Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कैंडल मार्च Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कैंडल मार्च from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कैंडल मार्च.

Stories related to कैंडल मार्च

    LatestPopularVideo

Dr Ranbir Singh Dahiya

कैंडल मार्च #सस्पेंस

read more

Ayushi Singh

अब कैंडल मार्च मत करना plzz.. #lovebeat

read more

Thakur Bhawani Pratap Singh

कैंडल मार्च के दौर से #bhopal #grils #Poetry #Nojoto #Hindi Fateh Chauhan

read more

हिमांचल मिश्रा (बादल)

तेरे दूर जाने से कोई खफा नहीं होता वक्त इतना भी बेवफा नहीं होता करनी हैं तो आर पार की लड़ाई करो कैंडल मार्च ही हर मर्ज की दवा नहीं होता #nojotophoto

read more
 तेरे दूर जाने से कोई खफा नहीं होता
वक्त इतना भी बेवफा नहीं  होता
करनी हैं तो आर पार की लड़ाई करो
कैंडल मार्च ही हर मर्ज की दवा नहीं होता

Ayushi Singh

क्या फिर भी तुम कैंडल मार्च करोगे..plzz उनके हर सवाल का जवाब देना और तुम आगे क्या करोगे बताना जरूर कमेंट करके.. लास्ट तक सुनना इग्नोर मत क #NirbhayaJustice

read more
❣❣Poem Title❣❣

क्या फिर भी तुम कैंडलमार्च करोगे😌
🍁🍁🍁🍁🍁

दिल्ली के बस की  निर्भया 
मंदिर की आसिफा
जिंदा जलाई गई प्रियंका 
सब सवाल पूछती है
इस समाज से..
और अंधी सरकार से..

©Ayushi Singh क्या फिर भी तुम कैंडल मार्च करोगे..plzz
उनके हर सवाल का जवाब देना 
और तुम आगे क्या करोगे बताना जरूर 
कमेंट करके..
लास्ट तक सुनना इग्नोर मत क

Author kunal

#कभीकभी खुद को पुरुष कहने में शर्मिंदगी महसूस होती है #सिर्फ जस्टिस का ट्रेंड चलाने से कुछ नहीं होगा गंदगी तो अंदर है इसे ख़तम करना होगा #yqbaba #yqdidi #विरुद्ध #kunu #बदलाव_खुद_की

read more
स्त्रीत्व से पौरुष है
स्त्रीत्व से ये सृष्टि
क्यूं शर्मशार कर रहे हो
क्यूं पौरुष तुम खुद को कह रहे
सम्मान नहीं श्रद्धा का भाव है नारी
क्यूं देवी को पूजते हो 
जब तुम पौरुष ही नहीं
क्यूं इसे तुम अपने अपवित्र लहू से रंग रहे 
क्यूं तुम खुद को इंशा कह रहे 
है शर्मशार मुक पौरुष कब तुम जगोगे
कब खुद की मर्यादा को पहचानोगे
कब स्त्री में भी खुद को देखोगे 
 संवेदनशील चीत्कार रही 
है पवित्र मर्यादा पुरुषोत्तम पौरुष तुम कब 
जागृत होगे 
😓😓😓😓😓😓😓😓😓😓😓😓
(कभी कभी खुद को पुरुष कहने पे शर्मिंदगी महसूस करता हूं) 😓😓😓😓😓😓😓😓 #कभीकभी खुद को पुरुष कहने में शर्मिंदगी महसूस होती है 
#सिर्फ जस्टिस का ट्रेंड चलाने से कुछ नहीं होगा 
गंदगी तो अंदर है इसे ख़तम करना होगा

Ravendra

करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सीमावर्ती इलाके में कैन्डल मार्च जयपुर में शहीद हुए सुखदेव सिंह गोगामेडी की #न्यूज़

read more

Harshita Dawar

#Quote #myquote #MyThoughts #yqhindi #yqdidi #yqthoughts Written by Harshita ✍️✍️ #jazzbaat सुबह का भूला अगर शाम तक वापिसं अजाएं तो? माफ़ क

read more
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
सुबह का भूला अगर शाम तक वापिसं अजाएं तो?
माफ़ कर देगें क्या?
जो किसी के एहसासों।ख्वाबों को।
बचपन को।मासूमियत को। रोदं कर वापिस आया हो तो।
माफ़ कर दोगें क्या?
खिलवाड़ करके मिसालं कायमं कर रहे है क्या?
मर्दानगी से किसी की इज्ज़त नीलामं कर रहे है तो क्या?
खामोशियों में खरीदें गए मां बाप को इतहला कर रहे है क्या?
घरोंदे जलाकर ख़ुद से खिलवाड़ करे तो क्या?
जमीनं में गड़वाने के किस्से कायमं करते है तो क्या?
कश्मीर मुठभेड़ में पत्थरबाजों में शामिल हो गए तो क्या?
अब वक़्त वो नहीं की कैंडल मार्च से काम बन जाएंगा।
अब एक बेटी बहुत नहीं सबकी बेटियों के लिए आवाज़ उठाने का वक़्त आयेंगा।
दावों से बात नहीं। इजाज़त से मुलाकातें नहीं।
जुनूंन किरदारों में नज़र आएंगा। #quote #myquote #mythoughts #yqhindi #yqdidi #yqthoughts 
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
सुबह का भूला अगर शाम तक वापिसं अजाएं तो?
माफ़ क

Arsh

🤓मैं उस देश के वासी हूँ जहाँ हमें हर 20 मिनट पर 1 कैंडल जलाने का अवसर मिलता है। (देश में हर 20 मिनट में 1 बलात्कर होता है) 😠निर्भया मामले म #Arsh #RIPPriyankaReddy

read more
#RIPPriyankaReddy     प्रसवपूर्व लिंग परीक्षण को
विधिसम्मत मानते हुए
कन्या भ्रूणहत्या को 
कानूनी संरक्षण मिलनी चाहिए 🤓मैं उस देश के वासी हूँ जहाँ हमें हर 20 मिनट पर 1 कैंडल जलाने का अवसर मिलता है। (देश में हर 20 मिनट में 1 बलात्कर होता है)

😠निर्भया मामले म

Deepak Kumar

#justiceforasifa #Nojoto फिर हुयी दरिंदगी , एक मासूम लाश हो गया , फिर देखो इंसानियत का , सर्वनाश हो गया । क्यों मानते हो देवी , क्यों मुझे #Poetry

read more
फिर हुयी दरिंदगी , एक मासूम लाश हो गया ,
फिर देखो इंसानियत का , सर्वनाश हो गया ।
क्यों मानते हो देवी , क्यों मुझे हो पूजते ,
डरी सहमी सिसकियों को , जब नहीं हो पूछते ।
ऐसे घिनौने कृत्य को भी , धर्म में है बाँट दिया ,
मैं भी थी तेरी ही बेटी , मुझे क्यों यूँ छांट दिया ।
कैंडल मार्च निकलेगा , फिर अपने काम पे चलते है ,
कह देगा कोई नेता , "धोखे से गलती कर बैठते हैं" ।।।
😢😢😢 #justiceforasifa #nojoto 
फिर हुयी दरिंदगी , एक मासूम लाश हो गया ,
फिर देखो इंसानियत का , सर्वनाश हो गया ।
क्यों मानते हो देवी , क्यों मुझे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile