Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रेडियो दूरदर्शन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रेडियो दूरदर्शन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रेडियो दूरदर्शन.

Stories related to रेडियो दूरदर्शन

    LatestPopularVideo

Vinay Pandey official

इतनी रात गए,मै दिल को लेकर कहा निकलू,
उनका घर भी तो पास नहीं।

मुझे मालूम है कि उसकी डोली यही,
कही आयि थी,गर इतला होती उनको
तो भी क्या कर लेते।

क्युकी अब तो वो दिल ही नहीं,
जो दिल की आहट भाप लेता था।

अब तो जख्म भी दिखाई नहीं देते जनाब,
दिल की आहट की तो बात ही छोड़ो।

ऐ जालिम, दिल है,
कोई किराने की दुकान थोड़ी है।
जो जब चाहे चला आए,
हमारा दिल है कोई सामान थोड़ी है...✍️ विनय पांडे

©vinay pandey official🇮🇳 👑 #कवि 
#Poet 
#काव्य 
#दूरदर्शन 
#रेडियो 
#आजतक 
#writer

ajnabi

Live News AapTak

इंसान को दूरदर्शन की तरह
सरल रहना चाहिए..
न कोई लोभ, न कोई मोह..

उदाहरण स्वरूप :
(मतदान के बाद)

ZEE News - NDA 300+ सीटे जीत रही हैं
NDTV - UPA 200 सीटे जीत सकती हैं।

DD News - आईये आपको,
 गौबर से खाद्य बनाने की विधि बताते हैं ।
😊😊 #दूरदर्शन

Dharmendra Gopatwar

दूरदर्शन..........

बिते हुए लम्हों का वो पल खूबसूरत था...।
tv में रंग नही था पर जीने मे था ।
इस दौर के गुमराह करने वाले बहुत सारे चैनलों से वह 
एक चैनल का दौर ही सही था ।

सभी धारावाहिक सब मिलजुल बैठकर 
बड़े मजे से देखा करते थे ....।
न चैनल बदलने का खौंफ था 
न बहुत सारे ADVT. आते थे।
सौंदर्य साबुन नीमा का वह गीत 
आज भी याद है ।
हेमा जया लता और सुषमा आज भी याद है ।
 वो सुबह tv पर आने वाला स्कूल चले हम गीत याद है ।
जिस को सुनकर हम स्कूल की छुट्टी कैंसल कर लेते थे ।
 
वो दादा दादी का रामायण हमें सच्चाई नीति धर्म का पाठ पढ़ाते थे ।
वो सैटरडे को छुट्टी के बाद पारले-जी खाकर जुनियर जी 
देखने के लिए प्रार्थना के बाद घर जल्दी जाने की लिए 
भागते हुए जाने में मजा ही कुछ और था ।
अपने पसंद के सीरियल में सिग्नल जाने पर 
एक दोस्त एंटेना घुमाकर सिग्नल लाया करता था। .......
वो भी इक दौर था .......ये दौर कुछ और है..... ।
 वो वो Sunday का सुबह का शक्तिमान के दीवाने 
आज भी भूले नहीं ।
शक्तिमान का बच्चो को दिया सीख आज भी भूले नहीं ।
वो आर्यमान भी हमे बहुत भाता था ।
बच्चे दादा दादी मां पापा सब का अपना अपना टाइम था tv देखने का 
इसकी कभी हमे लत नही लगती थी ।
सुबह रंगोली में लगे गाने पर tv का आवाज़ बढ़ा देते थे
वो शुक्रवार रात का मूवी को लेकर पागलपन था ।
वो आप भीति का खौंफ हमे सोने नही देता था l
सचिन का क्रिकेट भी इसी में आता था l
उस दौर में न्यूज भी सच थे और लोग भी ।


चैनल एक ही था पर उसमे ही कृषि सलाह
हेल्थ को लेकर डॉक्टर की सलाह मूवीज सीरियल
न्यूज गाने सब आ जाते थे ।
सब का इक वक्त था 
यह हमे manegment सिखाता था l
वह भी इक दौर था l
यादों की पन्नो में कैद  है ।
कहा आ गए इस Netflix YouTube dishtv के दौर में
वो  दूरदर्शन का दौर ही कितना सही था...... ।

©Dharmendra Gopatwar #दूरदर्शन

Atal Ram Chaturvedi

नमस्कार मित्रो

©Atal Ram Chaturvedi #रेडियो

Rajesh Mehara

रेडियो #बात

read more
कभी रहता था भीड़ का कोलाहल कभी 
अब वो गालिया लगती है सुनी अभी रेडियो

Radio Moti

रेडियो मोती

read more

Krishna Kumar Thakur

रेडियो लेलो

read more
व्हाट्सएप पर लड़की के रिप्लाई ना देने से आहत एक लड़के ने लिखा -
यूं ना किसी के दिल से खेलो...
.
.

रिप्लाई नहीं देना है तो फोन बेच कर रेडियो ले लो...!

©Krishna Kumar Thakur रेडियो लेलो

Anil Sharma

जिंदगी का सफर बिल्कुल रेडियो पर बजते नगमों जैसे ही होता है, जिस तरह रेडियो में बजते नगमों को बदला नहीं जा सकता वैसे ही जिंदगी का सफर। बस आपको अक्सर इनके सुर में सुर मिलाते हुए चलते जाना है जिंदगी खुद-ब-खुद हसीं हो जाएगी ।। #रातकाअफ़साना 
#रेडियो 
#90smusic

अभिजीत सारस्वत

#विश्व रेडियो दिवस #अनुभव

read more
भले ही लोग जमाने को डिजिटल कहें, 
लेकिन हम उस आखिरी पीढ़ी से हैं जिसे रेडियो ने जवां किया है, जवानी दी है......
विश्व रेडियो दिवस पर सभी रेडियो श्रोताओं को हार्दिक शुभकामनाएं।

©अभिजीत सारस्वत #विश्व रेडियो दिवस
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile