Find the Latest Status about something special for my daughter on her wedding day from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, something special for my daughter on her wedding day.
Ishita Verma
पूरी दुनियां मेरी बदलने वाली है कुछ दिनों में सब नया सा होने वाला है। अपना घर होते हुए भी मेहमान बनकर आना पड़ेगा दूसरे के घर उसकी सजनी बनकर वो घर भी संभालना पड़ेगा। अपने मम्मी पापा भाई बहन को दूर छोड़ कर मुझे अब कुछ दिनों में जाना पड़ेगा चंद दिनों में मुझे सब कुछ अपना पुराना छोड़ कर कुछ लम्हे एक सूटकेस में संजोकर साथ लेजाना पड़ेगा। अभी तो बड़ी हुई थी मैं जो शादी के बंधन में बांध दिया कुछ पल अपने पापा मम्मी के संग बिताना है मुझे यह सोच सोच कर शादी का दिन आगया। बड़े होते ही हम बेटियों को छोड़ कर अपना घर परिवार सब जाना पड़ता है, कुछ दिन परिवार के साथ बैठने का बहाना फिर ढूंढना पड़ता है। कैसे इतनी जल्दी मैं बड़ी हो गई पता ही नहीं चला। कल तक जो पढ़ रही थी मैं आज लाल जोड़ें में मुझे दुल्हन बना दिया बेटी से बहु बनने जा रही हूं सौ घबराहट के सवालों को मन्न में ला रही हूं। काश कुछ दिन और मिल जाते इतनी जल्दी हम काश नहीं बड़े हो जाते कल तक पापा के साथ खिलौने लाया करती थी जो, मम्मी से अपनी चोटी बनवाया करती थी जो, बहन के कपड़े पहन कर अपने आप को बड़ा बोलती थी, भाई के साथ लड़ाई कर पापा से उसकी दात लगवाया करती थी। ना जाने कब आगया वो दिन जो डोली उठने का समय आगया है यह नन्हीं सी गुड़िया इस आंगन की अब लाल जोड़ें में दुल्हनियां बनकर अब उसका दुल्हा लेने उसे आ रहा है।। अब उसका दुल्हा लेने उसे आ रहा हैं।। -ईशिता वर्मा @poetrysoul_999 ©Ishita Verma hindi poetry on life love poetry for her
hindi poetry on life love poetry for her
read moreᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ
White थोड़ा सोचूँ फिर एक बात लिखूं जज़्बात लिखूं या हालात लिखूं, तेरे इश्क को अपने साथ लिखूं या मेरे हाथों में तेरा हाथ लिखूं, तुझे देखूँ फिर तेरी बात लिखूं तारीफ लिखूं या फ़रियाद लिखूं, तेरे पीछे खुद को आबाद लिखूं, या तन्हाई में खुद को बर्बाद लिखूं तुझे दिन या खुद को रात लिखूं बता आज कौन सी बात लिखूं, ©Khan Sahab #तारीफ_लिखूं_या_फरियाद_लिखूं.. love poetry for her hindi poetry on life
#तारीफ_लिखूं_या_फरियाद_लिखूं.. love poetry for her hindi poetry on life
read moreniranjana dange,Neel.
"बेटीया" एक नन्ही सी कली बनकर जो घर में खिल जाती हैं महक उठता है घर सारा जब बेटियां जन्म लेती है बन लक्ष्मी का रूप वो आती है घर में सबके किस्मत की लकीर होती है बेटियां जब चलती है नन्हे कदमों से तो छन छन करके पायल की आवाज से गूंज उठता है घर सारा उसकी वो प्यारी सी हंसी चहका जाति है घर सारा उसकी अठखेलियां मोह लेती सबके मन को पापा की लाडली और मां की दुलारी होती है बेटियां जब होती है बड़ी बेटियां ख्याल रखती है मां पापा का क्यू की समझदार होती है बेटियां कर के जाति जब शादी ससुराल में उस घर को भी अपनाकर खुशहाली उस घर में लाती है बेटियां हो जिस घर में बेटियां होते है किस्मत वाले हो क्यू की हर घर की खुशहाली होती है बेटियां ❣️🥰HAPPY DAUGHTER Day🥰❣️ ©Neel. happy daughter day hindi poetry
happy daughter day hindi poetry
read more