Find the Latest Status about किरपा तेरे गुण गवा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, किरपा तेरे गुण गवा.
Urmeela Raikwar (parihar)
White आसमान मैं तेरे नाम का भी एक तारा है wrote by Urmee ki Dairy ©Urmeela Raikwar (parihar) #good_night तेरे नाम का
#good_night तेरे नाम का
read moreANJANA MALI
White तू साथ नहीं मेरे फिर भी मैं साथ हूं तेरे प्यार किया है तुझसे निभा रही हूं अग्नि के सामने जो तेरे संग लिए सात फेरे। ©ANJANA MALI #Sad_Status तेरे संग
#Sad_Status तेरे संग
read moreUrmeela Raikwar (parihar)
White सूरज अपने घर चला, तारे निकल आये, अँधेरे खुद पसरने लगे, तेरे साथ तो हम इस अंधियारे से बाहर आ जायेंगे, एक प्रेम कहानी हम भी अपने नाम की लिख जायेंगे ,, by Urmee Ki Dairy ©Urmeela Raikwar (parihar) #Couple तेरे साथ
#Couple तेरे साथ
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी दीवारों की छतों में छटपटाने लगे थे कर्तव्यों के बोध तले दबकर अहसास अपने मिटाने लगे थे सुध बुध कहाँ थी हमको अपनी जिम्मेदारी निभाना मुश्किल ही नही बोझ सबका लिये घबराने लगे थे हर पल बेहतर हो जाये बर्षो बर्षो हम गवाने लगे थे सैर सपाटा कर मन मस्ती से झूमे चाहकर भी हम कुछ कर नही पा रहे थे शिकायते करना हमारे जहन में ना था भविष्य सबका सँवारते सँवारते हम तुम दिन जीवन के घटा रहे थे खुशी सबको देते देते अपनी उम्रो पर दाँव लगा रहे थे प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #love_shayari खुशी सबको देते,अपने उम्रो के पड़ाव गवा रहे थे #nojotohindi
#love_shayari खुशी सबको देते,अपने उम्रो के पड़ाव गवा रहे थे #nojotohindi
read moreperson
भक्ति के लिए कोई आयु सीमा नहीं होती। बचपन से ही प्रभु सिमरन करना चाहिए। जिससे संकट में भक्तों की नैया परमात्मा पार लगा दें। यह सब हमें भागवत सत्संग सुनने से प्राप्त होता है। देखिए भक्ति मार्ग पर चलने के लिए कोई निश्चित आयु-सीमा नहीं होती। जब भी किसी व्यक्ति को आध्यात्मिक ज्ञान समझ आ जाता है तब ही तुरंत सच्चे संत से नाम दीक्षा ले लेनी चाहिए क्योंकि मानव जीवन का कोई भरोसा नहीं इसलिए इस मनुष्य जीवन के अवसर का लाभ उठाना चाहिए। मनुष्य में कौन से 5 गुण होने आवश्यक हैं? मनुष्य के 5 सबसे आवश्यक गुण है। कर्तव्यनिष्ठा, विनम्रता, चरित्रवान, उदारता, परिश्रमी ©person भक्ति में हैं शक्ति 🙏 ✝️🕉️☪️🪯☯️☮️☸️🕎 सकारात्मक सोच और गुण सही मार्ग पर ले जाता हैं मनुष्य में कौन से 5 गुण होने आवश्यक हैं? मनुष्य के 5 सब
भक्ति में हैं शक्ति 🙏 ✝️🕉️☪️🪯☯️☮️☸️🕎 सकारात्मक सोच और गुण सही मार्ग पर ले जाता हैं मनुष्य में कौन से 5 गुण होने आवश्यक हैं? मनुष्य के 5 सब
read moreseema patidar
मेरी प्रश्नोत्तरी सुलझाओ या स्वयं उत्तर बन जाओ मेरे जीवन में उतर आओ जीत करो या हार अब तुम्हारी बारी है मैने तो ये जिंदगी तेरे नाम पर वारी है........। ©seema patidar तेरे भरोसे
तेरे भरोसे
read more