Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उसका Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उसका Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutकलम की जो जगह थी वो वही है पर उसका नाम तक बाकी नहीं है, उसका भी बड़ा नाम है सॉन्ग, उसका भी बड़ा नाम है, उसका नाम क्या है, उसका जीवन पानी है,

  • 1227 Followers
  • 8440 Stories

नवनीत ठाकुर

#उसका आना बाकी है

read more
मुसाफिर हूँ मैं, सफर की कोई मंजिल नहीं,
हर मोड़ पे कोई नई दास्तान बाकी है।
कदम कदम पर मिलते हैं कुछ हमसफर,
मगर इस राह में अकेले चलने का इरादा बाकी है।।

वक्त की चाल ने कितने राज़ छुपा रखे हैं,
हर लम्हे में एक तजुर्बा बाकी है।
बीते वक्त को कभी रोक न सके हम,
मगर हर आने वाले लम्हे से मिलना बाकी है।।

बरसात में हर बूंद में उसका एहसास बहता है,
यादों की बारिश में उसका नाम बाकी है।
भीगी ज़मीं पर वो पाँव के निशाँ छोड़ जाए,
ऐसे मौसम में उसका आना बाकी है।।

खामोशी में भी एक गूंज सी बसी रहती है,
हर सन्नाटे में कोई बात बाकी है।
ये खामोश लब्ज़ कुछ कहने को हैं आतुर,
बस सुनने वाला कोई अजनबी बाकी है।।

©नवनीत ठाकुर #उसका आना बाकी है

Satyam

#Sad_shayri

read more

divya jha

#Moon

read more

shayar bhagirath

Kalam se.......

#उसका चेहरा

read more
उसका चेहरा,

हर उस शख्स का चेहरा दिखता है,
जिसे हम नहीं देखना चाहते है।
बस उसका चेहरा ही नहीं दिखता है,
जिसे हम हरपल देखना चाहते है।।

©Kalam se....... #उसका चेहरा

Choudhary Sihag

#उसका क्या वो तो खुशबू है हवाओं में बिखर जाएगा... मसला तो.. फूल का है वो किधर जायेगा..||

read more

Shubham Bhardwaj

Gurudeen Verma

#उसका ख्वाब

read more
शीर्षक - ख्वाब उसका पूरा नहीं हुआ
-------------------------------------------------------
ख्वाब उसका पूरा नहीं हुआ, अभी भी है मुफ़लिस ही।
बना नहीं सका वह घर, अभी भी है तन से खालिस ही।।
ख्वाब उसका पूरा नहीं हुआ------------------।।

इंतजार है उसको रोटी का, सर्दी से बचने को कम्बल का।
वह भीग रहा है बारिश में, रब भी है उससे रुसवां ही।।
ख्वाब उसका पूरा नहीं हुआ-------------------।।

हथियार बनाकर उसको, सब लोग पाते हैं उससे सुख।
मिलती नहीं उसको तारीफ, होती है उसकी बुराई ही।।
ख्वाब उसका पूरा नहीं हुआ------------------।।

रातभर रहता है बेचैन, दिनभर सूरज में तपता है।
कब आयेगी उसकी सुबह,सदा बहाता है अश्क ही।।
ख्वाब उसका पूरा नहीं हुआ------------------।।

हक नहीं है उसका फिर भी, अपनी मेहनत के फल पर।
सुख उसका छीन लिया है, नसीब में है उसके दुःख ही।।
ख्वाब उसका पूरा नहीं हुआ--------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #उसका ख्वाब

Gurudeen Verma

#उसका ख्वाब

read more

सिद्धार्थ मिश्र स्वतंत्र

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile