Find the Latest Status about दर्पण पोर्टल नीति आयोग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दर्पण पोर्टल नीति आयोग.
Babli Gurjar
दर्पण का दर्द पिघलते हुए देखा है मैंने कहने लगा गुमनाम से हो गए असली चेहरे आजकल लोग मुझे झूठा कहने की फिराक में रहते हैं खुद के कारनामों के इल्ज़ाम भी दूसरे के माथे मढ़ते है भूल जाते हैं दुनिया को भरम में रख सकते हैं बेशक असल कर्मो के फैसले से तो हरगिज़ नहीं पाएंगे वे बच बबली गुर्जर ©Babli Gurjar दर्पण
दर्पण
read moreBabli Gurjar
नयी पौध में अदब की अदायगी का शौक चुलबुली सी ख़्वाहिशें दिखाएं परवरिश की सोच दर्पण में दमकती है उसकी साफ सुथरी छवि रोज़ मां के कंधों का अधिकतर उठाए रखती है बोझ बबली गुर्जर ©Babli Gurjar दर्पण
दर्पण
read moredimple
तुम्हारी मोहब्बत का जुनून, हम पर कुछ इस कदर छाता है l देखता हूं जब कभी मैं दर्पण, चेहरा तेरा नज़र आता है l पिछले कुछ दिनों से, सब कुछ बेतरतीब सा लगता है l हर मिलने वाला शख्स मुझे, अजीब सा लगता है l साँस मैं लेता हूं, खुशबू तेरी बिखर जाती है l आंखें बन्द करता हूं तो, तेरी तस्वीर उभर आती है l ख़्वाब भी गर आते है, तो वो भी तुम्हारे, ख़्वाब में कोई हसीना आती है, तो वो भी सिर्फ तुम हो, इश्क़ होता है गर किसी से, ख़्वाब में, वो भी तुम हो, और वो भी सिर्फ तुम हो, ख़्वाब टूटने पर, सबसे पहले, जिसका ख्याल मुझे आता है l देखता हूं जब कभी मैं दर्पण, तो तेरा चेहरा नज़र आता है ll ______ 7 जून 1996 ©Dimple Kumar #दर्पण
Pushpendra Pankaj
क्रोध/प्रेम सब कुछ सहता है, फिर भी दर्पण सच कहता है। पुष्पेन्द्र "पंकज" ©Pushpendra Pankaj दर्पण
दर्पण
read moreअज्ञात
तुमसे मिलना था इसलिये संवरना था मगर ये क्या..! दर्पण में जब ख़ुद को देखा उसमें तुम नज़र आये..!! चौंककर जब दर्पण से पूछा हमनें- ये क्या माजरा है नादाँ दर्पण..!! बोला यही तो है तुम्हारा सच्चा समर्पण..!! दर्पण हूँ..!, झूठ ना बताऊंगा..!! जो तुझमें देखूंगा वही तो दिखाऊंगा..!! अब तुझमें तू है कहां तेरे तो रोम रोम में वही समाया है..!! जिससे मिलने को तूने ख़ुद को सजाया है..!! दर्पण की बात सुन मैं मदहोश हो गया..!! दर्पण मुझे देखकर बोल गया.. !! -प्रीत रंग जो रंग गयो, पुनि ना रंग कोउ भाय प्रियतम सारा जग भयो पिय बिन कछु न सुहाय.. ©अज्ञात #दर्पण