Find the Latest Status about दुरुपयोग शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुरुपयोग शब्द.
अद्वैतवेदान्तसमीक्षा
विद्या विवादाय धनं मदाय शक्तिः परेषां परिपीडनाय । खलस्य साधोर्विपरीतमेतत् ज्ञानाय दानाय च रक्षणाय ॥ दुर्जनों और सत्पुरुषों का (व्यवहार) विपरीत होता है । जब कि दुर्जनों की विद्या विवादार्थ, धन गर्वार्थ और शक्ति परपीडन के लिये होती है; सत्पुरुष की विद्या ज्ञानार्थ, धन दानार्थ और शक्ति (अन्य के) रक्षण के लिये होती है । उपयोग एवं दुरुपयोग से सज्जन एवं दुर्जन
उपयोग एवं दुरुपयोग से सज्जन एवं दुर्जन
read moreEk villain
देश में महिलाओं को शारीरिक मानसिक शोषण प्रकरण और घरेलू हिंसा से बचाने के लिए कोई कानूनी कवच दिए गए हैं यह कानून उनके हितों की रक्षा के लिए बनाए गए हैं ताकि उन्हें उनका हक और इंसाफ मिल सके लेकिन इस कानून के धड़ल्ले से दुरुपयोग किया जा रहा है इस लेकर सुप्रीम कोर्ट भी समय-समय पर तक पलटी कर चुका है हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि दहेज प्रताड़ना से बचाव के लिए बनाई गई आईपीसी की धारा 498 इस्तेमाल एक हथियार की तरह हो रहा है हथियार पति और उनके रिश्तेदारों पर गुस्सा निकालने के लिए चलाया जा रहा है शिकायतकर्ता महिला यह भी नहीं सोचती कि बेवजह मुकदमे में फंसे लोग पर उसका क्या असर होगा यह तख्ती टिप्पणी के साथ कोर्ट में महिलाओं के ससुराल और दहेज के केस को खारिज कर दिया गया है कि उसके पति पर मुकदमा चलता रहेगा भारतीय दंड संहिता की धारा 1998 और उसके रिश्तेदारों द्वारा संपत्ति के मामले से संबंधित है 3 साल की कैद और जुर्माना होगा अब यही धारणा बन गई है इस हो रहे हैं भले ही बाद में मिल जाती है लेकिन तब तक वह बदनामी की तरह की परेशानियों की 24 हो चुके होते हैं ©Ek villain #कानून के दुरुपयोग से टूटते परिवार #hugday
Ek villain
पूरी दुनिया जहां एक तरफ महंगाई और विविध प्रकार के प्रदूषण में त्रस्त है वहीं कुछ लोग अपने लाभ के लिए वस्तुओं का उत्पादन करते हैं जिसके प्रत्येक व्यक्ति को अन आवश्यकता से अधिक धन खर्च करना पड़ रहा है इसके साथ ही ऐसे उत्पादन ओं का उपयोग करने में अत्यंत ही गंदगी भी फैलती है एक तरफ जहां पेड़ों के काटे जाने से प्राकृतिक संसाधन कम हो रहे हैं तो वहीं वर्तमान में पेन का उत्पादन यूज एंड थ्रो के रूप में हो रहा है लगभग 200 वर्ष पहले एक बार ही पैन में बार-बार सीआई भरकर उसके अनेक बार उपयोग किया जाता था अर्थात एक कलम खरीदने के बाद उसका उपयोग वर्ष तक किया जाता था इस प्रकार पैसे भी कम खर्च करने पड़ते थे और वर्तमान की तरह औषध प्लास्टिक के पेन की उत्पादन की आवश्यकता भी नहीं थी लेकिन वर्तमान में यूज एंड थ्रो पहन के कारण इसका उपयोग करने सभी लोगों को को एक बार उपयोग करने के बाद फ्रेंड को फेंकना ही पड़ता है ©Ek villain #Bhaidooj #हम कर रहे हैं संसाधनों का दुरुपयोग
Naresh Kumar
अन्न का हर एक दाना है वरदान जैसे एक कहावत है कि अन्न- अन्न पर लिखा है खाने वाले का नाम अन्न शरीर के लिए आवश्यक वस्तु है । जैसे शरीर के लिए पानी आवश्यक है उसी तरह अन्न भी आवश्यक है । अन्न का सदुपयोग करो दुरूपयोग ना करो । किसान सर्दी और गर्मी में अनाज उगाता है । अन्न को अन्नपूर्णा देवता भी कहते हैं । ©Naresh Kumar अन्न का हमेशा सदुपयोग करें दुरुपयोग मत करो । #FoodSafety
अन्न का हमेशा सदुपयोग करें दुरुपयोग मत करो । #FoodSafety
read moreHP
सूर्य में इतनी गर्मी मौजूद है कि उसके द्वारा यह पृथ्वी कुछ ही क्षणों के अन्दर जल-जल कर भस्म हो जाय, परन्तु क्या कभी उसने ऐसा किया है? क्या वह कभी अपनी महानता और मर्यादा को भंग करता है? संसार मैं अनेकानेक एक से एक ऊंची शक्ति सम्पन्न सत्ताएं मौजूद हैं पर वे कभी अमर्यादित नहीं होती। फिर तुम आपे से बाहर क्यों हुये जा रहे हो? जो शक्तियाँ और योग्यता आज तुम्हें प्राप्त हैं वे ईश्वर ने लोक सेवा और असहायों की मदद व उन्नति के लिए दी हैं न कि इस लिये कि उनसे असहाय लोगों को सताओ, उनके अधिकारों का हरण करो और अनीति बरतो। देखो, तुम्हारा अन्याय तभी तक चल सकता है जब तक सहन करने वाले मर्यादा के अन्दर हैं, हो सकता है कि तुम्हारे बहुत सताये जाने पर वे उबल पड़ें और वैसे ही क्रूर कर्म करने पर उतर आवें जैसे कि तुम स्वयं हो, तब क्या होगा? जरा विचार तो करो, तब तुम्हारा आज का बर्ताव तुम्हारे लिये कितना विषम घातक और दुखदाई परिणाम उपस्थित कर देगा। इसलिए ठहरो! शक्तिशालियो! जुल्म करने से पहले एक घड़ी ठहरो! और विचार करो कि तुम्हारे जीवन का सर्वोत्तम उद्देश्य और उपयोग क्या है? ईश्वर ने शक्ति की रचना उन्नति और सेवा के लिये की है, शक्तिशालियो! जुल्म और अपहरण में उनका दुरुपयोग न करो। शक्ति का दुरुपयोग न करो! 💐💐💐सुप्रभात💐💐💐
शक्ति का दुरुपयोग न करो! 💐💐💐सुप्रभात💐💐💐
read moreAnkit Dixit Mohan
#HappyStorytelling शब्द शब्द संज्ञा हैं शब्द शब्द सार हैं शब्द गर सहज न हों तो शब्द शर्मशार हैं शब्द शब्द स्वर हैं शब्द शब्द मीत हैं
read moreRam Prakash
White शब्द शब्द वाणों से हृदय और न भेदे कोई निर्णीत मामलों को अबसे और न कुरेदे कोई ©Ram Prakash #good_night शब्द शब्द
#good_night शब्द शब्द
read more