Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जीवन संघर्षमय है पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जीवन संघर्षमय है पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जीवन संघर्षमय है पर कविता.

    LatestPopularVideo

ADITYA PAWAR

संघर्षमय जीवन

read more
जीवनात संघर्ष काय असतो. हे शेतकऱ्याच्या मुलांना सांगाण्याची गरज पडत नाही
कारण तो त्यांच्या रक्तातच असतो ....👳👳



#संघर्ष..... संघर्षमय जीवन

Mahesh Kumar

जीवन को संघर्षमय बनाना ही होगा ।

read more
जिन्दगी को संघर्षमय ,बनाना ही होगा ।
जीवन में अनुशासन को ,अपनाना ही होगा ।
पाना चाहते हो यदि जीवन की, हर इक मंजिल को।
तो हर हालात में संघर्ष करके, तुमको दिखाना ही होगा ।
 जीवन को संघर्षमय बनाना ही होगा ।

वो SabnamKhatoon

जीवन पर कविता #कामुकता

read more

Arora PR

जीवन है कविता

read more

Roshan mishra

जीवन क्या है....... कविता जीवन पर ही आधारित है....... जिसका शीर्षक है जीवन की धारा....... #krishna_flute #krishna_flute

read more

Srashti Gauri Agrawal

स्वरचित कविता जीवन अमूल्य है #Poetry

read more

artistkashyap

#thought #जीवन #जीवन लगी आनी जानी है कविता कोश हिंदी कविता कविताएं प्रेरणादायी कविता हिंदी

read more

Rajveer Salvi

#alone मेरी पहली कविता मेरे जीवन पर...

read more
Alone  दासता–ए–बेरोजगार

चार बायीं छ: फ़ीट के बन्द कमरे में, बैठ स्कूल लेक्चरार की तैयारी में,
जुटा है एक किशोर|

कुछ बनने की ख्वाहिश लेकर चन्द सालों पहले अपना घर छोड़,
कई मिलों दूर चला आया है,
एक किशोर|

बीते साल रीट में कुछ पॉइंट से रह गया था वो,
 इस अवसाद के साथ एक अनसुलझी,
 ख़ामोश ज़िन्दगी से बहुत कुछ ना कहते हुए भी,
 बहुत कुछ कह रहा है,
एक किशोर|

रोज़ इस फ़िराक से की कही पीछे ना छूट जाऊ मंझिल की राहों से,
इस कम्पा देने वाली सर्दी में भी जल्दी उठ जाता है,
एक किशोर|

रुपयों की अहमियत और मेहनत की
 कमाई से जोड़ें पैसों की क़द्र समझ,
 कई किलोमीटर दूर कोचिंग तक पैदल अपने हौसले भरे पैरों से बढ़ा जा रहा है ,
एक किशोर|

सर्दी आ रही है, मम्मी ने अपने हाथों की गर्म नरमाहट, प्यार और आशीर्वाद से भेजें स्वेटर को पहनकर,
 इस ढलती शाम में भागते वाहनों को चीरते हुए,
अपने कमरे की ओर बढ़ रहा है,
 एक किशोर|

पापा कह रहे थे, बेटा इस बार फसल अच्छी हो जाए तो,
 कुछ पैसे ज्यादा भेजूँगा,
तू एक अच्छा नया स्वेटर ले लेना और पाव भर दूध भी लाकर पी  लेना, 
बीते महीने तू आया था तो बड़ा कमज़ोर दिख रहा था,
पापा के दुलार को बढ़ाने में दिन रात जुटा हुआ है,
एक किशोर |

पर यह क्या था , इस बार तो बारिश बहुत हुई पक्क चुकी फसलें पानी से भर गई चारों ओर खेत में पानी ही पानी था ,
पापा के इस दुःख पर अपनी ज़िंदगी से कई शिकायतों के सवालों,
 के सैलाब से जूझ रहा है,
एक किशोर |

छुटकी बोल रही थी, फ़ोन पे भैया महीनों हो गये आपको देखे,
दीवाली भी  आ रही है,
आओगे ना आप  इस बार ,
ना जाने बदलतीं सरकारें और सत्ता पाकर बेसुध हुए दो-दो शहनशाहो का,
 कब परीक्षा फ़रमान जारी हो जाये इस डर से इस बार दीवाली पर जाने से कुछ नरवश सा हो गया है,
 एक किशोर |

बदलती सरकारों और बदलतें फैसलों महँगाई के चंगुल तथा शिक्षामंत्री जी की,
 चिड़िया उड़ कोवा उड़ खेल में बुरी तरह फंस चुका है, 
आज का हर एक किशोर |

इस उम्मीद से की एक दिन नई सुबह आएगी उसकी जिंदगी में यही सोच रूखी सुखी रोटी खा कर चंद बिस्तर लिपटकर सो रहा है,
एक किशोर |


            लेखक – कैलाश चंद्र सालवी #alone मेरी पहली कविता मेरे जीवन पर...

Anil Sapkal

#foryoupapa पिता जीवन का संगीत है, पिता हैं तो जित है ll # कविता कोश# प्यार पर कविता# हिंदी कविता# कविताएं# प्रेरणादायी कविता हिंदी

read more
थका हारा जब जब तू दफ्तर से घर आता है
मुश्किलोमे, संकटोमें जब जब तू घिर जाता हैं ।
ऐसे में क्या करे तब कुछ समझ नहीं आता है 
आंख से आसू बहता हैं और पापा याद आता है।।


जिम्मेदारियों का बोझ जब जब सरपें आता हैं
कोशिशोंके बावजूद भी तू संभाल नहीं पाता है।
अकेलेपनका अहसास जब जब तुझे सताता है
आंख से आसू बहता है और पापा याद आता है।।










अनिल

©Anil Sapkal #foryoupapa पिता जीवन का संगीत है, पिता हैं तो जित है ll # कविता कोश# प्यार पर कविता# हिंदी कविता# कविताएं# प्रेरणादायी कविता हिंदी

"kamal uniyal"

#जीवन (कविता) #poem

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile