Find the Latest Status about क़दम मिलाकर चलना होगा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, क़दम मिलाकर चलना होगा.
N S Yadav GoldMine
White {Bolo Ji Radhey Radhey} यदि आप तेज चलना चाहते हो, तो आप अकेले ही चले, और यदि आप दूर तक चलना चाहते हैं, तो साथ और मिल कर चले। ©N S Yadav GoldMine #Dhanteras {Bolo Ji Radhey Radhey} यदि आप तेज चलना चाहते हो, तो आप अकेले ही चले, और यदि आप दूर तक चलना चाहते हैं, तो साथ और मिल कर चले।
#Dhanteras {Bolo Ji Radhey Radhey} यदि आप तेज चलना चाहते हो, तो आप अकेले ही चले, और यदि आप दूर तक चलना चाहते हैं, तो साथ और मिल कर चले।
read moreRiyanka Alok Madeshiya
White चलना है विश्राम नहीं है.... ------------------------------ चलना है विश्राम नहीं है। व्यर्थ में करना आराम नहीं है। अमूल्य समय गंवाने से, बनता कोई काम नहीं है। समय जो एक बार चला जाएगा। वापस वह लौट कर नहीं आएगा। चाहे तुम जितना जोर लगा लो, समय का चक्र तो ना घूम पाएगा। जीवन को ना समझो सुमन-पथ। यह तो है ;बिन पहियों का रथ। खींच कर तुमको ले जाना है, और पार करना है यह अग्निपथ। संकल्प और स्वाभिमान जीवन पथ पर संगी होंगे। तभी तो पूर्ण जीवन के हर एक सपने होंगे। अनवरत हो आगे ही आगे जब तुम बढ़ते जाओगे, तो कांटे भी इस पथ के फूलों से कोमल होंगे। स्वरचित और मौलिक रियंका आलोक मदेशिया ©Riyanka Alok Madeshiya #चलना है विश्राम नहीं है
#चलना है विश्राम नहीं है
read moreDevesh Dixit
जीत का जज्बा रखना होगा जीत का जज्बा रखना होगा, पीछे नहीं अब हटना होगा। रह गये पीछे जो सपने अपने, उनको साकार करना होगा। ख्यालों से बाहर निकलना होगा, उड़ान को अपनी भरना होगा। खुला आसमान है ये देखो यारों, उस आसमान को छूना होगा। लक्ष्य को भी अब तो पाना होगा, जिद्द है इसे हासिल करना होगा। रुकावटें आएँ चाहे जितनी भी, उन सबको भी पार करना होगा। धीरज को बनाये भी रखना होगा, मंजिल की ओर नित बढ़ना होगा। फ़सल कटती जैसे समय आने पर, कर्म फल ही उसके अनुसार होगा। हांँ जीत का जज्बा अब रखना होगा, क़ायम भी तो उस पर रहना होगा। छोड़ दिये हैं सारे गिले-शिक्वे पुराने, उन यादों को अब बिसराना होगा। ................................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #जीत_का_जज्बा_रखना_होगा #hindinojoto जीत का जज्बा रखना होगा जीत का जज्बा रखना होगा, पीछे नहीं अब हटना होगा। रह गये पीछे जो सपने अपने, उनको
#जीत_का_जज्बा_रखना_होगा #hindinojoto जीत का जज्बा रखना होगा जीत का जज्बा रखना होगा, पीछे नहीं अब हटना होगा। रह गये पीछे जो सपने अपने, उनको
read moreUrmeela Raikwar (parihar)
White राहें आसान होती गयी, मंजिले मिलतीं गयी , तेरे एक हाथ थामने से , मंजर ठहरते गये, महफिलें रौशन होती गयी, हमें पता ना था यू अकेले, लौटना होगा, अपनी लाश को कांधे पर तोकना होगा,,,, By Urmee ki Dairy ©Urmeela Raikwar (parihar) #sad_qoute यू अकेले लौटना होगा
#sad_qoute यू अकेले लौटना होगा
read moreANSARI ANSARI
White इन्सान बुढ़ा जरुर होता है। मगर प्यार बुढ़ा नही होता। खुद सोचो जो बुढ़ा नही होता। उसका मक़ाम क्या होगा। ऐसा सोच रहा तो हर आने। वाली पीढ़ी कभी बदनाम नही। होगा। ©ANSARI ANSARI कभी बदनाम नही होगा।
कभी बदनाम नही होगा।
read morepramod malakar
White दुश्मनों को भगाना हीं होगा 00000000000 समझती नहीं है बात को, जगाने चली आती है आधी रात को। अंधेरा को तुमने क्यों भगाया, जुगनू को हमने बहुत समझाया। जुगनू ने कहा तुम नादान हो, आने वाले तुफान से तुम अंजान हो। मिट जाओगे,कट जाओगे, तुम भगवान नहीं इंसान हो।। फिर मालाकार ने कहा, समझती नहीं है जरा भी बात को, भूलता नहीं है कोई अपने जात को। बिगाड़ रहा है हिन्दू , खुद अपने हालात को।। समझती नहीं है बात को।। भाईचारा निभा रहा है, इसलिए चारा बना रहा है। जुगनू ने कहा सोए को जगाना हीं होगा, दुश्मनों को भगाना हीं होगा। इसलिए तो मैं आता हूं आधि रात को, तुम हिन्दू समझते नहीं , क्यूं मेरे बात को।। =================== प्रमोद मालाकार की कलम से ©pramod malakar #दुश्मनों को भगाना हीं होगा।.....
#दुश्मनों को भगाना हीं होगा।.....
read moreVic@tory
White मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह, उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा! ©Vic@tory #पत्थर को अपना समझा होगा!
#पत्थर को अपना समझा होगा!
read moreHimanshu Prajapati
White प्रभु ने कुछ सोचा होगा, जो होगा ही होगा, करते रहिए अपने कर्म नहीं तो कम खुशी ज्यादा गम होगा..! ©Himanshu Prajapati #Shiva प्रभु ने कुछ सोचा होगा, जो होगा ही होगा, करते रहिए अपने कर्म नहीं तो कम खुशी ज्यादा गम होगा..! हिंदी छोटे सुविचार अच्छे विचार शा
#Shiva प्रभु ने कुछ सोचा होगा, जो होगा ही होगा, करते रहिए अपने कर्म नहीं तो कम खुशी ज्यादा गम होगा..! हिंदी छोटे सुविचार अच्छे विचार शा
read more