Find the Latest Status about बूढी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बूढी.
Abhishek Singh
कुत्ते को थोड़ी दया लगी, जा के बाजू में लेट गया। अम्मा थोड़ी सी बिदक गयी, और कुत्ते को दुतकार दिया। कुत्ता भी थोड़ा ठिठक गया, पर देख दशा उन अम्मा की, वो लेट के उनसे लिपट गया। आते जाते जो लोग यहाँ, सब झूठे हैं ये सच्चा है। मरने से मुझको बचा लिया, जैसेकि ये मेरा बच्चा है। दो कौड़ी कीमत रिश्तों की, ईमान की हालत खस्ता है, इंसानों से अच्छा देखो, ये आवारा कुत्ता है। ये सोंच रही लेटी लेटी..... बूढ़ी अम्मा......... #nojoto#poetry#बूढीअम्मा.....
pratibha
कभी चेहरा सुर्ख गुलाब था, आज झुर्रियों का श्रृंगार है ! कभी परिवार की धुरी थी वो आज अपनों के ही प्यार का इंतज़ार है !! आँखों मे सिर्फ ममता थी जिनके अब आंसुओं के बाढ़ की, ऐनक ही पतवार है ! लफ़्ज़ों मे दुआ थी सिर्फ जिनकी होठों पे आज दिल के बोझ का वार है !! उसने जिस घर मे करुणा ही बोई थी, आज घर मे सिर्फ उसके रुदन की प्रताड़ है !! जिसके हाथ सिर्फ उठते थे आशीर्वाद के लिए, आज हाथों को उनके,, सिर्फ साथ की दरकार है !! जिन उंगलियों को पकड़ चलना सिखाया था उस माँ ने, उम्र के इस पड़ाव पर वो क्यों? उंगलियां छुड़ाने को तैयार हैं !!!! #oldage #बूढी माँ
m kalvadiya
उम्मीद होती हैं टूटने के लिए, प्रकृति बनाती हैं बिगाड़ने के लिए। कोन यहां जीता है बूढ़ी प्रथ्वी कि परते संभालने के लिए। सब चल पड़ते अपनी नई दुनियां बसाने के लिए। mmm बूढी प्रथ्वी की परते
बूढी प्रथ्वी की परते
read moreMr. Khan
लौट आना जब बूढी हो जाओ, अभी जवान हो गरूर होना लाज़मी है.. Mr. Khan #NojotoQuote लौट आना जब बूढी हो जाओ, अभी जवान हो गरूर होना लाज़मी है.. Mr. Khan
लौट आना जब बूढी हो जाओ, अभी जवान हो गरूर होना लाज़मी है.. Mr. Khan
read morehirpara amit
धुंधली आँखों में रौशनी सी किसीकी आने की उम्म्मीद लिए आज भी इंतजार में Pc: Dharmik Photography #इंतजार #शहीदजवान #बूढी #आँखें #माँ #yqdidi #yqquotes #YourQuoteAndMine Collaborating with Krupali Raval
सुसि ग़ाफ़िल
आंखें बूढी हो रही है तेरे इंतजार में सजना चूम ले माथा या फिर हथेली रखदे आंखों पर | आंखें बूढी हो रही है तेरे इंतजार में सजना चूम ले माथा या फिर हथेली रखदे आंखों पर |
आंखें बूढी हो रही है तेरे इंतजार में सजना चूम ले माथा या फिर हथेली रखदे आंखों पर |
read moreAsha Giri
हर दिन लिखना,मेरे लिए अपने आपको स्पष्ट करना है कि मेरे सोंचने,समझने और समझाने की शक्ति अब भी तरोताजा़ है।। यह सभी मैं बूढी़ होने के बाद पढूँगी और अपने आप पर या तो गर्व करूँगी या हस कर संकोच। #yqbaba #yqdidi
vishnu kant baluni
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया। ©vishnu kant baluni माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया। #Love
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया। #Love
read more