Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गिरीश वैष्णव कवि सम्मेलन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गिरीश वैष्णव कवि सम्मेलन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गिरीश वैष्णव कवि सम्मेलन.

Stories related to गिरीश वैष्णव कवि सम्मेलन

Shailendra Anand

#good_night भक्ति सागर ््कवि शैलेंद्र आनंद

read more
White रचना दिनांक 19,,11,,2024,
वार, मंगलवार,
समय,सुबह, पांच, बजे,
्       ््भावचित्र ््
           ्् निज विचार ््
             ्् शीर्षक ््
                  ््््निज विचार ््
     ््््भावचित्र ््
      भज लिया सो राम,,
     कर लिया सो काम।1 ।
       यह जीवन है विश्राम ,
      कुछ पल,घड़ी विलक्षण प्रतिभा ,,
    अनमोल विचार प्रवाह प्यार में बदल रहे ।2।         परिवर्तन शील प्रयोग परीक्षा प्रतिभा अनमोल है,, 
    जो सत्य है वो जन्म, मरण, परण, जस,           अपजस, लाभ ,हानि ,कर्म, विधी,विधाता के         अनुसार है।3।
     धर्म ,अर्थ ,काम, मोक्ष, मूलं,कारकं,दिव्य      ज्योति,,   
प्राकट्य ,प्रकट,स्वधर्म परिपालन केअनुसार है।4।।
     प्रतिभा जींव प्राणी जीवाश्म में कर्म भूमि पर     जातक के प्रारब्ध, भविष्य, और वर्तमान, ही,,
 ,      सुन्दर छबि मनोमय नरोत्तम उत्तमशक्ति       परमपुरुष परमात्मा से प्रार्थना, योग,भोग,         अन्नपूरणेश्वरी देवीभ्यो नमः।।5 ।।
   पेट भरा फिर भी हो खाली हाथ चला,,
    कि वो लफ्जो से भावना मन से लिख दिया ।।।।6।।
    ईश प्राप्ति वंदना कीर्ति यश वरदान ब़म्ह           कर्ममंत्र यंत्र देवत्व कलाओं से परिपूर्ण हो,,
      यही याचना करने से सम्पूर्ण जीवन कर्म      फलित है,
    निर्राकारआकारहीन ईश्वरपूर्ण रूप सम्पूर्ण है।।7।।
     यही सनातन विचार सच का मूल मंत्र शक्ति         दिव्यता प्रदान एक दस्तावेज उदगम 
    स्त्रोत स्थल जो जीना सिखाता है,,
     सच्चा धर्मगुरु सच्चा दोस्त सच्चाई कर्मभूमि    मृत्युलोक है।।8 ।।
        यहां इन्सान जो बनकर आया है,,
     वह वास्तव में फिर लौटकर देवलोक गमन हो   जाना है।। 9।।
     ना कोई संदेश ना कोई चिट्ठी,,
       यह सब कुछ प्रभू कृपा प्राप्त एक बहानाहै ।  ।।10।।
    सम्भल जाओ यह मृत्युलोक सर्व धर्म कर्म     का,,     
मर्म सुंदर सुजान है ,यही हिन्दूस्तान की       ्         पहचान है।।11 ।।
      
सम्भल जाओ यह मृत्युलोक सर्व धर्म कर्म का,, मर्म सुंदर सुजान है
यही हिन्दूस्तान की पहचान है।।11 ।।
         ्््््कवि शैलेंद्र आनंद ््
19 , नवम्बर 2024,,





19,, नवम्बर 2024,,

©Shailendra Anand #good_night  भक्ति सागर
््कवि शैलेंद्र आनंद

Shailendra Anand

शायरी दर्द ्््््कवि शैलेंद्र आनंद

read more
रचना दिनांक,,16,, नवम्बर 2024
वार। शनिवार
समय। सुबह पांच बजे
््निज विचार ््
्््भावचित्र ्््
्््शीर्षक ्््
 ्््ऐ नज़र ््््निजविचार्भावचित्र ्
  ्शीर्षक ्
ऐ नज़र 
     बड़े खुश नसीब है वो,,
     जो अपने होते नहीं देख सकते थे।।1।।
    जिन्हें अपना कहते थकते नहीं थे,,
    वो लफ्जो से आस्तीन के सांप बन गये।।      
     देखें सपनो में खो गए ऐ नज़र,,
     वो लफ्जो का नूर काफ़िर बन गया।।3।।
     कहने को परखना तन मन नहीं,,
     ये पूतला माटी का नही है।।4।।
      ये इबादत अकीदत पेश किया गया,,
      मेरे हजूर नबी की खिदमत में पेश है।5। 
      ये अल्फाज़ नगीना है नूर है,,
      ये साफ़ आयना मेरे ज़िगर से है।6।
        ये ईमान लिखूं या प्रेम की हकीकत,,
        ऐ नज़र इश्क में जो कुछ लिखा गया,, 
         वो मतला तेरे ख्यालों का,,
         ये नूर ए नज़र रुहानी जिंदगी का।7।
          यूं ही पत्थरों को तराशते रहे,, 
         किसी कि याद में  जिंदगीसवार दी।8।
            ्््कवि््शैलेन्द़ आनंद ््                
            किसी की यादों में हम दिलों सए

