Find the Best जाये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about'किसी की जिंदगी सिर्फ दो वजह से बदलती है, एक कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी में आ जाये, दूसरा कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से चला जाये।', किसी की जिंदगी सिर्फ दो वजह से बदलती है, एक कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी में आ जाये, दूसरा कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से चला जाये।, style 😎 ऐसा करो ☝ की दुनिया देख़ती 👫 जाये और यारी 👫 ऐसी करो ☝ की दुनिया, 'शायरी जो दिल को छू जाये', सरकती जाये है लिरिक्स,
Shubham Bhardwaj
बेहतर है जिंदगी, जिंदगी में खो जाये। हम उसके और वह हमारी हो जाये ।। ©Shubham Bhardwaj #Dance #बेहतर #है #जिंदगी #में #खो #जाये #हम
Shubham Bhardwaj
तलब इतनी कि जुनून बन जाये। पालूं उसे तो दिल का सुकून बन जाये।। ©Shubham Bhardwaj #sadak #तलब #इतनी #कि #जुनून #बन #जाये #पा #लूँ #उसे
Shubham Bhardwaj
जो आया है,वह जायेगा, यह रीति पुरानी लगती है। जीवन की मृत्यु से देखो,यह प्रीति पुरानी लगती है।। ©Shubham Bhardwaj #feelings #जो #आया #है #😘वो #जाये #ये #रीति #प्रीत
Shubham Bhardwaj
रिश्ते निभाने को,निभ जायेंगे। रिश्तों को प्यार कर,उम्मीद न कर।। ©Shubham Bhardwaj #WoRasta #रिश्ते #निभाने #को #निभा #जाये
Shubham Bhardwaj
टूटकर बिखर जायें,वह रिश्ते नही होते । जिनमें कोई बात न हो,वह किस्से नही होते।। ©Shubham Bhardwaj #baarish #टूट #करके #बिखर #जाये #वह #रिश्ते #न.
Shubham Bhardwaj
इस कदर टूट जायेंगे, मालूम न था। इस कदर रूठ जायेंगे, मालूम न था।। मंजिलें राहों की, मोहताज हैं । खुद उलझ जायेंगे, मालूम न था।। कई सुर मिलाये और स्वर दे दिया। भाषा की जमीं पर ग़ज़ल दे दिया।। हर लम्हा जिंदगी को ऊँचाई दीं । खुद फिसल जायेंगे, मालूम न था।। आज के दौर में गम की बातें न कर। बहारों की राहों में,खिंजा से न डर।। हर दौर आकर, चला जायेगा । हम खुद ठहर जायेंगे, मालूम न था।। ©Shubham Bhardwaj #safar #इसलिए #टूट #जाये #मालूम #नही #था
Shubham Bhardwaj
जी सको तो जी लो,वरना गुजर तो जायेंगे। लम्हे जिंदगानी के,अधिक ठहर न पायेंगे।। ©Shubham Bhardwaj #जी#सको#तो #लो #वरना #गुजर #जाये
Shubham Bhardwaj
तुम साथ निभाओ तो हम भी कुछ कर जायेंगे। हमसफर बन जाओ तुम,हम भी निडर बन जायेंगे।। हौंसलों की उड़ान से,दिलवर क्या हो नही सकता। कुछ तुम साथ निभा देना, हम हँसकर सफर कर जायेंगे।। ©Shubham Bhardwaj #तुम #साथ #निभाओ #तो #हम #भी #सफर #कर #जाये
Shubham Bhardwaj
दौलत, रूपया-पैसा ही नही होती, रिश्ते भी होते हैं। जरूरी है कि धन-दौलत से पहले इनको निखारा जाये।। वक्त एक सा नही रहता है,बदलता रहता है हर एक पल। गुजारिश है कि उम्र के इस मोड़ पर,रिश्तों को पुकारा जाये।। ©Shubham Bhardwaj #दौलत #रूपया #पैसा #ही #नही #होती #रिश्तों #को #निखारा #जाये
Shubham Bhardwaj
जख्म दिल के,किसको दिखाओगे। बढ़ जायेंगे घाव,अगर मरहम लगवाओगे।। हाथों में नमक मिर्च का दस्ताना लिये हैं। कहने को सभी अपने हैं,क्यों गम बढ़वाओगे।। ©Shubham Bhardwaj #जख्म #किसको #दिखा #बढ़ #जाये #घाव #अगर