Find the Latest Status about वतन साथियों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वतन साथियों.
अज्ञात
तेरा चिंतन मनन, अब पूछता कौन है अच्छे बुरे व्यसन,अब पूछता कौन है बेईमानी के धंधों में इजाफा बहुत है ईमानों का पतन अब पूछता कौन है.. दर्द देने की आदत शुमार है जमाना दर्द का कारण क्या अब पूछता कौन है जुल्मो सितम से आसमाँ फटा जाता है फूलों से कोमल मन अब पूछता कौन है दिलों में शहादत की लौ ही बुझ गई शहीदों को नमन अब कौन पूछता है.. ये जमीं बँट गई आसमां लुट गया फिर किसके हिस्से वतन, अब पूछता कौन है राहे वतन पे बिछना तेरी शान थी गुल बिखरा किस बदन अब पूछता कौन है... जाने कहाँ मशगूल हो रहीं जिंदगियाँ अपना ही घर आँगन अब पूछता कौन है.. जब आँखों की शर्मो हया ही मर गई मुँह ताकता दर्पण अब पूछता कौन है... ©अज्ञात #किसके हिस्से वतन
#किसके हिस्से वतन
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
White ज़िगर मे बुग्ज ज़बा पर मिठास रखते है, ये लोग ऐसे ही हमसे खठास रखते है//१ हसद की आग से हमको जला ना पाओगे, हम अपने आप मे ये बात खास रखते है//२ तुम हमसे आज तलक हम शनासा हो न सके, ये और बात तुम्हे आस पास रखते है//३ मेरे वतन की विविधता को जान लेना तुम, मस्जिदो-गिर्जे गुरुद्वारे-सनमखाने निवास रखते है//४ कहीं भी जाओ जहाँ मे-ये बुग्ज लेकर तुम, हम उल्फतों की"शमा" का विकास रखते है//५ #Shamawritesbebaak ©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #GoodMorning ज़िगर मे बुग्ज ज़बा पर मिठास रखते है,ये लोग ऐसे ही हमसे खठास रखते है//१ हसद की आग से हमको जला ना पाओगे,हम अपने आप मे ये बात खास
#GoodMorning ज़िगर मे बुग्ज ज़बा पर मिठास रखते है,ये लोग ऐसे ही हमसे खठास रखते है//१ हसद की आग से हमको जला ना पाओगे,हम अपने आप मे ये बात खास
read moreIG @kavi_neetesh
*ॐ श्री वासुदेवाय नमः* जय श्रीकृष्ण, गोवर्धन गिरिधारी, तेरे चरणों में बैठी दुनिया सारी। न राधा संग, न मीरा संग तुम, अपने दर्शन दे दो कृष्ण मुरारी। जय श्री कृष्ण………… लोग मना रहे हैं गोवर्धन पूजा, आज स्वीकार नहीं है देव दूजा। कुछ तो सोचो मेरे मुरली वाले, चल रही तेरी पूजा की तैयारी। जय श्री कृष्ण………… दुनिया ने कल मनाई है दीवाली, तेरी कृपा बिन सब लागे खाली। क्यों चुप है आज तेरी मुरलिया? ज्यादा देर नहीं लगाना चक्रधारी! जय श्री कृष्ण………….. विनती सुन लो पालनहार हमारे, हम सभी समर्पित भक्त तुम्हारे। पलक बिछाए कर रहे हैं प्रतीक्षा, एक तरफ नर दूसरी ओर नारी। जय श्री कृष्ण………… इससे जुड़ी है प्रकृति की कहानी, गोवर्धन में है जीवन की निशानी। देवेन्द्र के क्रोध से बचाया इसी ने, पड़ा गोवर्धन जल प्रलय पर भारी। जय श्री कृष्ण…………… इस पूजा में है शक्ति का खजाना, भक्ति से मौसम आता है सुहाना। जय कृष्ण कन्हैया हे वंशी बजैया, सारे जग को चाहिए कृपा तुम्हारी। जय श्री कृष्ण…….......🚩 ©IG @kavi_neetesh भक्ति गीत : जय जय गोवर्धन गिरिधारी *ॐ श्री वासुदेवाय नमः* “सभी मित्रों, साथियों तथा प्यारे बच्चों को हमारी ओर से गोवर्धन पूजा क
भक्ति गीत : जय जय गोवर्धन गिरिधारी *ॐ श्री वासुदेवाय नमः* “सभी मित्रों, साथियों तथा प्यारे बच्चों को हमारी ओर से गोवर्धन पूजा क
read moreIG @kavi_neetesh
कात्यायनी मैया, शरणागत को चरणों में ले लो, हे मातारानी दुनिया में, तेरी कृपा बड़ी महान् है। आदिशक्ति का छठा रूप हो तुम, शक्ति स्वरूपा, महिषासुर मर्दनी रूप में, जग में तेरी पहचान है। कात्यायनी मां……. ब्रह्मा, विष्णु, महेश के आग्रह पर हे देवी महारानी, आदिशक्ति दुर्गा भवानी का दिया, रूप यह वरदान है। कात्यायन ऋषी आश्रम गई थी, आप बेटी बनकर, धर्म ग्रंथों में हे मां, ऐसा ही तेरा अमर निशान है। कात्यायनी मां……….. पीताम्बर परिधान तुमको, बहुत भाता है देवी माता, पंचमेवा तेरे भोग का भवानी, मन पसंद सामान है। द्वापर में ब्रजमंडल की, अधिष्ठात्री देवी रही थी मां, त्रेता युग में रामावतार में, श्रीहरि की रही शान है। कात्यायनी मां………….. मैया, महिषासुर वध करके, दिया तुमने सुंदर उपहार, तीनों लोक में बजा डंका, आज भी वही सम्मान है। चार भुजाओं वाली देवी, तुम सारे जग की जननी हो, अस्ताचल की शोभा मैया, तू सबके मन का अरमान है। कात्यायनी मां ………….. ©IG @kavi_neetesh कात्यायनी माता अराधना (माता रानी के षष्टम रूप की अराधना) “आप सभी मित्रों एवं साथियों तथा प्यारे बच्चों को शारदीय नवरात्रि के परम पावन
कात्यायनी माता अराधना (माता रानी के षष्टम रूप की अराधना) “आप सभी मित्रों एवं साथियों तथा प्यारे बच्चों को शारदीय नवरात्रि के परम पावन
read moreMohammad Ibraheem Sultan Mirza
Mufti Tariq Masood Sahab Ki Apne Watan Wapsi, मुफ़्ती तारीक़ मसूद साहब की अपने वतन वापसी, #Muftitariqmasood #muftitariqmasoodspeeches moh
read moreMohammad Ibraheem Sultan Mirza
Mufti Tariq Masood Sahab Ki Apne Watan Wapsi, मुफ़्ती तारीक़ मसूद साहब की अपने वतन वापसी, #Muftitariqmasood #muftitariqmasoodspeeches moh
read moreNiaz (Harf)
White यह कैसी तन्हाई है, दिल में एक तिश्नगी है, मुल्क-ए-ग़ैर में बसे हम, मगर दिल वहीं की गली है। याद आती हैं वो गलियाँ, जहाँ बचपन बीता था, दोस्तों की महफिलें, जहाँ हर ग़म भुलाया था। अम्मी की लोरियों में, सुकून-ए-दिल की बातें थीं, अब तो बस ख़्वाबों में, वो सारी राहतें हैं। वो मस्जिद की अज़ान, वो मंदिर की आरती, हर सुबह की ताज़गी, अब बस यादों की बात है। परदेस की चमक में, दिल की वीरानियाँ हैं, रोज़ी की तलाश में, बस यादों की परछाइयाँ हैं। वतन की मिट्टी की खुशबू, रूह में घुल जाती है, पर इस सफ़र की मंज़िल, बस एक बेचैनी लाती है। कब लौटूंगा उस ज़मीन पर, जहाँ दिल बसता था, मुल्क-ए-ग़ैर की दौलत, मुझे क्या रास आएगी? ©Niaz (Harf) #Sad_Status #Niaz R. Ojha Sircastic Saurabh Sethi Ji Sana Ekram Adhuri Hayat Dia यह कैसी तन्हाई है, दिल में एक तिश्नगी है, मुल्क-
#Sad_Status #Niaz R. Ojha Sircastic Saurabh Sethi Ji Sana Ekram Adhuri Hayat Dia यह कैसी तन्हाई है, दिल में एक तिश्नगी है, मुल्क-
read moreSunil Kumar Gaur
#RadheGovinda आप सभी साथियों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।
read more