©Shailendra Anand  शायरी दर्द
्््््कवि शैलेंद्र आनंद

Ashvani Awasthi

#good_night कवि अश्वनी अवस्थी

read more
White गम सारे दिल के पिए जा रहे हैं 

तन्हाइयों से लड़े जा रहे हैं।

खुद ही ज़ख़्म हमने दिल को दिए है

खुद ही ज़ख्म को सिले जा रहे हैं ।।

©Ashvani Awasthi #good_night कवि अश्वनी अवस्थी

Shailendra Anand

#dhoop Extraterrestrial life ्््कवि शैलेंद्र आनंद

read more
रचना दिनांक,,7,,,11,,2024
वार।   गुरुवार
समय सुबह ्््पांच   बजे 
्््््निज विचार ्््
्््भावचित्र ््््
््््शीर्षक है ्््
नारी शक्ति दिव्यता में शक्ति प्रबल हो प्यारा सा ज्ञान दर्शन कर देख रही है,,
 प्रेम शब्द सूर्य की ओर भविष्य में प्रवृत ज्ञानरस यथायोग्य वर्तना मंत्र शक्ति से,
 अर्जित किया गया, ईश्वर से प्रार्थना करते है ।।
यह संसार जगत में एकाकार होकर रहे ,,
मनोरथ सिद्ध कवच रुपी भवसागर में पार लगा देना ही जिंदगी है।।
मनुष्य शरीर में प्राण वायु और जल ,अग्नि, वायु ,आकाश, प्रृथ्वी पर जिंदगी है,,
और यह सुखद अनुभव कफ़न में लिपटा हुआ केशव जी प्रणाम कर देख रहा हूं।।  
््छाया चित्र में दिखाया गया है हाथों में सिर्फ लड़की ने ,,
तेज हो प्यारा सा जीवन है।
अमृत कोष संजीवनी लक्ष रचा गया भाग्यं फलमं लक्ष्मी में चित्र चिंता में,,
 मत अभिमत अभिव्यक्ति अनुवाद में जीवन यापन कर रही है,,
 प्रेम शब्द और अर्थ भाव से काम करना ही जिंदगी है।।
यह एक पूजा अर्चना कर देख रही हूं तुम में एक नज़र इधर उधर से जन्मा विचार सच तुम हो,,
 प्यारा सा मेरे लिए एक ही लक्ष्य सांध्य दैनिक दिव्य चक्षु अन्र्तमन में एक ही ।।
भाव ईश्वर सत्य प्रेम निश्चल से अपनी रूह में समाया हुआ है,,
 सिर्फ भाग्य विधाता सर्वग्य है ,,
सेवा मानव धर्म कर्म विचार विधान सत्य है प्रेम शब्द जिंदगी है।।
आनंद ही आनंद दे रहे हैं जो जीना सिखाता है,
 सच्चा धर्मगुरु जीवन में एक स्वर पुकार नाद प्रेम और विश्वास प्यार करने वाले हैं।।
 आनेवाली पीढ़ी में मानसिक रूप में एक स्वर में ,,
प्रेम गान करते हुए जीवन सफल बनाएं।।

्््कवि शैलेंद्र आनंद
7,, नवम्बर,,,2024,,


7,,, नवम्बर 2024,,

©Shailendra Anand #dhoop  Extraterrestrial life
्््कवि शैलेंद्र आनंद

Shailendra Anand

#navratri भक्ति संगीत कवि शैलेंद्र आनंद

read more
रचना दिनांक ्््8,,,,10,,,,,,2024,
,,वार,,,, मंगलवार,,,
समय,,, सुबह,,, पांच बजे
्््््निज,,, विचार ्््
्््शीर्षक ््््
्््भावचित्र ्््
््््््शारदीय नवरात्र शरदरीतु अश्विनमासे मासे शारदीय नवरात्र पर्व,,
काल षष्ठी तिथि मां शब्द में प्राणपण समर्पण भाव से ,
मां कात्यायनी देवी गन्धर्व नगरी मध्यप्रदेश देवास जिले देवास में,
 खुशहाली और उसके बदले में कुछ अरमान जगाती हैं।।
 मां चामुण्डा देवी तुलजा भवानी के सानिध्य में ,
मां कात्यायनी देवी के श्रीचरणों में शैलेंद्र आनंद,,
 सबकी बातें रश्मि प्रभा के सुर्य प्रभात में मनोकामना पूर्ण करे ।।
मां चामुण्डा देवी गन्धर्व नगरी देवास वासियों ,
की मंगलमय मंगलाचार हो ््््।
मैं तो आपके लिए एक ही पल क्षण भर का पानी का बुलबुला हूं,,
आपके विचार सच में ही रमता जोगी बहता पानी बन कर रचता बसता हूं।।
जो जीवन आपने दिया वह अपरिवर्तनशील दस्तावेज,,
 उदगम स्थल पर निश्चित समय काल की बेला में,
 आपकी चरणारविन्द का एक पूष्प हूं।।
आप चाहें तो हम जैसे की राह में खोज रही है,,
प्रेम शब्द और अर्थ भाव से पुजा अर्चना सिंह रुप में दक्षायणी देवी,,
 मां कात्यायनी देवी ने मेरे नगर में पधारी है।।
 मां कात्यायनी देवी पालकी में बैठकर आयी है ,,
हम दिलों से पूजा करने वाले इस गन्धर्व नगरी देवास से अपने अक्क्ष जल से स्नान अंजलि से चरणोदक पुजा का अवसर मिला है।।
 हम दिलों से सजाया गया यह मनमंन्दिर में सृजन करना ही जिंदगी है,,
 मां मैं ठहरा भीखमंगा पागल दिवाना तेरे चरणों का मुझे सीधे अपने चरणों में स्थान दो ।।
आनंद कंद मूल फल पत्ते पत्तियां फल आहार बन गया जिसे मैं जानता हूं ,,
काल कर्म महाकाल गति प्रगति अवगति सदगति स्वयंभू मणिधर धरा रसातलं नागलोक में एक जीवंत प्रयास करें,,
 पूजा करने वाली मां कात्यायनी देवी का पुजारी बनकर।।
 मैं शैलेंद्र आनंद अपने कर्म से भाग्य विधाता सर्वग्य आप ही जिंदगी है ,,
मेरी आप रक्षा करो देवि त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी कमला कमलाक्षी देवी,, महालक्ष्मी दैवीय शक्तियां नमोस्तुते नमोस्तुते नमोस्तुते नमस्ते अस्तु,
 कर्मणा सहजता सरलता विनम़ता ही जिंदगी है।।

्््््कवि शैलेंद्र आनंद ््््
8,,,,,,10,,,,2024,,,

©Shailendra Anand #navratri  भक्ति संगीत
कवि शैलेंद्र आनंद

Shailendra Anand

#navratri भक्ति सागर कवि शैलेंद्र आनंद

read more
रचना दिनांक,,6,,,10,,,2024
वार,,,,, रविवार
समय,,, ,,सुबह ्््पांच बजे
्््््निज विचार ्््
्््शीर्षक ्््
छाया चित्र वीथिका में भावचित्र ््््् है
शारदीय नवरात्र में चतुर्थ चतुर्थ भाव में,
 निश्चल सत्य अदृश्य शक्ति दिव्यता कोटीश्यं प्रमाणितं ,
ब़म्हकर्मसाक्ष्य श्रीविश्वामित्र अतुलतेजस्वी, चतुर्थ दिवस मंगलमय
 चतुर्थ भाव भंगिमा इच्छा शक्ति से अर्जित,,
मां कुष्मांडा शुभदास्तु सदा सुखी ,
पूर्णी धनक्षंरी अखरी नक्षत्री में,,
 एक पूजा एवं मंत्र शक्ति दिव्यता
 कोटीश्यं नमन
 वन्दंनीय ्््भावचित्र है जगत आधार मातृशक्ति दें।।्््
मां चामुण्डा देवी गन्धर्व नगरी मध्यप्रदेश देवास जिले में 
स्थित योगिस्थ होकर कूण्डलिनी जागृत कर,,
 समाधिस्थ मनोतेज होकर ध्यान में मां शब्द में प्राणपण
 लफ्ज़ समर्पण भाव वंशानुगत से सजाया गया है।।
मां की तरह ही आनंद जिंदगी में,,
 ,परिश्रम ही जिंदगी से जुड़ी हुई  हमें अपने  विचार से,
 अपनी दिशा में अग्रसर हो प्यारा सा जीवन,
 को लेकर खुश रहो जमाने में क्या रखा है।।
मैं हर पल अनमोल विचार प्रवाह प्यार में,,
मां शब्द साधक साधना तपस्या साधक के रूप में
दिव्य चक्षु खुल कर देख रहा है,, ईश्वर सत्य है,,
इन्सान जोश और हौसला बूलन्दियां से ,
प्राणपण समर्पण भाव ह अपन
इन्सान और समय पर ख्यालात अच्छे हो
परिश्रम से जन्मा विचार सच है,,
 देश धर्म संस्कृति में समकालीन परिदृश्य में,,
मां का स्वरूप में माना कि तू मूझसे बेखबर है,,।।
मां यशोधरा और उसके बाद का स्वरूप में प्रथम गुरु
मातृ शक्ति हे मां दैवीय शक्ति कुष्मांडा देवी चतुर्थ
दिवस शारदीय नवरात्रि पर्व मंगलमय हो,,
 यही मेरी कामना करते हैं।।
्््भावचित्र ््
्््््कवि शैलेंद्र आनंद ्््
6,,,,10,,,,2024,,

