Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शादी की सालगिरह पर कविताएं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शादी की सालगिरह पर कविताएं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शादी की सालगिरह पर कविताएं.

Writer Mamta Ambedkar

#Tuaurmain प्यार पर कविता कविताएं हिंदी दिवस पर कविता कविताएं प्रेम कविता

read more
जो लोग कहते हैं 
औरत का कोई घर नहीं होता सच तो ये है 
बिना औरत का कोई घर ही नहीं होता हैं 

औरत के क़दम है जो आँगन में आते ही,
हर कोने को अपनी महक से सजाती है।

हंसती है, रोती है, ख़ुशियाँ बाँटती,
हर ग़म को अपनी मुस्कान में छुपाती है।

माँ, बेटी, बहन, पत्नी बनकर,
हर रिश्ता निभाती है औरत 

हर दिल में जगह बनाकर,
घर को स्वर्ग बनाती है औरत 

उँगलियों से सींचती है खुशियों की उमंग
छोटे-छोटे लम्हों में भरती हैं रंग बिरंगे पल

परछाइयों में उसकी छवि रहती हैं 
वो तो हर साँस में बसती है, खिलती है।

तो कहने वालों, सुन लो ये बात,
औरत का अस्तित्व ही घर की सौगात।

सच तो यही है, इससे ही महकता घर आंगन 
बिना औरत के सुना है बच्चों का आँचल।

©Writer Mamta Ambedkar #Tuaurmain  प्यार पर कविता कविताएं हिंदी दिवस पर कविता कविताएं प्रेम कविता

Writer Mamta Ambedkar

#Sad_Status देशभक्ति कविताएँ कविताएं कविताएं प्यार पर कविता हिंदी कविता

read more
White दिल के राजा बनो 

किसी के इश्क में फकीर बनने से अच्छा है
 अपने दिल के राजा बनो जमाना पलकों पर बिठा कर रखेगा 
इश्क में फकीर बनने से अच्छा,
अपने दिल के राजा बनो,
फूलों से सजाओ हर ख्वाब को,
अपने आप को खुद की दुआ बनो।

रातों की नींद और चैन न खोओ,
किसी के इंतजार में यूं तड़पो न,
खुद को समझो, खुद को अपनाओ,
अपने ही दिल के शहंशाह बनो।

तन्हाई भी साथी बनेगी तुम्हारी,
जब खुद से प्यार करना सीखोगे,
पलकों पर जमाना सजाएगा तुम्हें,
जब अपने पैरों पर चलना सीखोगे।

किसी के इश्क में फकीर न बनो,
अपनी हिम्मत का वो चिराग बनो,
कि रोशनी खुद-ब-खुद फैले तुम्हारी,
हर रास्ता तुम्हारा गुलज़ार बनो।






इश्क अगर खुद से करोगे पहले,
दुनिया की भी महफिल तुम्हारी होगी,
तुम्हारे अपने दिल के राजा बनने पर,
जमाने की भी ताजपोशी तुम्हारी होगी।

©Writer Mamta Ambedkar #Sad_Status  देशभक्ति कविताएँ कविताएं कविताएं प्यार पर कविता हिंदी कविता

IG @kavi_neetesh

#sad_quotes कविताएं कुमार विश्वास की कविता प्यार पर कविता बारिश पर कविता हिंदी कविता

read more
White वो कत्ल करता रहा मेरा,मैं मुस्कुराता रहा
जाने कितना लहू बहा मेरा,मैं मुस्कुराता रहा

ऊपरवाले के नाम पर अलग कर दिया उसने
खो गया पता यहां वहां मेरा,मैं मुस्कुराता रहा

अब फिर से चुनाव आ गए हैं,वो झूठा आ गया 
वो खुश है मजाक बना मेरा,मैं मुस्कुराता रहा

चाहा बहुत उसे,दिन रात की खबर नही थी
इश्क आखिर को मरा मेरा,मैं मुस्कुराता रहा

रोज़गार नही है,क्या करूं,मैं नौजवां इस मुल्क का
वोटों के नाम रहा मुद्दा मेरा,मैं मुस्कुराता रहा

विद्यालय में पढ़ाई जा रही,धर्म की राजनीति 
हर बार राजनीतिकरण हुआ मेरा, मैं मुस्कुराता रहा

अंधेर नगरी चौपट राजा,सुना था  हमने कभी 
इससे था मन,मनमना मेरा, मैं मुस्कुराता रहा

 नीला,हरा,लाल,पीला,जाने कौन सा रंग है उसका
उसने कोई एक रंग कहा मेरा,मैं मुस्कुराता रहा

विज्ञान के मुताबिक,छः बार प्रलय आई है यहां
मेरा तर्क बस रहा ज़रा मेरा,मैं मुस्कुराता रहा

©IG @kavi_neetesh #sad_quotes  कविताएं कुमार विश्वास की कविता प्यार पर कविता बारिश पर कविता हिंदी कविता

ध्रुव

#Thinking कुमार विश्वास की कविता कविताएं हिंदी दिवस पर कविता

read more

arpana dubey

#hindi_diwas कविताएं हिंदी दिवस पर कविता कविता कोश कविताएं देशभक्ति कविता

read more

Sangam Pipe Line Wala

कविताएं प्यार पर कविता

read more

Shashank मणि Yadava "सनम"

poetry #Mother कविताएं हिंदी कविता कविताएं कविता Maa पर कविता

read more

Sangam Pipe Line Wala

#Emotional प्रेम कविता कविताएं प्यार पर कविता कविताएं हिंदी कविता

read more

Ritika Vijay Shrivastava

#swiftbird प्यार पर कविता कुमार विश्वास की कविता कविताएं कविताएं हिंदी दिवस पर कविता

read more
बहुत हुई अब आंख मिचौली,
मृत आत्म सम्मान बचाना है।
पल पल घुटते हुए धैर्य को,
अब गहरी नींद सो जाना है।
मेरे खुशीयों के घने विटप की,
हर डाली सुनी रह जाएगी।
और फिर एक दिन... चिड़िया उड़ जाएगी

©Ritika Vijay Shrivastava #swiftbird  प्यार पर कविता कुमार विश्वास की कविता कविताएं कविताएं हिंदी दिवस पर कविता

Sangam Pipe Line Wala

#Emotional हिंदी कविता प्यार पर कविता हिंदी कविता कविताएं कविताएं

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile