Nojoto: Largest Storytelling Platform

New देववाणी संस्कृतम् Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about देववाणी संस्कृतम् from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देववाणी संस्कृतम्.

Stories related to देववाणी संस्कृतम्

    LatestPopularVideo

LAV SHUKLA

उद्योगिनं पुरुषसिंहमुपैति लक्ष्मीः,
दैवेन देयमिति कापुरुषा वदन्ति।

लक्ष्मी परिश्रमी पुरुष रूपी सिंह का वरण करती है। 'भाग्य में जो है वो मिलेगा' ये कायरों का वचन है।।
दैव दैव आलसी पुकारा।  #sanskrit #संस्कृतम्

Vimal Pandey Jyotishi ji

मन्त्रे तीर्थे द्विजे देवे,
             दैवज्ञे  भेषजे  गुरौ l
यादृशी भावना यस्य,
             सिद्धिर्भवति तादृशी ।।


मंत्र, पवित्र नदी का जल, ब्राह्मण, भगवान्, ज्योतिषी, औषध और गुरु इनके उपर जिसकी जैसी श्रद्धा होगी वैसा उसको फल मिलेगा

©Vimal Pandey Jyotishi ji #Sanskrit #संस्कृतम्

poonam

संस्कृतम् saying

read more
जो लोग आशा के दास होते हैं वे सब लोगों के दास होते है ।किन्तु आशा जिनकी दासी होती है,लोग उनके दास बनकर आचरण करते है । संस्कृतम् saying

Vikash Arya

LAV SHUKLA

यः इच्छत्यात्मनः श्रेयः प्रभूतानि सुखानि च।
न कुर्यादहितं कर्म स परेभ्यः कदापि च।।

 जो व्यक्ति अपना कल्याण एवं अनन्त सुख चाहता है, उसे कभी भी दूसरे का अहित कर्म नहीं करना चाहिए।।  #firstquote
#sanskrit #संस्कृतम्

LAV SHUKLA

तावद् भयेषु भेतव्यं यावद्भयमनागतम्,
आगतं तु भयं दृष्टवा प्रहर्तव्यमशङ्कया॥

आपत्तियों और संकटों से तभी तक डरना चाहिए, जब तक वे दूर हैं। संकट यदि समीप आ जाए, तो उस पर शंकारहित होकर प्रहार करना चाहिए तथा उसे दूर करने का उपाय करना चाहिए। #sanskrit #संस्कृतम्  #motivationalquote #motivation

Vimal Pandey Jyotishi ji

संस्कृतं वदतु        
न तु 
    संस्कृतविषये

(संस्कृत बोलिये न की संस्कृत विषय पर)

©Vimal Pandey Jyotishi ji #Devguruji #Sanskrit 
#संस्कृतम्
#BookLife

ओली अमितः

संस्कृतरसास्वादः विश्व हिताय संस्कृतम् #Quotes

read more

Ek villain

# देववाणी की जय #worldhindiday #Motivational

read more
झांसी कमिश्नर कोर्ट ने राजस्व और आर्म्स एक्ट के 2 प्रकरणों के निर्णय संस्कृत में सुना कर गर्व अनुभूति ही कराई है आजादी के बाद से उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी राजस्व न्यायालय ने देववाणी में फैसला दिया है अब तक लघु प्रकृति के वादों के निर्णय उर्दू अंग्रेजी और हिंदी में ही सुनाए जाते थे जहां सीने मंडल आयुक्त डॉ अजय शंकर पांडे ने यह माता थोड़ा और संस्कृत में निर्णय ही नहीं सुनाया बल्कि हिंदी में अर्थ बताएं इससे अधिक वक्ताओं को थोड़ी हैरानी भले ही हुई लेकिन सभी ने इनका सारा नाही किया अदालत ने फैसले का हिंदी रूपांतरण भी फाइल में रखवा दिया है ताकि संस्कृत में लिखा ना समझ आए तो उसके उपयोग कर ले संस्कृत में निर्णय सुनने के पीछे देव भाषा के प्रति अनुराग पैदा करना ही है पूर्व में ऐसे प्रयोग इलाहाबाद हाईकोर्ट के कई न्यायमूर्ति ने भी किए हैं बहू दाल लोग संस्कृत में को कठिन और धार्मिक कर्मकांड की भाषा मान लेते हैं उच्च शिक्षा और शोध में विद्यार्थियों की अरुचि के पीछे भी इसी तरह के तर्क गिनते जाते हैं यद्यपि संस्कृत विश्व के इकलौती ऐसी भाषा है जिसमें तकनीकी कंप्यूटर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है यह सी बोली जाती है वैसी लिखी जाती है यह समान उच्चारण वाले शब्द के अर्थ नहीं बल्कि समान ही होते हैं कई अफसर मोल नहीं होता प्रदेश में संस्कृत की प्रस्तोता स्थापित करने के लिए गैर शासकीय विद्यालयों में संस्कृत शिक्षकों की बड़े पैमाने पर नियुक्ति की गई है यह शिक्षक बच्चों को प्राथमिक स्तर से देववाणी की खूबियों से अभी संचित करेंगे यह नहीं जो धार्मिक पीठ अपने ही संस्कृत पीठ की स्थापना कराती है उसे भी सरकारी मदद मिलती है राज्य सूचना विभाग अब संस्कृत में भी प्रेस नोट जारी करता है पहले सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी उर्दू में ही प्रेस नोट जारी किए जाते थे संस्कृत जैसी वैज्ञानिक भाषा लोक व्यवहार में पुणे प्रसन्नता आशकी जब उसके जरिए रोजगार सरकार और समृद्धि के मार्ग पर करेगी

©Ek villain # देववाणी की जय

#worldhindiday

अमित चौबे AnMoL

..... #संस्कृतम्  #गौमाता #गौहत्या_बंद_करो_सरकार #हिन्दूराष्ट्र
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile