Nojoto: Largest Storytelling Platform

New काश्तकार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about काश्तकार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, काश्तकार.

    LatestPopularVideo

Mohan Sardarshahari

काश्तकारों का दिन #Sunrise #ज़िन्दगी

read more
आज  पंद्रह अक्टूबर
राजस्थान के काश्तकारों का दिन है
आज के दिन ही काश्तकारी
अधिनियम लागू हुआ था
काश्तकारी अधिनियम से ही
खातेदारी अधिकार मिले हैं
कुंभाराम आर्य जैसे किसान मसीहा
इस धरती‌ पर किसान हित में लड़े हैं
तब जाकर आज कहीं काश्तकर
गर्व से खातेदार कहलाते हैं
वरना जमीं जमींदार की
इस साल तूने जोती
अगले साल‌ किसी‌ और की।।

©Mohan Sardarshahari काश्तकारों का दिन

#Sunrise

रजनीश "स्वच्छंद"

भाव लिए मैं फिरता हूँ।। भाव लिए मैं फिरता हूँ, मुझे कवि ना कह जाना, काम मेरा भावों के संग बन शब्द है बह जाना। मैं नदी नहीं, मैं सागरतल, कब

read more
भाव लिए मैं फिरता हूँ।।

भाव लिए मैं फिरता हूँ, मुझे कवि ना कह जाना,
काम मेरा भावों के संग बन शब्द है बह जाना।

मैं नदी नहीं, मैं सागरतल, कब बांधों ने रोका है,
मेरी राह प्रसस्त करे, भाव-समीर का झोंका है।

मैं एक बंजारा, मतवाला अल्हड़ और जिद्दी भी,
कलम छुपाये बैठा हूँ, पाप पुण्य और सिद्धि भी।

ना व्यापारी काश्तकार, ना रचता रचनाकार कोई,
मैं विद्रोही अटल रहा, ज्यों मेरा न रहा दरबार कोई।

बन पुस्तक मैं बिका नहीं, ना पन्नों ने मुझे समेटा है,
ना एकलव्य सा शिष्य हूँ मैं, ना मेरा कोई प्रणेता है।

लिए लेखनी निकल पड़ा, पाती ये दुनिया सारी है,
लिए पात्र तेरे द्वार खड़ा, भाव का ही तो भिखारी है।

ना विद्व हुआ ना मूर्ख रहा, अंतर कैसे परिभाषित हो,
आधार बदलते रहते हैं, जैसा शाशक और शाषित हो।

लिए लकुटी निकल पड़ा, जबतक पांव ये बोझ उठाएंगे,
अवसान मेरा जो आ जाये, तुमको लोग ये रोज सुनाएंगे।

©रजनीश "स्वछंद" भाव लिए मैं फिरता हूँ।।

भाव लिए मैं फिरता हूँ, मुझे कवि ना कह जाना,
काम मेरा भावों के संग बन शब्द है बह जाना।

मैं नदी नहीं, मैं सागरतल, कब

Pranav Singh Baghel

फंदा #kisan_diwas #kshudha #fanda #farmer #nojotohindi #Hindi #nojotopoem #HindiPoem कोई अन्नदाता कहता है, कोई कहे शान हैं, देश का पेट भरते

read more
#kisan_diwas

क्यों क्षुधाहर्ता की क्षुधा हरता नहीं कोई,
धमनी में धरा की धारणा धरता नहीं कोई।
कृषकों के प्रति संवेदना तो व्यक्त करते हैं,
आकर किन्तु खेतों में स्वयं तरता नहीं कोई।।

FULL POEM IN CAPTION #NojotoQuote फंदा
#kisan_diwas #kshudha #fanda #farmer #nojotohindi #hindi #nojotopoem #hindipoem

कोई अन्नदाता कहता है, कोई कहे शान हैं,
देश का पेट भरते
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile