Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सोते समय चक्कर आना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सोते समय चक्कर आना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सोते समय चक्कर आना.

Stories related to सोते समय चक्कर आना

नवनीत ठाकुर

#उसका आना बाकी है

read more
मुसाफिर हूँ मैं, सफर की कोई मंजिल नहीं,
हर मोड़ पे कोई नई दास्तान बाकी है।
कदम कदम पर मिलते हैं कुछ हमसफर,
मगर इस राह में अकेले चलने का इरादा बाकी है।।

वक्त की चाल ने कितने राज़ छुपा रखे हैं,
हर लम्हे में एक तजुर्बा बाकी है।
बीते वक्त को कभी रोक न सके हम,
मगर हर आने वाले लम्हे से मिलना बाकी है।।

बरसात में हर बूंद में उसका एहसास बहता है,
यादों की बारिश में उसका नाम बाकी है।
भीगी ज़मीं पर वो पाँव के निशाँ छोड़ जाए,
ऐसे मौसम में उसका आना बाकी है।।

खामोशी में भी एक गूंज सी बसी रहती है,
हर सन्नाटे में कोई बात बाकी है।
ये खामोश लब्ज़ कुछ कहने को हैं आतुर,
बस सुनने वाला कोई अजनबी बाकी है।।

©नवनीत ठाकुर #उसका आना बाकी है

Sunil Kumar Maurya Bekhud

#समय

read more
कभी गाड़ी पर नाव
कभी नाव पर गाड़ी
वक्त बदलते ही राजा
बनता कोई कबाड़ी

समय बहुत बलवान है
सबको नाच नचाए
सारी दुनिया को अपने
कदमों तले झुकाए

बाजी पल में पलट दे
हारा बने विजेता
खुशी बाँटता कभी यह
कभी छीन है लेता

बेखुद कहता है खुद पर
करिए नहीं घमंड
वर्ना आज नहीं तो कल
मिलेगा इसका दंड

(समय)

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #समय

Siraj Quraishi

#समय समय की बात है

read more

zakikhanactor

#Videos #viral 🔥 Love ❤मेरे प्यार में चक्कर काटा

read more

Pushpeshwar Tiwari

समय

read more
White मैसिज वाले इस युग में अब, सोचा है कोई तार लिखूं मैं।
जिस दिन दो पल चैन के जी लूँ, बस वो पल इतवार लिखूँ मैं।
दिल में दर्द छिपाये बैठे, चेहरे पर मुस्कानें लेकर,
सिक्के के दोनों पहलू का, कुछ ऐसा व्यवहार लिखूँ मैं।
कथा, कहानी किस्सों की दुनियाँ में, मैं भी बहुत चला हूँ,
सात जन्म के बंधन वाले, उस रिश्ते को प्यार लिखूँ मैं।
घर से दूर निकल आये हैँ, घर पर जाने की ही खातिर,
घर पर ही जो जाने ना दे, ये कैसा रोजगार लिखूँ मैं।
शहर की रौनक में खोया है, मेरा गांव का छोटा सा घर,
जिस दिन लोटूं उस चौखट पर, बस उस दिन त्यौहार लिखूँ मैं।

                      ।।पुष्पेश्वर तिवारी।।

©Pushpeshwar Tiwari समय

Ajay Chaurasiya

#लौट आना

read more
White सुनो तुम लौट क्यों नहीं आते,
माना जो चला जाता है वो लौटता नहीं,
लेकिन तुम लौट सकते हो,
जैसे लौट आते है पत्ते दरख़्त पर,
पतझड़ के बाद,
वो जगह, वो यादें वैसी ही है,
तुम्हारे लौटने के इंतजार में,
लौट आओ और जीवित कर दो,
उन सब जगहों को और मुझको,
जो मुरझा से गए है राह ताकते तुम्हारी,
तुम लौटोगे ना, लौट आना जरूर,
अपने लिए ना सही, मेरे लिए,
उन मौसमों के लिए,
जो खिल उठते थे, तुम्हे देखकर,
उन फूलों के लिए, जो महक उठते थे,
तुम्हारे स्पर्श से,
उस चेहरे , उन आंखों के लिए,
जिन्हें सुकून मिलता है,
तुम्हे मुस्कुराते देख...
तुम लौटना, तुम लौट आना...

©Ajay Chaurasiya #लौट आना

SarkaR

#समय

read more
White मौसम अपना रुख
हवा के साथ बदलता है
और इंसान अपना
समय के साथ

©SarkaR #समय

Sanjay Chauhan Poonam chauhan

समय

read more

Dr. Bhagwan Sahay Meena

समय

read more

seema patidar

तुम आना .........

read more
White तुम आना .....
जब ऊंची उड़ान से पर थक जाए तुम्हारे
तुम तब आना
जब जगत की चमक से आंखे भर जाए तुम्हारी
तुम तब आना
जब भीड़ में तन्हाई महसूस हो तुम्हे
तुम तब आना
जब शोर में सुकून की चाह हो मन में 
तुम तब आना
 पर तुम आना उस वक्त......
जब तुम्हारा साथ पाकर मैं सारे गम भूल जाऊ
तुम्हे गले लगाकर मैं झूम उठू
तुम आना उस वक्त ......
जब तुम्हारा आना मुझे यथार्थ लगे।

©seema patidar तुम आना .........
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile