Find the Latest Status about दामन थामा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दामन थामा.
बेजुबान शायर shivkumar
White रतन जी टाटा को श्रद्धा नत श्रद्धांजलि भारत रतन का भाग्य , आज अचानक रूठ गया। ऐसा लगा कि मानो आसमान से एक सितारा टूट गया। कर्ण जैसे महादानी का भी, रथ का पहिया टूट गया। आज भारत माता के दामन का फिर से एक किनारा छूट गया। एक कोहिनूर अंग्रेजों ने लूटा। दूजा आज राम ने लूट लिया। शोक विकल है भारत माता, धीरज का सोता फूट लिया। अरे विधाता ! तूने हमसे, रतन हमारा लूट लिया। शोक- मग्न है देश हमारा, आँखों का तारा टूट लिया। ©बेजुबान शायर shivkumar #Ratan_Tata #RIP #ratantata #कविता #कविता95 Sana naaz Aman Singh angel rai Sethi Ji puja udeshi हॉलीवुड की फिल्म हिंदी फिल्म बॉलीवुड फ
#Ratan_Tata #RIP #ratantata #कविता #कविता95 Sana naaz Aman Singh angel rai Sethi Ji puja udeshi हॉलीवुड की फिल्म हिंदी फिल्म बॉलीवुड फ
read morePoet Maddy
जब से उसने थामा है हांथ किसी और का, तब से उसके बिना वक्त यूं काट लेता हूं मैं........... उसे महसूस कर लेता हूं अपने आसपास, फ़िर उससे ग़म और खुशी बांट लेता हूं मैं............ ©Poet Maddy जब से उसने थामा है हांथ किसी और का, तब से उसके बिना वक्त यूं काट लेता हूं मैं........... #Hold#Hand#SpendTime#Feel#Around#Share#Sorrow#Happi
Anuradha T Gautam 6280
#काव्यार्पण
White 1222 1222 122 है आलीशान घर आँगन नहीं है , दुपट्टा है मगर दामन नहीं है । पहुँचना चाहती हूं उस खुदा तक ,पहुँचने का कोई साधन नहीं है। हमें बाहों में लेने से क्या होगा, जिसम तो है हमारा मन नहीं है। महज सिंदूर ही तो भर रखा है, सुहागन कर दे जो साजन नहीं है। हमें यूं देख कर तन्हा वो जालिम, सुकूं से है कोई शिकवन नहीं है। सिले हैं होंठ मैंने जब से अपने, किसी से अब कोई अनबन नहीं है। बड़े चैन- ओ- सुकूं से रहती हूं अब,है दिल लेकिन मेरी धड़कन नहीं है। उसे शर्माना अब आता कहां है ,तवायफ है कोई दुल्हन नहीं है। मेरी तकदीर में ही वो लिखा है , जिसे पाने का कोई मन नहीं है। रकीबों की कहानी तुम कहो बस,वो बहना है मेरी सौतन नहीं है। हमारे पास हैं जज्बात केवल, हमारे पास काला धन नहीं है। वो कैसा है बता पाना है मुश्किल ,जुबां तो है मगर वरनन नहीं है। हमारे प्यार के हम ही हैं दुश्मन, अऔर दूजी कोई अर्चन नहीं है । दुआओं की तलब होती है अक्सर, दुआओं से भरा दामन नहीं है। प्रज्ञा शुक्ला, सीतापुर ©#काव्यार्पण दुपट्टा है मगर दामन नहीं है : प्रज्ञा शुक्ला #गजल #kavyarpan #काव्यार्पण #Sad_Status poetry for kids Extraterrestrial life urdu poetry h
दुपट्टा है मगर दामन नहीं है : प्रज्ञा शुक्ला #गजल #Kavyarpan #काव्यार्पण #Sad_Status poetry for kids Extraterrestrial life urdu poetry h
read moreधाकड़ है हरियाणा
बेजुबान शायर shivkumar
यहां हर कोई बैठा है मेरे दिल को दुखाने के लिए...!! फिर भी हम कोशिश करते हैं यु मुस्कुराने के लिए...!! हर कदम को यु संभल कर रखते हैं यहां हर कोई बैठा है मुझे यु आजमाने के लिए...!! हम किसी पर कितना ही यकिन क्यो न कर लें मगर वो वक्त ढूंढते हैं , हमारी उन गलतियां बताने के लिए...!! हम तो वक्त रहते संभल रहे हैं लेकिन यहां हर कोई बैठा हैं मेरे दामन में दाग़ लगाने के लिए...!! ©बेजुबान शायर shivkumar कविता कोश कविताएं हिंदी कविता #बेजुबानशायर #बेजुबानशायर143 #कविता95 #हिन्दीकविता #bejubaanshayar143 Sethi Ji Kshitija Bhanu Priya puja u
कविता कोश कविताएं हिंदी कविता #बेजुबानशायर #बेजुबानशायर143 #कविता95 #हिन्दीकविता #bejubaanshayar143 Sethi Ji Kshitija Bhanu Priya puja u
