Find the Latest Status about मानते हैं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मानते हैं.
F M POETRY
White ज़ाम लेते हैं तेरी यादों में.. सुबह लेते हैं शाम लेते हैं.. यूसुफ़ आर खान.... ©F M POETRY #सुबह लेते हैं शाम लेते हैं.....
#सुबह लेते हैं शाम लेते हैं.....
read moreNeel
White दावे बहुत मिले...मुझे पहचानते हैं लोग, दिल से ज़रा पूछे...क्या ही जानते हैं लोग। हज़ार बार टूटकर...फिर से जुड़ा हूं पर.. हर बार तोड़कर भी...बुरा मानते हैं लोग। 🍁🍁🍁 ©Neel बुरा मानते हैं लोग🍁
बुरा मानते हैं लोग🍁
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White बहकते हैं हर रोज़ ये कदम, तुम्हारे पास आने के लिए, न जानें कितने फासले, अभी तय करने हैं तुम्हें पाने के लिए…. बस इसी तरह सोचा किए थे हम अब, तुमसे मिलने तुमसे बतियाने की चाहत ही बाकी न रही न अब दर्द है, न निशाँ मोहब्बत के उजाड़ दिया है आशियां हमने ख़ुद अपने हाथों से तुम रहो सलामत, हम ख़ुश हैं अपनी ख़ुदी में ©हिमांशु Kulshreshtha खुश हैं..
खुश हैं..
read moreVs Nagerkoti
White जरुरी नहीं की हर कोई आपसे बदले की भावना रखे। वैसे भी इतना वक्त किसके पास है । कई बार आपके साथ जो भी होता है वो आपके द्वारा किए गए कर्मों की ही सजा होती हैं । जब इश्वर ने भी स्वयं ये सजा झेली है। तो फिर आप क्या चीज है । इसलिए जब भी आपके जीवन मै बुरा वक्त आए तो ये जरूर सोचें कि आंखिर गलतियां कहां पर हुई है । कई बार हम गलत नहीं होते ये हमारा इम्तिहान भी होता है । जिसके जरिए हम कुछ सीख रहे होते है । कुछ खास बातें,,, ©Vs Nagerkoti #Sad_Status कुछ ख़ास बातें,, जब आप किसी को कुछ देते हैं वापस लेकर ही मानते हैं । तो आपके कर्मो का भुगतान कोन करेगा,,,,
#Sad_Status कुछ ख़ास बातें,, जब आप किसी को कुछ देते हैं वापस लेकर ही मानते हैं । तो आपके कर्मो का भुगतान कोन करेगा,,,,
read moreSaurabh Raj Sauri
White उसकी मोहब्बत को पाने का हम "राज", बेहिसाब जतन करते है दर्द को सिल कर उड़ा कर हवा मे, बिन डोर की पतंग करते है कि अधूरा सा छोड़कर मेरी हर एक पहल को रियेक्ट करके msg पर वो बात को, कुछ यूँ खतम करते हैं ©Saurabh Raj Sauri खत्म करते हैं
खत्म करते हैं
read moreharsha mishra
White जन्मभूमि राम की, राम को ना जानते। कुछ मंदबुद्धि है यहां, जो राम को ना मानते । जन्म भूमि राम की, और राम को न जानते। कुछ मंदबुद्धि हैं यहां , जो राम को ना मानते । रघुकुल की एक मर्यादा थी, वचनों पर जीवन सादा थी। दुःख की सीमा का अंत नहीं सुख जैसे आधा आधा थी। खुद भगवन जिसके कायल थे ये उन पर कीच उछालते। कुछ मंद बुद्धि हैं यहां, जो राम को ना मानते। जो शिव धनुष को तोड़े थे, जो सबको पीछे छोड़े थे। जो शिव धनुष को तोड़े थे, जो सबको पीछे छोड़े थे। कुछ मानवी पिशाच हैं, जो देव को ललकारते। कुछ मंदबुद्धि हैं यहां, जो राम को ना मानते । जो लांघ गई अग्नि को, जो धरती में विलीन है। जो लांघ गई अग्नि को, जो धरती में विलीन है। यह मांगते हैं साक्ष्य, और अंजाम को न जानते । कुछ मंदबुद्धि हैं यहां, जो राम को ना मानते । जो धू - धू करके जल गई , वह लंका भी एक गाथा है । जो धू धू करके जल गई, वह लंका भी एक गाथा है । कलयुग के रावण तुम सुन लो, हमें मजा चखाना आता है। जिसके वीर भक्त हनुमान हुए, तुम उनको ना पहचानते। कुछ मंदबुद्धि हैं यहां, जो राम को ना मानते। थे राजपूत पर दंभ न था, वानर, केेंवट भी मित्र हुए। पग जहां जहां भी राम धरे धरती से नभ सब इत्र हुए। गुणगान नहीं कर सकते हैं, ये अपनी राग आलापते। कुछ मंदबुद्धि हैं यहां, जो राम को ना मानते। कुछ मंद बुद्धि हैं यहां, जो खुद को ना पहचानते। ये श्री राम को ना जानते। हर्षा मिश्रा ©harsha mishra ये श्री राम को ना मानते,,,,,,
ये श्री राम को ना मानते,,,,,,
read moreperson
इस संसार में एक इंसान भिखारी हैं क्योंकि हर चीज हम लोग भगवान से मानते हैं खुशी और प्रशंसा और धन संपदा सब चीज हम लोग भगवान से ही मांगते हैं हमारा इच्छा का पात्र कभी नहीं भरता हैं और हम हमेशा भगवान से विनती करते रहते हैं प्रार्थना करते रहते हैं एक भिखारी के माफीक उनसे ही सब चीज मांगते हैं सबसे बड़े भिखारी मनुष्य हैं सब कुछ होने के बाद भी कुछ नहीं होता हैं हमने अपने कर्म से पुण्य को अर्जित करना चाहिए ताकि हमारे शरीर के अंतिम घड़ी के बाद हमारी आत्मा को पुण्य और प्रभु के चरणों में दर्शन की प्राप्ति हो ©person इस संसार में एक इंसान भिखारी हैं क्योंकि हर चीज हम लोग भगवान से मानते हैं खुशी और प्रशंसा और धन संपदा सब चीज हम लोग भगवान से ही मांगते है
इस संसार में एक इंसान भिखारी हैं क्योंकि हर चीज हम लोग भगवान से मानते हैं खुशी और प्रशंसा और धन संपदा सब चीज हम लोग भगवान से ही मांगते है
read more