Find the Latest Status about जायेगा जब यहां from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जायेगा जब यहां.
seema patidar
White जब हम नहीं होंगे तो ,हमारी यादें होगी लबों पर सबके बस प्यारी हमारी बाते होगी किसी को याद नहीं रहेगी तब हमारी खामियां तब जाके हमारी अच्छाई की सबसे मुलाकाते होगी काश हम समय रहते सीख जाए एक दूसरे को कहना समझना क्यों की जाने के बाद हमें नहीं पता होगा तुम्हारे भाव और ,तुम्हारे पास जो हमारे लिए बाते होगी । ©seema patidar जब हम ......
जब हम ......
read moresanju पहाड़ी
White देखा उसको मैंने जब उसने मेरी आँखों का नम चुरा लिया 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 प्यार मोहब्बत की बातों से उसने मेरा हसीन दिल चुरा लिया ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ ©sanju पहाड़ी # देखा जब उसको जब
# देखा जब उसको जब
read moreAshvani Kumar
जो मेरे पास आना नहीं चाहता, मैं भी उसको बुलाना नहीं चाहता, खुद ही आये हँसी तो वही ठीक है, यूं ही ऐसे हँसाना नहीं चाहता, जीतना चाहता हूं सभी से मगर, मैं किसी को हराना नहीं चाहता, भावनाओं को परिणाम मिल जायेगा, और रिश्ते को इक नाम मिल जायेगा, मेरी चोटों को होंठों से छू दो प्रीये , मेरी पीढ़ा को आराम मिल जायेगा।। ©Ashvani Kumar आराम मिल जायेगा
आराम मिल जायेगा
read moreBhavana kmishra
White ......कोई नही देता साथ यहां..... ...... "भावना"... कहने को रिश्ते नाते हैं.... .....जब भी बैठे शान्त अकेले,.... .....ख़ुद में ही ख़ुद को पाते हैं.... ©Bhavana kmishra #Sad_Status #nojotohindi #bhavanakmishra #......कोई नही देता साथ यहां..... ...... "भावना"... कहने को रिश्ते नाते हैं....
#Sad_Status #nojotohindi #bhavanakmishra #......कोई नही देता साथ यहां..... ...... "भावना"... कहने को रिश्ते नाते हैं....
read moreM R Mehata(रानिसीगं )
White जय माता दी 🌼🌼🌼 दिल के दर्द को बांट ले अपने साथी के, हर दुआ कबूल होगी..... ऐ प्यार के हम राही जिंदगी का सफर तेरा सहज कट जायेगा, दुःख दर्द में साथ आने वाली पर्युषण पर्व पर कि सामाईक फल जायेगा.....💞 ©M R Mehata(रानिसीगं ) #Thinking सामाईक फल जायेगा
#Thinking सामाईक फल जायेगा
read moreseema patidar
जब उन्होंने पूछा ........ कैसे हो हमने कह दिया बस ठीक है इस छोटे से प्रश्न और जवाब के बीच बहुत सी बाते अनकही रह गई हम नहीं बता पाए की कैसे , भीड़ में भी खुद को अकेला महसूस करते है, शोर के बीच एकांत ढूंढते है सब होते हुए भी कुछ अभाव सा लगता है केसे संघर्षों के बीच हम रास्ता बना रहे है जानते हुए भी सबकुछ छुपा रहे है कितना कम महसूस कर रहे है और कितना ज्यादा चाहते है छोटे छोटे जख्मों से हम अब भी घबराते है कुछ भी ठीक नहीं लगने पर भी जब उन्होंने पूछा कैसे हो हमने हजारों गम सीने में दबाकर हजारों जख्म दिल से लगाकर होठों पर हल्की सी मुस्कान के साथ कह दिया बस ठीक है.......। ©seema patidar जब उन्होंने पूछा........
जब उन्होंने पूछा........
read more