Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फ्रांसीसी क्रांति थी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फ्रांसीसी क्रांति थी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फ्रांसीसी क्रांति थी.

Stories related to फ्रांसीसी क्रांति थी

नवनीत ठाकुर

#जुबां खामोश थी

read more
ज़ुबां कहे भी तो किसे सुनाए ग़म,
जिस दिल ने जिया है, वही समझे कम।

बेनिशान थी आरज़ू, मगर गहरी छाप छोड़ गई,
ज़ुबां खामोश रही, मगर दास्तां बोल गई।

दिल के अंदर एक कहानी दबी थी,
जो न कह सका, वो नरगिस ने सुनाई थी।

गहरी छाप थी मोहब्बत की, वक़्त ने छोड़ दी,
ज़ुबां की खामोशी में सच्चाई खोल दी।

दर्द को छिपाकर, दिल ने उसे सहा,
जिसे कह न सका, वही आह में बहा।

मौन की गहराई में, दिल की आवाज़ पाई,
जो अल्फ़ाज़ न थे, वो खामोशी ने जताई।

©नवनीत ठाकुर #जुबां खामोश थी

Ravendra

नवाबगंज थाने में क्रांति कमेटी की हुई बैठक

read more

वैभव जैन

वो मेरी नानी थी

read more
White 🧓वो मेरी नानी थी🧓

मेरे बचपन मेरी गर्मियों की वो राजधानी थी
भूलती नहीं कांच की चूड़ी वो मीठी लोरी थी
हर पाठ सिखाई वो ही तो घर की महारानी थी
वो मेरी नानी थी ।।1।।

परायों को अपनाती वो खुशियां अपनी देती थी
वो झूठा गुस्सा करके धीरे से मिठाई खिलाती थी
चेहरे पर झुर्री नहीं हां कान में थोड़ी परेशानी थी
वो मेरी नानी थी ।।2।।

बचपन गया आई जवानी बदली नहीं राजधानी थी
साझा नहीं किया दर्द सादगी जानी पहचानी थी
चली गई आज छोड़ के अब हर चीज बेगानी थी
 वो मेरी नानी थी ।।3।।

"गुरु प्रशस्त"कहे साथ नहीं नानी उनकी यादें संजोना 
"वैभव"किस्मत वालों हो मां जैसे नानी का प्यार मिलना

©वैभव जैन #वो मेरी नानी थी

Parasram Arora

क्रांति

read more
White दुनिया मे क्रांति लाने से पहले 
ये जानना  बेहद जरुरी है 
कि इस दुनिया मे गरीबी और अमीरी की ओसत संख्या कितनी है 

ज़ब दुनिया के आंकड़े खंगाले गए 

तब ये तथ्य सामने आया कि दुनिया मे हर  एक हज़ार संख्या मे  सिर्फएक आदमी अमीर था और नौ सो नीनानवे   आदमी  गरीब थे

©Parasram Arora क्रांति

Ekta Singh

एक लड़की थी

read more

ranjit Kumar rathour

थी एक बक बक

read more
थी बातूनी सी 
उसकी बक बक से 
सब रहते थे परेशान 
लेकिन वो बेहतरीन थी 
जरूरत थी उसके मनोबल 
क़ो बढ़ाने कि 
उम्मीद खूब आगे जाना बाबू मेरा आशीर्वाद तुम्हे 
ताउम्र होगा हाँ होगा

©ranjit Kumar rathour थी एक बक बक

Pagal shayer

मोहब्बत की बाते होती थी।।

read more
खूबसूरत सी बो राते होती थी!!
जब आपसे मोहब्बत की बाते होती थी!!

©Pagal shayer मोहब्बत की बाते होती थी।।

DR. LAVKESH GANDHI

# दीप # # क्रांति का दीप है #

read more
दीप प्रज्वलन 

 यह दीप प्रज्वलन  है क्रांति का प्रतीक 
 संगठन से सत्ता तक जाने का प्रतीक

















 न बुझा है दीप ना बुझेगा दीप मंजिल पाने तक 
 चाहे कोई लाख कर ले सितम ना रुकेगा यह सफर

©DR. LAVKESH GANDHI # दीप #
# क्रांति का दीप है #

ranjit Kumar rathour

एक थी दोस्त (दीपा )

read more

बदनाम

जिस्म की ज़रूरत थी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile