Find the Latest Status about राखी के गाने from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राखी के गाने.
राखी के अल्फाज़
मैं सुकून की तलाश में थी और लम्हा पल भर में थम गया , मैं एकांत की तलाश में थी और वक्त तन्हाइयों से भर गया । ©Rakhi rana शायरी राखी के अल्फ़ाज़
शायरी राखी के अल्फ़ाज़
read moreGurudeen Verma
शीर्षक- यही प्रार्थना राखी के दिन,करती है तेरी बहिना ------------------------------------------------------------------ (शेर)- तेरी आँखों में आँसू मैं , देख नहीं सकती कभी। तुमसे अपना यह रिश्ता मैं, तोड़ नहीं सकती कभी।। मेरी खुशी और मेरी जान, सच कहूँ तुझमें ही बसी है। करती हूँ तुम पर कुर्बान मैं, मेरे सपनें और सुख सभी।। ------------------------------------------------------------------ यही प्रार्थना राखी के दिन, करती है तेरी बहिना। मेरे भाई को भगवान तू , खुशहाल हमेशा रखना।। यही प्रार्थना राखी के दिन-------------------------।। दुनिया में सबसे ज्यादा प्यारा, मुझको मेरा भाई है। मेरी जान, मेरी आँखों का तारा, तू मेरा भाई है।। भगवान हमेशा तू रोशन, मेरे भाई को रखना। यही प्रार्थना राखी के दिन--------------------।। लगती है तुमको चोट तो, आ जाते हैं आँसू मेरे। तेरी खुशी, तेरे सपनों में, बसते हैं सपनें मेरे।। भगवान हमेशा तू आबाद, मेरे भाई को रखना। यही प्रार्थना राखी के दिन-----------------------।। तू ही मेरा राम- कृष्ण, तू ही मेरा भगवान है। तू ही मेरी आन- शान, तू ही तो मेरी जान है।। भगवान हमेशा तू सुखी, मेरे भाई को रखना। यही प्रार्थना राखी के दिन--------------------।। तुमसे और कुछ नहीं, तेरा साथ हमेशा चाहिए। सुभद्रा को भाई कृष्ण का, प्यार हमेशा चाहिए।। तेरी बहिन सुगना की लाज, भाई हमेशा रखना। यही प्रार्थना राखी के दिन-----------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #यही प्रार्थी राखी के दिन
#यही प्रार्थी राखी के दिन
read moreRakhi Yadav
मेरी राखी के बदले......... नहीं चाहिए,,,,मुझे कोई तोहफा मेरी राखी के बदले ... अगर दे सको तो भाई बस यह वचन दो कि तुम अपने जीवन में कभी भी अपने लक्ष्य से भटकना नहीं, अपने माता पिता और अपने परिवार का हमेशा ध्यान रखोगे और खुद का भी ध्यान रखोगे!....... परिवार में सभी सदस्यों को एक सही मार्ग पर चलाएं रखोगे!!! चाहे मुझे याद करो या मत करना पर मेरे माता-पिता और अपने परिवार को हमेशा एकता भरी राखी के प्यार की डोर में पिरोए /बांधे रखना!! बस यही चाहिए मुझे अपनी राखी के बदले.......तुमसे मेरे भाई!!! Rakhi Yadav मेरी राखी के बदले.... #rakshabandhan
मेरी राखी के बदले.... #rakshabandhan
read moreRahul Khan
जब राखी के दिन भी हाथों में राखी न रहती है, तब कतरा कतरा आंखों से मजबूरी बहती है। बिन अपनों के परदेश की राखी।
बिन अपनों के परदेश की राखी।
read morechahat
राखी राखी रखना सदा मान बहन का। तुमसे ही है सम्मान मायके का।। प्यारा सा एक बंधन हो तुम दिल का। निभाना तुम रिश्ता आखिरी सास तक का।। मैं बांधती नही सिर्फ धागा सूत का। मैं तो सहेजती हूं प्यार बचपन का।। मैं सिर्फ मांगती नहीं वचन रक्षा का। मैं तो लेती भी हूं ,शगुन तेरी जीवन भर रक्षा का।। तेरे पर आंच भी नही आने देने का संकल्प। मांगती हूं भाई मैं तुझसे तेरी ही खुशहाली का विकल्प।। मैं देती वादा स्वयं बनकर सुरक्षा कवच तेरे साथ चलने का। पर कदम तो तेरे ही है,वक्त रहते बस तू संभालता जा।। यही बंधन ये बहन तुझसे चाहती धागे का। तू मुस्कुराता रहे,सदा मान रखे मेरी राखी का।। देती हूं तुझको आशीष मांगती हूं तेरे लिए दुआ। ईश्वर की छांव सदा रहे तुझ पर तुझसे ही है मेरी सुबह।। मां के आंचल की छांव सा तू भी तो है भाई प्यारा रिश्ता। तू रौनक है मेरे जीवन की,हर्षित सा तुझसे है जीवन मेरा।। स्वेतमयी किरणों सा बिखरा है,शिल्प से सजा ये त्योहार सुनहरा। रेशम के धागों से बुना नाजुक सा ये रिश्ता सागर सा गहरा।। शिल्पी ©chahat राखी
राखी
read more