,








।।
 मां कुष्मांडा दैवीय शक्ति दिव्यता कोटीश्यं नमो नमः।।

©Shailendra Anand #navratri  भक्ति सागर
कवि शैलेंद्र आनंद

Shailendra Anand

#navratri भक्तिमय संगीत ्््््कवि शैलेंद्र आनंद

read more
रचना। दिनांक,,,5,,,10,,,2024

वार,,,, शनिवार
समय,, सुबह ्््पांच बजे
््््निज विचार ्््
्््शीर्षक ्््
छाया चित्र में शारदीय नवरात्र पर्व काल तृतीय दिवस पर ,,
राष्ट्राभिनंदनमां चंद्रघंटा देवी का स्वरूप और प्रेम में,,
 अटूट आस्था निज विचार सचका स्वरूप श्वेत वस्त्र से ,,
दीप प्रज्जवलित आत्मज्योतिनवपिण्डसाधक में,
 ज्योति प्रकट मेंचंन्द्र शीतल सा जीवन प्रकाश में ,
अर्ध नारीश्वर रुप में शिवशक्ति स्वरुप का भाव श्रंगारित,,
रुप सज्जा सौन्दर्य और यह सुखद अहसास ही,
 जिंदगी का आनंद है।।
ईश्वर और धर्म में वैचारिक रूप से ,
जीवनयापन चक दे इंडिया
छत्र चंवर धवंल श्वेत पूष्पित, वेणी गजं
केश श्रंगार से कर्ण कुण्डल शोभित कर,
 मधुर मुस्कान मन्द अधर पर चंद्र दर्शन
भगवती दुर्गा पूजा स्वयं ही अपने आप,
 भक्ति भाव सहित करती है।।
सेवा में नजर आये  वह बदल गया है,,
समय बड़ा बलवान है और ईश्वर ने देवी
शक्ति दिव्यता कोटीश्यं नमन करते हैं।।््
्््भावचित्र ््
्््््कवि शैलेंद्र आनंद ्््
05,,,,,10,,,2024










साफ

©Shailendra Anand #navratri  भक्तिमय संगीत
्््््कवि शैलेंद्र आनंद

pragati

#Sad_Status M.K Meet Empty inside MoHiTRoCk F44 Adhuri Hayat शब्दरत्न कवि सम्मेलन

read more
White एक दिन जो आता है हर साल 
मेरे अपनो के लिये जो है कुछ खास
पर मुझको तो आकर कर देता जरा उदास
जो बिछड़ गये हमसे वो आ जाते है याद
उनका अपनापन और कभी मीठी सी वो डांट
साथ बिताये सारे पल वो और कोई प्यारी बात
पर दिन का क्या वो गुजर जाते है बनकर साल
साथ अगर कुछ रह जाता है 
तो बस बीते लम्हो का अहसास

©℘ґѦℊѦ†ї #Sad_Status  M.K Meet  Empty inside  MoHiTRoCk F44  Adhuri Hayat  शब्दरत्न कवि सम्मेलन

Ashvani Awasthi

#hunarbaaz कवि अश्वनी अवस्थी

read more

Ashvani Awasthi

#hunarbaaz कवि अश्वनी कुमार

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile