Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जज़्बा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जज़्बा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जज़्बा.

    LatestPopularVideo

Sandhya Rani Das

जज़्बाते_ए_दिल को हम कभी बयान नहीं कर पाए 
तुम्हारे पास होते हुए भी 
तुम ए बात कभी समझ नहीं पाए ।
 #yourfeelings_mywords
#yourquotehindisayri 
#जज़्बात_ए_दिल 
#जज़्बातों_की_कलम_से

Sandhya Rani Das

जज़्बाते_ए_दिल को हम कभी बयान नहीं कर पाए 
तुम्हारे पास होते हुए भी 
तुम ए बात कभी समझ नहीं पाए ।
 #yourfeelings_mywords
#yourquotehindisayri 
#जज़्बात_ए_दिल 
#जज़्बातों_की_कलम_से

Yogeshwari Mukta

Internet Jockey

काम जज़्बात से करो जज़्बाती बनके नहीं

read more
काम जज़्बात से करो
जज़्बाती बनके नहीं
 #NojotoQuote काम जज़्बात से करो
जज़्बाती बनके नहीं

Anubha "Aashna"

यूँ तो खुद में ही रहती हूँ बहुत व्यस्त पर 
जब तुम साथ वक़्त बिताते हो 
तब अच्छा लगता है..
यूँ तो  किसी से नही जरा भी हूँ मैं कम पर
जब इस बात पर तुम इतराते हो
तब अच्छा लगता है..
यू तो लड़ना सीखा है मैंने हालातो से खुद ही पर
जब साथ खड़े तुम हो जाते हो
तब अच्छा लगता है..
देर रात, वीरान सड़क पर जाने से नही डरती मैं पर
घर पहुँचाने साथ मेरे जब  तुम आते हो
तब अच्छा लगता है
आदत है मुझे अकेले हर सफर तय करने की पर
जाते जाते तक सारी हिदायतें  जब बार बार दोहराते हो 
तब अच्छा लगता है..
यूँ तो हूँ अचल, अड़िग, मजबूत बहुत मैं पर 
 सर रख अपने कांधे पर जब सहलाते हो
तब अच्छा लगता है..
भीड़ में घूरती निगाहों से फर्क नहीं पड़ता अब मुझको..
पर जब हाथ थाम मेरा तुम तेवर उन्हें दिखलाते हो 
तब अच्छा लगता है..
यूँ तो जीवन का हर निर्णय लेने में हूँ सक्षम मैं
पर उन पर आंख मूंद विश्वास जब तुम दिखलाते हो
तब अच्छा लगता है..r
 घर  के बाहर के सारे कामों को करती हूं मैं खुश होकर
पर छोटे छोटे कामों में जब तुम मेरा हाथ बटाते हो तब अच्छा लगता है..
यूँ तो हर गम सहना, और आंसू पीना सीखा है मैंने
पर मेरी एक हंसी के खातिर जब लाख जतन कर जाते हो, तब अच्छा लगता है
यूँ तो भरोसा खुद पर भरपूर है मुझको पर
जब तुम हौसला बढ़ाते हो तब अच्छा लगता है..
हालातों  से समझौता करना नहीं जानती मैं पर
उनसे लड़ने साथ मेरे  जब तुम डट जाते हो
तब अच्छा लगता है..
नहीं जानती थकना और रुक जाना मैं पर
हमसफर बन जब तुम कदम मिलाते हो 
तब अच्छा लगता है..
सबपर प्यार लुटाना तो आदत है जैसे मेरी
पर जब तुम हक से मुझ पर प्यार जताते हो
तब अच्छा लगता है...
यूँ तो घर की बेटी नहीं बेटा हूँ मैं पर
जब जब तुम बिटिया मुझे बुलाते हो 
तब अच्छा लगता है  हां तब तब अच्छा लगता है

©Anubha "Aashna" #जज़्बात_ए_आश्ना

Madhur Nayan Mishra

Writer1

मुझ में  रमाके तुम  यूं  शर्माती हो' राधे'
छेड़ के हृदय झंकार छुप जाती हो ' राधे'

©Secret writer #जज़्बाती_दिल

Deep Kushin

क्या अपना, क्या पराया?
जो बेचा वही कमाया,
जो छोड़ा वही गंवाया
क्या रेखा और क्या शाया?...(क्या अपना...)
जिसने डांटा उसी ने हंसाया
जिसने हंसाया उसी ने रुलाया,
जहां भूखा था वहीं पर खाया
जहां जरूरत वही नचाया।...(क्या अपना...)
जहां पर मोह वहीं पर माया
जहां लिखा वहीं पर गाया,
बेच-बेचकर घर ये बनाया
दान करके कितना पुण्य कमाया!...(क्या अपना...)
जिससे जीता था उसी ने हराया
जिसने था हराया उसी ने जिताया,
जिसने जगाया उसी ने सुलाया
जिसने सुलाया उसी ने जगाया।...(क्या अपना...)
जहां से उजाड़ा वहीं पर बसाया
इस पेड़ की कितनी गहरी छाया,
जिसे था बचाया उसी ने सताया 
खुद की कहानी और खुद हीं सुनाया।...(क्या अपना...) #जज़्बात_अपने_अपने

Pɾiƚყ Aɾყα

Book quotes मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है।
में वो किताब हूं,
 जिसमें शब्द की जगह , 
जज़्बात लिखें है!! #जज़्बाती____

Dr Supreet Singh

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile