Nojoto: Largest Storytelling Platform

New युगो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about युगो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, युगो.

    LatestPopularVideo

RadhakrishnPriya Deepika

सिर्फ कुछ लम्हों की ही मोहब्बत नही,
ये तो युगों-युगों का प्रेम है ओ राधे।
फिर कैसे करूँ मैं कोई शिकायत तुझसे
मेरी हर एक सांस में सिर्फ तेरी चाहत है ओ राधे।

©®राधाकृष्णप्रिय Deepika #प्रेम 
#राधा 
#कृष्णा
#युगों_युगों
#से
#युगों_युगों
#तक

Ranjit Kumar

#काम से मिली #पहचान युगो युगो तक टिकेगी। #विचार

read more

Saurav Sachan

युगों युगों तक #youandme

read more
तुम्हारा असर युगों युगों तक रहेगा 
हमारे दिल के महाद्वीप में
❣️
प्यार के निशान मिलते रहेंगे
 अगली पीढ़ियों को !

©SAURAV SACHAN युगों युगों तक

#youandme

Parasram Arora

युगो की प्यास #कविता

read more
इतने युगो की प्यास
ह्रदय से अधर तक
अधर से  धरा तक. और धरा से गगन तक
फिर एक दिन ब्रह्माण्ड के कोने कोने तक
फैलती चली गई  और अब तों विस्फोट होने की
तैयारी भी हो चुकी. ताकि
तृप्ति का  महासागर ठाठे मार सके फिर से
और पहुंच सके  अतृप्त अधरों से होता हुआ
ह्रदय तक
 अब  बदलने लगी है फ़िज़ाऔर सावन के मेघ भी तों 
 बोझिल होने लगे है. अब तों  बरसना उनकी विवशता
बन गई है

©Parasram Arora युगो की प्यास

कुंवर

Gyanendra Mishra

युगों युगों के हम प्यासे

read more
युगों  युगों  के  हम  प्यासे कैसे  अपनी  प्यास बुझाएं।

सरिता तिलमिल उलझ गई है
धाराओं  ने  ऐसे  प्रश्न  उछाले ।
हम संकोचों में ठहरे है  कबसे,
बाधाओं का हल कौन निकाले।

फिर  वीराने  बैठे  हैं देखो  गंगाजल  की  आश लगाए।

शांति  द्वार  पर खड़ा हुआ  है
हाहाकारों का  उठता प्रवलन।
सीतलता परोश रही है पावक
ज्वलन उड़ेल रहा  है ये चंदन।

भाव  विलोमित  होकर  ही  रस्ता  कोई कास दिखाए।

दृष्टियों  में  हमने  रक्खे  जबसे
कुछ कोमल कुछ सपन सुहाने।
हर रोज  खड़े  हो  जाते  अपने
प्रिय ही बैरी बनकर सीना ताने।

पांडव  बनकर भेजे  जाते दुर्योधन  का वनवास उठाए।

हम  प्रवर्तक   है  अमरत्व  के
फिर भी हमें  मात का भय है।
फिर से अपने  मन  भावो का
सिया हरण होगा मानों तय है ।

फिर युग कि चौखट पर रावण बैठेगा अट्टहास लगाए।

युगों  युगों  के  हम प्यासे  कैसे  अपनी  प्यास बुझाएं।

ज्ञानेन्द्र मिश्र युगों युगों के हम प्यासे

HarshivaPrakash

#WorldEnvironmentDay #जीवन बना रहे युगों-युगों तक #poem

read more
हरा 🌳भरा रहे ये जहां, शुद्ध प्राणवायु मिलती रहे। 
ना हो दूषित🌦 नभ,🏞जल,🌬वायु, 
लम्बी हो हर प्राणी की आयु। 
पर्यावरण बचाने की हो कवायद ,
हर सोच में हो पर्यावरण मित्र बनने की आदत। 
सदा हरियाली रहे 🌍धरा पर,
जीवन बना रहे युगों - युगों तक !!

                          "World Enivronment Day" #WorldEnvironmentDay 
#जीवन बना रहे युगों-युगों तक

Anu Aggarwal

एक एक ऐसा खेल नफरत का जो युगो युगो तक याद किया जाएगाgh #विचार

read more

Parasram Arora

न जाने.. कितने युगो से..... #कविता

read more
न जाने कितने युगो से बही जा रही गंगा
और तट है कि खडे है मूक दर्शक बन कर
और वे  उबते भी  नही इसका  शाश्वत बहाव देख कर

हकीकत तो  आ ही जायेगी  सबके सामने एक न एक दिन
तू चाहे  कितने  ही   ऊंचे दर्ज़े का अभिनय कर

 इम्तिहान तेरी जिंदगी के न जाने कितने हो चुके
अब तू इम्तिहानो के  नतीज़ो का सब्र से इंतज़ार कर

सुबह होते  ही घर से निकलते है रात पडे लौटते है
नही  जानते   ये धूप कब आती कब जाती  अपने घर

©Parasram Arora न जाने.. कितने युगो से.....

स्मृति.... Monika

#RaysOfHope #युगों युगों से यही बात कहती आ रही गीता

read more
ज्ञान के उजास से 
अज्ञानता का तम मिटा 
राग -द्वेष छोड़कर 
बन भी जा तू रंजीता 
कर्म तेरे हाथ ग़र 
हार कर भी ही तू जीता 
युगों -युगों से यही बात 
कहती आ रही गीता ||@स्मृति...... मोनिका ✍️ #RaysOfHope #युगों युगों से यही बात कहती आ रही गीता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile