Find the Latest Status about से अच्छा हिंदुस्तान हमारा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.
नवनीत ठाकुर
हिमालय की ऊँचाई से, गंगा की पावन धार, थार के रेगिस्तान में, रेत का अद्भुत संसार। केदारनाथ-बद्रीनाथ की भूमि का आशीर्वाद, अमरनाथ के मेले में उमड़ी श्रद्धा की याद। काशी की दीयों वाली दिवाली, प्रेम की सौगात, अमृतसर के लंगर में, भक्ति की होती बात। ब्रज की होली में रंगों का मस्ती भरा शोर, दुर्गा पूजा की रौनक से सजा कोलकाता का हर छोर। पुष्कर का मेला और कुंभ का स्नान, बैसाखी, लोहड़ी, पोंगल, बसा सबका सम्मान। हर पर्व में झलके संस्कृति का एक ताज, इस विविधता पर हर दिल को है नाज़। तमिल में मिठास, संस्कारों का मान, बंगाली की पूजा, भक्ति का वरदान। मराठी की जय-जयकार, बाप्पा का सजीला रूप, पंजाबी लोहड़ी की धुन, संग खुशियों की धूप। भरतनाट्यम, कथक, ओडिसी, सबका सुंदर संगम, बिहू की थाप पे थिरके असमिया मन का रंगम। गरबा, घूमर, लावणी से सजी ये धरती महान, इस विविधता में एकता, यही है हिंदुस्तान। त्योहार, मेला, भाषा-नृत्य, सब है भारत की शान, संस्कृति के हर रंग में बसता ये हिंदुस्तान। ©नवनीत ठाकुर #हर दिल में बसता हिंदुस्तान है
#हर दिल में बसता हिंदुस्तान है
read moreDalip Kumar 'Deep'
White Shayer tera ©Dalip Kumar 'Deep' 'दर्द भरी शायरी' अच्छा लगता हैं वक़्त से पहले सोचना 😊💕💕
'दर्द भरी शायरी' अच्छा लगता हैं वक़्त से पहले सोचना 😊💕💕
read moreDR. LAVKESH GANDHI
India quotes हिंदुस्तान कल भी दोगले हिन्दुस्तानियों के कारण हीं हिंदुस्तान गुलाम था और आज भी दोगले हिन्दुस्तानियों के कारण हीं हिंदुस्तान विश्व गुरु नहीं बन पा रहा है | वरना किसी की औकात नहीं कि वह हिंदुस्तान की ओर नजर भी उठा कर देख सके | ©DR. LAVKESH GANDHI # हिंदुस्तान# # विश्व गुरु भारत#
# हिंदुस्तान# # विश्व गुरु भारत#
read moreAnjali Singhal
"तुम्हें देखकर संवरना हमारा, बन गए हो तुम आईना हमारा। तुम्हारी प्रीत और स्नेह से ही, महके प्रणय मन का अंगना हमारा।।" #AnjaliSinghal shaya
read moremalay_28
White कहीं किसी रोज़ ये भी होता न तुम ही रहते न मैं ही होता फ़क़त हमारा हम ही रहता जुदा भी होते तो ग़म न होता. ©malay_28 #हमारा हम
#हमारा हम
read moreParasram Arora
White बुरे लोगो के लिये भी अगर भलाई के काम किये जाय तो एक दिन वो बुरा आदमी भी अच्छाआदमी बन सकता है लेकिन मैंने आज तक न जाने कितने बुरे लोगो को अच्छा बंनाने का काम किया पर ज़माने ने मुझे कोई इनाम आज तक नही दिया ©Parasram Arora अच्छा बुरा
अच्छा बुरा
read moreAnita Agarwal
आसमान में सब तारे टिमटिमाते तो अच्छा होता अपनी रोशनी बिखेर फलक पर जगमगाते तो अच्छा होता क्यों है कुछ तारों की नसीब में गर्दिश में चले जाना चमकते चमकते सब अपना मुकाम पाते तो अच्छा होता कुछ क्रूर ग्रहों की छाया जो ना पङती उन पर जीवन में अपने सब सपने सच कर जाते तो अच्छा होता कहां नसीब हो पाती हैं हर शख्स को मनचाही मंजिलें मुकाम ही खुद रास्ते बनाते तो अच्छा होता कब तक अपनी पीड़ा को यूं ही शब्दों में बयां करेंगे *अनु* लफ्जों के तीर दिल के पार हो जाते तो अच्छा होता ©Anita Agarwal अच्छा होता
अच्छा होता
read more