ©Parasram Arora क्या हैँ अच्छा क्या हैँ बुरा
क्या हैँ अच्छा क्या हैँ बुरा
read morechandeshwar sada
divyachandan (Chandan Kumar bihari
White सरपट भागती गाड़ियां लहलहाती झरियां पीछे छूटती अट्टालिकाएं, मुझे अच्छा लगता है। आसमान में विचरण करती काले बादल स्वागत में खरी पेरों की टोलियां उमस के बाद रिमझिम फुहारें में भींगना मुझे अच्छा लगता है। अपने स्वीटेस्ट को याद करना उसकी यादों में खोया रहना उसके साथ नित्य नए ख्वाबों को बुनना मुझे अच्छा लगता है। समीर के साथ नाचती तरु की टोलियां इठलाती नदियां मकर की अठखेलियां नौकायान करती साफरिक के अतिरिक्त तट पर जलक्रीरा करती हुई बच्चों की टोलियां मुझे अच्छा लगता है। ©divyachandan (Chandan Kumar bihari #Sad_Status मुझे अच्छा लगता है
#Sad_Status मुझे अच्छा लगता है
read moreParasram Arora
White बुरे लोगो के लिये भी अगर भलाई के काम किये जाय तो एक दिन वो बुरा आदमी भी अच्छाआदमी बन सकता है लेकिन मैंने आज तक न जाने कितने बुरे लोगो को अच्छा बंनाने का काम किया पर ज़माने ने मुझे कोई इनाम आज तक नही दिया ©Parasram Arora अच्छा बुरा
अच्छा बुरा
read moreVandana Rana
White अच्छा दिखने में, बनने में और होने में ज़मीन आसमाँ का अंतर होता है। ©Vandana Rana अच्छा दिखने में, बनने में और होने में ज़मीन आसमाँ का अंतर होता है।
अच्छा दिखने में, बनने में और होने में ज़मीन आसमाँ का अंतर होता है।
read moreAnita Agarwal
आसमान में सब तारे टिमटिमाते तो अच्छा होता अपनी रोशनी बिखेर फलक पर जगमगाते तो अच्छा होता क्यों है कुछ तारों की नसीब में गर्दिश में चले जाना चमकते चमकते सब अपना मुकाम पाते तो अच्छा होता कुछ क्रूर ग्रहों की छाया जो ना पङती उन पर जीवन में अपने सब सपने सच कर जाते तो अच्छा होता कहां नसीब हो पाती हैं हर शख्स को मनचाही मंजिलें मुकाम ही खुद रास्ते बनाते तो अच्छा होता कब तक अपनी पीड़ा को यूं ही शब्दों में बयां करेंगे *अनु* लफ्जों के तीर दिल के पार हो जाते तो अच्छा होता ©Anita Agarwal अच्छा होता
अच्छा होता
read more