Find the Latest Status about चटोरी परी की कहानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चटोरी परी की कहानी.
Sonal Panwar
‘ प्रिंछी ‘ एक परी की कहानी परियों की थी एक शहज़ादी , नाम था उसका ‘ प्रिंछी ‘ ! खुशियों का था आशियाना उसका , ग़मों से थी वो अनजानी ! खिलते फूलों-सी मुस्कान थी उसकी , महकती थी जिससे बगिया सुहानी ! हँसते-खेलते बीत रही थी उसकी , खुशियों से भरी ज़िंदगानी ! एक दिन अनजाने में ‘ प्रिंछी ‘ , आसमां से इस धरती पर आई ! देख इस दुनिया की खुबसूरती , पहले तो वो अति हर्षाई , पर देख इंसान की दशा , उस परी की आँख भर आई ! भूखे-बेबस लोगों की तृष्णा उसे रास ना आई ! दुःख से अनजान उस परी के मन में , एकदम मायूसी छाई ! उसने सोचा – ये कैसी है दुनिया , जहाँ ऊंच-नीच की है खाई ! रिश्तों की उधेड़बुन में , यहाँ लड़ते है भाई-भाई ! ईर्ष्या-द्वेष की भावना यहाँ , इंसान के मन में है समाई ! धर्मं और मज़हब के नाम पर , यहाँ होती है बस लडाई ! मासूम गरीब बच्चों ने यहाँ , उतरन में हर खुशी है पाई ! ज़िन्दगी की हर खुशी पर इनकी , ग़मों की परछाई है छाई ! ये कैसी है दुनिया , ये कैसे है लोग , कैसी है ये पीर पराई , देख इस दुनिया की हालत , ‘ प्रिंछी ‘ कुछ समझ ना पाई ! जब इंसानों की इस दुनिया से , परियों के देश वो लौट आई ! तब केवल एक ही बात , उसके मन में है आई ! काश, इंसानों की दुनिया भी , हम परियों-सी होती ! न होता ऊंच-नीच का भेद , न होता कोई जातिवाद , न होती भूख और बेबसी , न होता कोई विकार ! मर्म देख इस दुनिया का , उस नन्ही परी की आँख भर आई ! जो अब तक थी ग़मों से अनजानी , वो आज उसकी परिभाषा है जान पाई ! – सोनल पंवार ©Sonal Panwar " प्रिंछी-एक परी की कहानी " #AugustCreator
" प्रिंछी-एक परी की कहानी " #AugustCreator
read moreGabbar Singh
कौन बनेगा बच्चा मेरा, किसको प्यार करुंगा मैं..... किसकी बहुत हिफाज़त करके बहुत लाड़ करूंगा मैं.....!! मेरी परी की कहानी.....!! Some lines related to my life....
मेरी परी की कहानी.....!! Some lines related to my life....
read moreKavi Swaroop Dewal Kundal
आज भी याद है गांव का पोखर जिसमें बारिश के मौसम में नहाया करते थे थम जाती जब बारिश तो उस ऊँचे टीले पर हम साथी फिसलने जाया करते थे ना जाने कहाँ खो गया वो बचपन इस सयानेपन की आँधी में कि नींद अक्सर पळवेटों में खेलते आती थी पर सुबह खुद को बिस्तर पर पाया करते थे भूल गया था मैं वक्त के इम्तिहानों की जद्दोजहद में अपना "स्वरूप " आज जब "परी" की मुस्कान देखी तो याद आया हम भी मुस्कुराया करते थे परी की मुस्कान
परी की मुस्कान
read moreanil jain
पापा की परी तुझे देख कर मुस्कुराता ,मेरी किस्मत बुलंद होती है ,जब पायल तेरी मेरे आंगन में बजती है तो लगता है मंदिर में देवी की आरती हो रही है, बेटी तुम मेरी मां का ही रूप है मेरी हर जरूरत का मुझसे पहले तुझे ख्याल है मैं क्या खाऊं, क्या पहनू ,क्या बोलूं अब तो डिसाइड करती है मुझे अच्छा लगता है तेरी हर जिद को पूरा करना, जब रूठ कर कहती हैं मुझे आपसे बात नहीं करनी सच कहता हूं जान स निकलती है परी तुम मेरी जान बन गई #पापा की परी
#पापा की परी
read moreManyu Manish
पापा की परी अगर सच में निकल आये पर पापा की परी के तो सबसे पहले आपरेशन करके कटवा देंगे पापा परी के परों को @मन्यु #पापा की परी
#पापा की परी
read moreManyu Manish
पापा की परी पापा की परी नहीं रहती बाकी किसी के दिल की रानी बनते ही परी और रानी में होती है जद्दोजेहद इसी फेर में वो कली कुम्हला जाती है काश कि ऐसा हो पापा की परी जब बने दिल की रानी तो उसे वो रखे रानी परी बना कर @मन्यु #पापा की परी
#पापा की परी
read more