Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जय जय Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जय जय from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जय जय.

Stories related to जय जय

    LatestPopularVideo

Ek Mushafir

राम राम कु नाम छा,
उत्तराखण्डं हमारु महान छा।
जय उत्तराखण्डं #जय_उत्तराखण्ड
#जय_देव_भुमि
#उत्तराखण्डं_पलायन
#जय_जय_राम

चारण गोविन्द

#जय_माँ_करणी/#नमन

"भव सागर में भटके मन की लाज रखो माँ करणी जी
गम गलियों में अटके मन की लाज रखो माँ करणी जी,

किस्मत की ज्वाला में जल कर हिम्मत हार रही है अब,
हार भयाकुल घट के मन की लाज रखो माँ करणी जी,

सब की   चाहत  कार, महल  है, मेरी  चाहत  तेरा  दर,
अर्जी सुन इस हट के मन की लाज रखो माँ करणी जी,

मैं खाली हूँ, आज सिफ़र हूँ, आप शरण सो आया  हूँ,
आप नदी इस मटके मन की लाज रखो माँ करणी जी,

बरसातें  पत्थर  की  है  अरु  कांच  धरा  सा  मेरा  मन,
इन पत्थरों से  चटके मन की लाज रखो माँ करणी जी,

एक किनारे सब की खुशियाँ, एक किनारे अपना मन,
बीच लहर  यूँ लटके मन की लाज रखो माँ करणी जी,

नाम भले  है  'गोविन्द'  मेरा  पर  जीवन  मीरा  सा  है,
विष रिश्तों का गटके मन की लाज रखो माँ करणी जी।"

#चारण_गोविन्द #जय_माँ_करणी ##जय_करनला
#जय_अम्बे #जय_भवानी 
#CharanGovindG #चारण_गोविन्द #govindkesher

Raj

Aman

anuragbauddh

ज्ञान के प्रतीक के प्रतीक सिर्फ कांशीराम है.

सारे महापुरुष प्रेरणा, प्रभाव सिर्फ कांशीराम है 

नायकों की सूचियां बहुत है, नायक सिर्फ कांशीराम है.

तुलना के दौर में अतुलनीय सिर्फ कांशीराम है.

घर बार त्याग संघर्ष की रहा मे,

न दाम न ही किसी नाम की तलाश मे.

साहब खुद चले साहब की तलाश मे.

दुख मे भी अभाव के अभाव सिर्फ कांशीराम है .

हर घड़ी नये- नये भाव सिर्फ कांशीराम है.

बहुजन के दुखों का एक ऐसा हल दे गये .

कर संगठित BSP का निर्माण
 कर गये.

©anuragbauddh #जय_कांशीराम
#जय_भीम

ganesh kumar

Rahul P Chokhare

एक मसीहा था वो,
एक किरदार भी,
मौत डरा नहीं पाई उसे,
और ना हार भी,
बार बार गिरा वो,
कभी सबके साथ तो कभी तन्हा भी लड़ा वो,
कभी अपनों ने भी साथ ना दिया,
कभी वक़्त ने भी हाथ ना दिया,
बिखरा वो कहीं दफा,
और फिर निखरा भी हर मर्तबा, हम क्यूं किसी की ना कामयाबी की ही बस बात करते है,
क्यूं उसकी कोशिश को हर दफा नज़र अंदाज़ करते है,
कभी सोचा है.....
हम बस किसी की एक गलती की वजह से उसको जज़ करना शुरू कर देते है और कभी कभी तो एक गलती की जरूरत भी नहीं पड़ती है, वो तो शक्ल से ही गलत या फलां (etc) लगता है। कभी सोचा है....
तुम भी कहीं ना कहीं,कभी ना कभी 
ऐसे ही जज़ होते होंगे,
फिर खुद को कमरे में बंद करके 
तन्हाई में रोते होंगे।
जब खुद दूसरो के लिए कांटे बोओगे
तो फूल कहा से पाओगे,
अगर ऐसे ही सबको अपनी छोटी सोच से जज़ करते रहोगे तो
अकेले रोते रह जाओगे।
कभी दूसरो के लिए कुछ अच्छा सोच के देखो,
बिना स्वार्थ के किसी के लिए कुछ अच्छा करके देखो।
तन्हा भी ना रहोगे और हीरो भी बन जाओगे,
जब दूसरो के लिए थोड़ा जीना सीख जाओगे.....
Dadicate to my role model and the legend-BABA SAHAB Dr. Bhimrao Ramji Ambedkar (और हर उस इंसान के लिए जिसके अंदर थोड़ी भी अच्छाई बाकी है.... कोशिश करना अपने अंदर की अच्छाई को ना सिर्फ ज़िंदा रख सको बल्कि दूसरो को भी अच्छाई के लिए जागरूक करते रहो....कोशिश करना किसी के साथ कभी गलत मत करना और ना गलत होने देना)

©Rahul P Chokhare #जय_भीम  #जय_भीम_जय_संविधान 

#Ambedkar_Jayanti

Khüśhßôô Jâiñ

Ankit Shiva

GAJANAN SATWADHAR

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile