Find the Latest Status about अवस्थी मालिनी के लोकगीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अवस्थी मालिनी के लोकगीत.
sakshi Awasthi
ये डबडबाई आंखें उन पर ये खिलखिलाता चेहरा दिल में दर्द नहीं तुमने सैलाब दबा रखा है । ©sakshi Awasthi लफ्ज़ों के गुलिस्तां # साक्षी अवस्थी #dawnn
लफ्ज़ों के गुलिस्तां # साक्षी अवस्थी #dawnn
read moresakshi Awasthi
जिंदगी वो जहां पर सच चुभता है जूठ बिकता है धन दिखता है दर्द छुपता है ज़ख्म लगता है आसूं गिरता है और लिहाज़ बिना पोशाक कई बार मारा मारा फिरता है । और फिर भी जिंदगी तो आखिर जिंदगी है, तो मुस्कुराकाते हुए जीना पड़ता है । ©sakshi Awasthi लफ्ज़ों के गुलिस्तां # साक्षी अवस्थी #Love
लफ्ज़ों के गुलिस्तां # साक्षी अवस्थी Love
read moresakshi Awasthi
तमाम सवालों के जवाब में मैं निशब्द हो जाऊं शोर से भरी जिंदगी का मैं सन्नाटा बन जाऊं ख्वाइशों का घोंसला कहीं गिर है गया जिम्मेदारियों की आंधी सब उड़ा ले गई मन की हलचल कहे एक बार उसे फिर से ले आऊं ©sakshi Awasthi लफ्ज़ों के गुलिस्तां # साक्षी अवस्थी #dusk
लफ्ज़ों के गुलिस्तां # साक्षी अवस्थी #dusk
read moresakshi Awasthi
घाव भर जाता है वक्त के साथ पर उसका निशान काफी होता है उस घाव से मिले दर्द को आप में जिंदा रखने के लिए । ©sakshi Awasthi लफ्ज़ों के गुलिस्तां # साक्षी अवस्थी #alone
लफ्ज़ों के गुलिस्तां # साक्षी अवस्थी #alone
read moresakshi Awasthi
जो कोमल है तो कटार भी वही है जो चंचल है तो एकांत भी वही है जो सती ,जो शक्ति , जो विद्या, जो लक्ष्मी जो वो है जिसकी गोद में जीवन खेलता है जो वो जिसे सारा संसार मां कहता है जो वो जो बेटी के रूप में घर का मान बढ़ाती है , कोमल से कदमों से जो घर का आंगन सजाती है । जो वो सावित्री है कि यमराज से भी लड़ जाए पति के प्राण बचाने को मौत से भी भिड़ जाए जो सहनशीलता की जननी , त्याग से भरा अस्तित्व रखती है प्रेम समर्पण से परिपूर्ण ये ईश्वर की कृति, स्त्री है । ©sakshi Awasthi लफ्ज़ों के गुलिस्तां # साक्षी अवस्थी #international_womens_day
लफ्ज़ों के गुलिस्तां # साक्षी अवस्थी #international_womens_day
read moresakshi Awasthi
मैं पसंद हूं सभी को पर ढेर सारी खूबियों के साथ कुछ कमी होते ही सवाल खड़े हो जाते हैं । ©sakshi Awasthi # लफ्जों के गुलिस्तां # साक्षी अवस्थी #Nofear
# लफ्जों के गुलिस्तां # साक्षी अवस्थी Nofear
read more