Find the Latest Status about quotations on janmashtami from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.
Savitri Parveen Kumar
राधा-कृष्ण............... राधा गोरी तो श्याम काले हैं श्याम के काम तो निराले हैं, राधा प्यारी तो श्याम न्यारे हैं श्याम सखियों के बड़े प्यारे हैं, राधा गंगा तो श्याम यमुना हैं श्याम राधा के दिल का कंगना हैं ,राधा चंदा तो श्याम तारें हैं श्याम राधा से ही तो हारे हैं ,राधा नदियां तो श्याम धारा हैं श्याम ने ही तो सबको तारा हैं, राधा कलम हैं श्याम लिखावट हैं श्याम की क्या हंसी सजावट हैं ,राधा गहराई श्याम सागर हैं बंसी बजाते वो नटनागर हैं, राधा गुल हैं श्याम गुलिस्तां हैं बड़ा ही प्यारा इनका रिश्ता हैं राधा दीपक तो श्याम ज्योति हैं श्याम की याद में राधा रोती हैं। ©Savitri Parveen Kumar #janmashtami
Gaurav...
जो किया बड़ा किया..नही किया तो कुछ... पालनहारे है जग के वो..उनके आगे सब तुच्छ.. प्रभु की झांकी... लीला की कुछ अनगिनत, कभी उन्हें सँवारा... कभी ग्वाला, तो किसी ने माखन चोर बता दिया... लोग कहते तुझमें ताक़त है...शक्ति है तो बता मेरे प्रभु ने चींटी उंगली पर ही गोबरधन उठा दिया... मामा कंश का अत्याचार जब चरम पर देखा... कंश वध कर अन्याय का नामोनिशान मिटा दिया.. जो न बंधे जंजीरों से, बांधा मां यशोदा ने रस्सी से.. माटी को खोला जो मुँह, मुँह में पूरा संसार बसा दिया. उनके दरवार में गलती माफ़ पर कुछ ही होगी शिशुपाल को भी 99 गलती पर रुका दिया.. जो न सुना वो तब भी तब 100वी ग़लती.. प्रभु के सुदर्शन ने शिशु शीश को धर से हटा दिया... बन शान्तिदूत गए हस्तिनापुर... प्रभु ने शांति का परिचय सिखा दिया.. जो मूर्ख बंधने गया भगवन को... ग्वाले ने विकट रूप विकराल दिखा दिया... लड़ना नहीं, लड़ो नही... सबको ये पाठ पढ़ा दिया.. पर तब भी न मना जो उसे... तो भीषण युद्ध महाभारत करा दिया... विपदा में उलझे पार्थ जब-तब माधव ने.. सही मार्ग बताते बताते धर्म रटा दिया... अर्जुन बोले तब भविष्य का क्या केशव.. प्रभु ने गीता ही हर समस्या का हल बता दिया.. जो किया बड़ा, नहीं किया, नही किया तो कुछ.....!! जग के है वो पालनहारे, उनके आगे सब तुच्छ..!!! @झूठा.शायर ..!! . ©Gaurav... #janmashtami
shreya singh bhardwaj
happy janmashtami all of you.... आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। ©shreya singh bhardwaj #janmashtami
अनुराग अचल
देवकी ने जन्म दिया यशोदा ने पाला धन्य हैं मैया यशोदा धन्य हैं नंदलाला जन्माष्टमी की अशेष मंगलकामनाएं ©अनुराग अचल #janmashtami