Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हसिया खेडिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हसिया खेडिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हसिया खेडिया.

Stories related to हसिया खेडिया

    LatestPopularVideo

Namit Raturi

"कुछभी" स्वागत है फिर कुछभी नीयुज चैनल पे, आज की एक्सक्लूजिव नीयूज नितिश कुमार ने लालू यादव पे आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने उनके घर स #Humour #Article #Politics #Hindi #yqbaba #satire #yqdidi #yqhindi

read more
देश दुनिया की खबरों के साथ जुडे रहने के लिए,फोलो करें हमार इकलोते,बिल्कुल ओरिगीनल,ISI मारक वाले YQ अकाउंट से ।। "कुछभी"

स्वागत है फिर कुछभी नीयुज चैनल पे,
आज की एक्सक्लूजिव नीयूज

नितिश कुमार ने लालू यादव पे आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने उनके घर स

रजनीश "स्वच्छंद"

मैं एक शोर हूँ।। हुजूम का हिस्सा, बिन सोच लिए, मैं तो बस एक शोर हूँ। चारों दिशाएं, धरती-अम्बर, मैं तो सुनो चहुँओर हूँ। #Poetry #Quotes #Life #kavita #hindikavita #hindipoetry

read more
मैं एक शोर हूँ।।

हुजूम का हिस्सा,
बिन सोच लिए,
मैं तो बस एक शोर हूँ।
चारों दिशाएं,
धरती-अम्बर,
मैं तो सुनो चहुँओर हूँ।

सुनाई दे जाता हूँ,
बड़े बड़े भोंपुओं से,
टीवी और अखबार में।
बीच सड़क, पताकों के बीच,
कभी संसद भवन में,
हां, कभी तो सरकार में।

बहुत सारे हैं रूप मेरे,
सत्ता के गलियारे में,
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में।
गेरुआ, हरा, सफेद,
कोई भी दे दो रंग,
हूँ समाया मैं सारे में।

बन भूख कभी होंठों पे आता,
बन विकास नभ में छाता,
खेतों में पानी का शोर हूँ।
बस कागज़ पे उकेरा जाता हूँ,
सच की धरातल दूर बड़ी,
बिन बारीश नाचता मोर हूँ।

अभी माहौल चुनावी है,
कार, ट्रक, और बसों पर,
दीवारों पर चिपका मिलता हूँ।
हसिया हथौड़ा तीर लालटेन,
हाथ साईकल और हाथी,
कमल सा खिलता मिलता हूँ।

बस चिन्ह बदलते रहते हैं,
स्वरूप मेरा तो एक रहा,
सच के हुए दर्शन ही नहीं।
मान कलंकित, मर्यादा कलंकित,
सबने मेरा साथ लिया,
पर सच दिखलाता दर्पण भी नहीं।

कोई जीते या हारे कोई,
खुशी के पल या मातम कोई,
हर हाल में जीत मैं जाता हूँ।
फिर नए सिरे से,
ले फिर से एक पुनर्जन्म,
कुछ पल बीत मैं आता हूँ।

सियासत हारी,
लियाक़त हारी,
कभी रात कभी भोर हूँ।
चारों दिशाएं,
धरती-अम्बर,
मैं तो सुनो चहुंओर हूँ।

©रजनीश "स्वछंद" मैं एक शोर हूँ।।

हुजूम का हिस्सा,
बिन सोच लिए,
मैं तो बस एक शोर हूँ।
चारों दिशाएं,
धरती-अम्बर,
मैं तो सुनो चहुँओर हूँ।

रजनीश "स्वच्छंद"

किस मुख कविदम्भ भरूँ।।। लोकतंत्र तो ज्ञान का ही पर्याय है, बगैर ज्ञान तो ये बस असहाय है। मति जो ना रही, राजनीति क्या, बिन संस्कारों के कोई

read more
किस मुख कविदम्भ भरूँ।।।

read the entire poem in description section.. #NojotoQuote किस मुख कविदम्भ भरूँ।।।

लोकतंत्र तो ज्ञान का ही पर्याय है,
बगैर ज्ञान तो ये बस असहाय है।

मति जो ना रही, राजनीति क्या,
बिन संस्कारों के कोई

Namit Raturi

"कुछभी" chapter 2 :बिहार_रिएक्टस_ओन_तबैकोबैन प्रस्तुतकर्ता - कीचक चोर हसिया के साथ कैमरामैन गजनी की रिपोर्ट वेलकम बैक टू "कुछभी",भारत का #News #Politics #Hindi #humor #yqbaba #satire #yqdidi #tobbacco

read more
"कुछ भी"

#2015   read in caption.  "कुछभी" 

chapter 2 :बिहार_रिएक्टस_ओन_तबैकोबैन

प्रस्तुतकर्ता - कीचक चोर हसिया के साथ कैमरामैन गजनी की रिपोर्ट

वेलकम बैक टू "कुछभी",भारत का
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile