Find the Latest Status about shubham soni 260 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, shubham soni 260.
Rounak kumar
White छुपा हुआ है, पर सब कुछ दिखा देता है, आँखों से ओझल, पर दिल को छू जाता है। अपनापन हर कोई जताता है, पर असली अपना, वक्त ही बताता है। रिश्तों की भीड़ में, कौन है सच्चा, वक्त की कसौटी पर, वही है अच्छा। मुस्कानें तो हर कोई बाँटता है, पर आँसू पोंछने वाला, अपना कहलाता है। धोखे की दुनिया में, सच्चाई की पहचान, वक्त ही दिखाता है, कौन है अपना इंसान। हर मोड़ पर, हर राह पर, वक्त ही सिखाता है, कौन है सच्चा यार। ©Rounak kumar #good_night swati soni
#good_night swati soni
read moreशुभम मिश्र बेलौरा
White बैठकर बेवफाई के आहों तले उसके जाने का मातम मनाता रहा सुनने वाला बचा था मुझे न कोई फिर अकेले ही मैं गीत गाता रहा गुनगुनाता रहा गुनगुनाता रहा... सुुबह में शाम में डूबता जाम में जिंदगी जी रहा था मैं गुमनाम में कोई पागल कहे और अवारा कोई सबको सुनता और आंसू बहाता रहा गुनगुनाता रहा गुनगुनाता रहा... मैं था राही भटक कर कहां खो गया लोग कहते हैं मै क्या से क्या हो गया छिप रहीं मेरी चीखें जो बेबस बनीं उनको गीतों में लिखता और गाता रहा गुनगुनाता रहा गुनगुनाता रहा... तेरी यादों में गिरते जो आंसू मेरे उनको इक इक संजोकरके गढ़ता रहा तेरे मिलने बिछड़ने के पत्रों को मैं रात भर जाग करके यूं पढ़ता रहा अपने गिरते हुए आंसुओं में भी मैं याद करके तुम्हें मुस्कुराता रहा सुनने वाला बचा था मुझे न कोई फिर अकेले ही मैं गीत गाता रहा गुनगुनाता रहा गुनगुनाता रहा...... ©Shubham Mishra #sad_shayari shubham mishra
#sad_shayari shubham mishra
read moreRounak kumar
White जब राहें हों कठिन, और मंज़िल दूर हो, हौसला रखो, हर मुश्किल का हल जरूर हो। बुखार में भी पढ़ाई, बारिश में भी क्लास, मेहनत का फल मिलेगा, बस रखो विश्वास। अँगुलियों के छालों से, मत घबराओ तुम, लिखते रहो निरंतर, यही है सच्ची धुन। अँधेरे में भी दिखेंगे, किताबों के अक्षर, जब दिल में हो जुनून, और मन में हो उमंग भर। सपनों की राह पर, चलो तुम बेखौफ, हर कदम पर मिलेगी, सफलता की सौगात । ©Rounak kumar #GoodMorning swati soni
#GoodMorning swati soni
read moreशुभम मिश्र बेलौरा
अपनी भूख के खातिर देते बेेटी की कुर्बानी है, उनके नपुंसकता की ये सबसे बड़ी निशानी है, देश में सारे देशभक्त है पर कुछ पर शक होता है, मुगलों अंग्रेजों से पैदा कुछ ये नमक हरामी हैं। ©Shubham Mishra shubham
shubham
read moreRounak kumar
White एक वो दौर था, जब खतों में जज्बात महफूज रहते थे, हर लफ्ज़ में एक कहानी, हर पन्ने में एक दुनिया बसती थी। आज का दौर है, जहां उंगलियों की नोक पर, यादें भी फिसल जाती हैं, डिलीट हो जाती हैं। वो कागज़ की खुशबू, वो स्याही की महक, अब बस एक स्क्रीन की चमक में, खो जाती हैं। पर यादें तो यादें हैं, चाहे कागज़ पर हों या स्क्रीन पर, दिल की गहराइयों में, हमेशा महफूज रहती हैं। वक्त बदलता है, तकनीक बदलती है, पर जज्बात और यादें, हमेशा दिल में बसती हैं। ©Rounak kumar #love_shayari swati soni
#love_shayari swati soni
read moreRounak kumar
White अजीब दस्तूर है इस ज़माने का, मदद करते हैं जब काम हो अपना। फिर छोड़ देते हैं, बनाते हैं दूरी, रिश्तों की परछाई में छुपी है मजबूरी। जब तक जरूरत हो, साथ निभाते हैं, फिर अनजाने बनकर, दूर हो जाते हैं। दिल की गहराई में दर्द छुपा है, रिश्तों की इस दुनिया में कौन सच्चा है? पर उम्मीद की किरण कभी बुझती नहीं, सच्चे दिलों की पहचान होती नहीं। जो साथ निभाए हर मुश्किल घड़ी में, वही सच्चा साथी, वही सच्चा दोस्त है। ©Rounak kumar #sad_quotes swati soni
#sad_quotes swati soni
read moreRounak kumar
White झूठ की ऊँची आवाज़ में, सच की खामोशी खो जाती है। पर सच्चाई की गहराई में, झूठ की बुनियाद हिल जाती है। शब्दों की तलवारें चलती हैं, पर खामोशी का वार गहरा होता है। सच्चे दिल की सादगी में, झूठ का हर पर्दा फटता है। सच की राह कठिन सही, पर मंजिल उसकी प्यारी है। झूठ की चमक भले ही हो, पर अंत में सच्चाई भारी है। खामोशी में भी ताकत है, जो झूठ को झुका देती है। सच्चाई की रोशनी में, हर अंधेरा मिटा देती है। ©Rounak kumar #GoodMorning swati soni
#GoodMorning swati soni
read moreशुभम मिश्र बेलौरा
White निगाहों को चुराने की अदाकारी भी रखती है, मै किसको देखता हूं ये भी अच्छे से परखती है, बहाने खूब बनाती है मुझे न चाहने के वो, मै उस पर मर रहा हूं ये सबसे कहती रहती है। कभी ऐल्बम से अपनी वो पुरानी फोटो लाती है, कभी मेहंदी से अक्षर नाम का पहला लिखाती है, दिखावा मस्ती का करके मुझे खुद देखती रहती, मै उस पर मर रहा हूं ये सबसे कहती रहती है। बहुत नटखट है प्यारी है बहुत मासूम लगती है, किसी के प्यार में पागल वो अब मरहूम लगती है, मुझे भी अच्छी लगती है गवारा ये नहीं करता, मगर वो जितना कह रही मैं उतना भी नहीं मरता। ©Shubham Mishra #Love Shubham Mishra
Love Shubham Mishra
read more