Find the Latest Status about मंगता है तो आजा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मंगता है तो आजा.
seema patidar
Unsplash प्रेम होने में नहीं प्रेम को समझने में वक्त लगता है मैं और तुम से हम होने में वक्त लगता है ©seema patidar वक्त तो लगता है ......
वक्त तो लगता है ......
read moreRAMLALIT NIRALA
टुट गया हुँ मोतीयो कि तरह अभी बिखरना बाकि है सम्लें से पहले गीरना बाकी है अपनो ने ठोकर मारी अब किस्मत कि बारी है अभी तो गीरा हूँ होस मे तो आने दो दुनिया का सबसे किमती हिरा हुँ अभी उडना बाकी है ©RAMLALIT NIRALA नाम करना है तो काम करो वरना दुनिया तो युही बदनाम करती है
नाम करना है तो काम करो वरना दुनिया तो युही बदनाम करती है
read morekuldeepbabra
मेरा दिल भी है पुकारे तू आजा मेरे गम के सहारे# wmotivational thoughts images wmotivational thoughts for students
read morethe_poetic_soul.09
कुछ तो है खास कभी न मिला, न बातें हुईं, फिर भी कुछ तो है, जो तुम्हारी ओर खींच लाता है, शब्दों से पहले, आँखों में कुछ छिपा हुआ सा है। मैंने खुद से ज्यादा तुमसे बात की, दिल के किसी कोने में, तुम्हारा नाम पहले से लिखा हुआ था शायद, वो हंसी, वो खामोशी, क्या है जो इतना अपना सा लगता है? तुम हो, और कुछ है, जो मुझे तुम्हारे करीब लाता है, शायद ये कोई अधूरी कहानी है, जो लिखी नहीं गई, पर एहसासों में महसूस हो रही है। कुछ तो है खास, जो अनजाने में ही पहचान बन गया है, शब्दों से परे, बस तुम हो और वो कनेक्शन, जो अब हमेशा साथ रहेगा। ©the_poetic_soul.09 कुछ तो है खास
कुछ तो है खास
read moreShashi Bhushan Mishra
कोई तो है जो सुन लेता है, सीप से मोती चुन लेता है, बेशक वो इन्कार न करता, मन ही मन में गुन लेता है, अपनी ही शर्तों पर चलकर, ख़ुद कपास को धुन लेता है, जीत गया जीवन की बाजी, खेत में भुट्टा भुन लेता है, भाग्य भरोसे नहीं बैठकर, फटी चादरें बुन लेता है, कठिनाई में बनकर रहबर, देकर दुआ सगुन लेता है, -शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #कोई तो है जो#
#कोई तो है जो#
read moremehar
White किसी का दिल दुखाकर ,सजदे पूरे नहीं होते। किसी को तोड़कर ,खुद भी मुक्कमल नहीं होते। किसी की आंसू, खुद की खुशी का शबाब नहीं होते। माफिया मिल जाती ही गुनाहों की दिल दुखाने के ज़ख्म जिंदगी भर पूरे नहीं होते। ©mehar #दिल तो दुखा है
#दिल तो दुखा है
read more