read moreMAHENDRA SINGH PRAKHAR
ग़ज़ल :- यूँ न माँ बाप का दिल दुखा दीजिए । बृद्ध हैं तो उन्हें आसरा दीजिए ।। थाम हाथों को जिनके हुए हो बड़े शीश चरणों में उनके झुका दीजिए जख़्म जितने सहे हैं तुम्हारे लिए फूल दामन में उतने ख़िला दीजिए बाप का फर्ज जो भूल पाये नही मान सम्मान उनका बढ़ा दीजिए हैं बहन बेटियाँ सबकी साझीं यहाँ बात बेटों को इतनी बता दीजिए घर में आई बहू है हमारे नई आप नज़रे न उसको लगा दीजिए इस जहाँ में पिता परमेश्वर ही यहाँ । जाके चरणों में सब कुछ लुटा दीजिए मोल जिनका यहाँ पर चुका ना सको उनकी सेवा में जीवन बिता दीजिए साथ लाये थे क्या जो हुआ दुख तुम्हें बात इतनी तो जग को बता दीजिए हैं दुवाएँ प्रखर साथ माँ बाप की आप राहों में रोड़े लगा दीजिए महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल :- यूँ न माँ बाप का दिल दुखा दीजिए । बृद्ध हैं तो उन्हें आसरा दीजिए ।। थाम हाथों को जिनके हुए हो बड़े शीश चरणों में उनके झुका दीजिए जख़्
ग़ज़ल :- यूँ न माँ बाप का दिल दुखा दीजिए । बृद्ध हैं तो उन्हें आसरा दीजिए ।। थाम हाथों को जिनके हुए हो बड़े शीश चरणों में उनके झुका दीजिए जख़्
read moreDevesh Dixit
जिन्दगी जिन्दगी तू एक पहेली है जिसको लिया तूने आगोश में उसी के साथ तू खेली है जिन्दगी तू एक पहेली है किसी को कांटे तो किसी को गुलाब दिए हैं तूने अपने दामन में कई राज़ दफन किए हैं तुझे बनाना चाहता हर कोई सहेली है जिंदगी तू एक पहेली है अदभुत तेरे नज़ारे हैं उन नज़ारों में तेरे बहाने हैं ऐसे खेल तू खेली है जिंदगी तू एक पहेली है किसी को तेरी चाह है तो किसी से तू कहीं रूठी है जीवन में रात उसके घनेरी है जिन्दगी तू एक पहेली है तेरी भी एक सीमा है तू भी समय से बंधी है क्या कहूं ये क्या पहेली है जिन्दगी तू एक पहेली है .............................................. देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #जिन्दगी #nojotohindi #nojotohindipoetry जिन्दगी जिन्दगी तू एक पहेली है जिसको लिया तूने आगोश में उसी के साथ तू खेली है जिन्दगी तू एक पहेल
#जिन्दगी #nojotohindi #nojotohindipoetry जिन्दगी जिन्दगी तू एक पहेली है जिसको लिया तूने आगोश में उसी के साथ तू खेली है जिन्दगी तू एक पहेल
read moreMAHENDRA SINGH PRAKHAR
उल्लाला छन्द :- छोटी-छोटी बात पर , करते क्यों तकरार हो । तुम ही जब रघुनाथ हो , तुम ही जब संसार हो ।। मुझसे ऐसी भूल क्या , हुई बताओ नाथ अब । जो रहकर भी साथ में , छोड़े मेरा हाथ अब ।। जीवन के हर मोड़ पर , चलना हमको साथ है । याद रहे इतना पिया , थामा तेरा हाथ है ।। अब तो तेरे संग ही , इन साँसो की डोर है । ले जाओ अब तुम जिधर , चलना अब उस ओर है ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR उल्लाला छन्द :- छोटी-छोटी बात पर , करते क्यों तकरार हो । तुम ही जब रघुनाथ हो , तुम ही जब संसार हो ।। मुझसे ऐसी भूल क्या , हुई बताओ नाथ अब ।
उल्लाला छन्द :- छोटी-छोटी बात पर , करते क्यों तकरार हो । तुम ही जब रघुनाथ हो , तुम ही जब संसार हो ।। मुझसे ऐसी भूल क्या , हुई बताओ नाथ अब ।
read moredimple
White सारी दुनिया छोड़कर, थामा तेरा हाथ, मेरे हाथों में बस तेरा दामन बाकी है l ©Dimple Kumar #love_shayari #दामन #डायरी_के_पन्ने #हाथों #दुनिया #छोड़कर #अधूरी_तमन्ना #D_arpan लव शायरी 'दर्द भरी शायरी' खतरनाक लव स्टोरी शायरी खूबसूर
#love_shayari #दामन #डायरी_के_पन्ने #हाथों #दुनिया #छोड़कर #अधूरी_तमन्ना #D_arpan लव शायरी 'दर्द भरी शायरी' खतरनाक लव स्टोरी शायरी खूबसूर
read more