Find the Latest Status about बच्चों को बचाना है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बच्चों को बचाना है.
Azaad Pooran Singh Rajawat
"गौरैया कभी हर घर की सदस्य होती थी कभी दरवाजे पर ,कभी खूंटियों पर चीं चीं चीं चीं का मधुर संगीत सुनाती थी भोर हुए जगाती,सांझ ढले सुलाती थी कभी कभार बंद कर दरवाजा बचपन होता मन का राजा थका थका कर गौरैया को पकड़ लेते थे रंग देते थे पंखों को,और उड़ा देते थे आज वही गौरैया प्रजाति खाद्य पदार्थों में केमिकल्स के प्रयोग से समाप्ति के कगार पर है संकल्प ले हम सब गौरैया प्रजाति को बचाना है फिर अपने घर की सदस्य बनाना है।" ©Azaad Pooran Singh Rajawat #गौरैया को बचाना है#
#गौरैया को बचाना है#
read moreShailesh "saral"
।।बचपन को बचाना है।। देश की मौजूदा हालत पर, पतझड़ में घिरा देखो, उपवन को बचाना है। मेघों को बचाना है, सावन को बचाना है। प्रदूषण पर, नदियों में जहर घोला, पेड़ों को मिटा डाला अब मौत के पंजे से जीवन को बचाना है। अपनों में पर आए हैं रिश्ते हुए बेमानी दीवारों के घेरे में आंगन को बचाना है । औरतों की दुर्दशा पर, आंखों से बहा काजल कहता है ये रो-रो कर आंखों को बचाना है , दरपन को बचाना है। जब कोंख में किलकारी घुट के मर जाती है। मुस्कान बचाने को बचपन को बचाना है। शैलेश "सरल" #बचपन को बचाना है।।#
#बचपन को बचाना है।।#
read moresachin mishra
ये जो कहर दुनिया पर आया है सबको मिलके इससे दूर भगाना है शंखनाद डमरू घंटा ध्वनि से आसमान को फिर हिलाना है इस महामारी को अब मिटाना है अब और जो तुम ना संभले तो ये और बढ़ते जाना है थोड़ा सोच समझ के सनातन धर्म पालन से इससे बचा जाना है अपने धर्म पताका को अब दुनिया में फहराना है गो माता और तुलसी जी को हर घर में लाना है आने वाली पीढ़ियों को इनके महत्व समझाना है इस अमृत रस जीवन में और बहाना है फिर से एक मुस्कान दिलो में खिलाना है दुनिया को बचाना है
दुनिया को बचाना है
read moreShivraj Solanki
#RIPPriyankaReddy हर लड़की को बचाना है आज हो रहा है होता रहेगा अंधों की नगरी है सब चलता रहेगा आज खड़े है जो मोमबत्तियां लिए हाथों में कल इनमें से नुकड़ में खड़ा होकर किसी को घूरेगा किसी को क्या आईटम है क्या माल है कहेगा कोई कोई तो बलात्कार भी करेगा हम फिर सड़कों पर उतरेंगे केंडल मार्च निकलेंगे ये सब सहते रहेंगे कहते रहेंगे क्यूंकि अंधो की नगरी है सब चलता रहेगा पर हम अपना कानून नहीं बदलेंगे दूसरों की बहन है हम नहीं बचायेंगे दूसरों की मां है हम क्यों बचायेंगे क्यूंकि अंधो की नगरी है अंधा बनना है ये सब चलता रहना है फिर एक दिन खुद की मां या बहन होगी कोई नहीं बचाएगा बोल तुझे सहन होगी ये ढरा अब आगे नहीं ले जाना है हर लड़की को बचाना है शिवराज खटीक हर लड़की को बचाना है
हर लड़की को बचाना है
read moreswati yadav
पर्यावरण वृक्ष लगाना सममान करने के बराबर है, वृक्ष काटना विनाश करने के बराबर है, कल तो कया आज ही पछतावा हो रहा, पछतावा काश,करने के बराबर है।। "protection of environment, protection of society." ©swati yadav वृक्ष लगाना है,जीवन को बचाना है।। #EnvironmentDay2021
वृक्ष लगाना है,जीवन को बचाना है।। #EnvironmentDay2021
read moreविनोद मेहरा
इंसान को मारकर धर्म बचाना सही है या धर्म मारकर इंसान बचाना.
इंसान को मारकर धर्म बचाना सही है या धर्म मारकर इंसान बचाना.
read more