Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रसातल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रसातल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रसातल.

Stories related to रसातल

    LatestPopularVideo

Parasram Arora

रसातल मे राष्ट्र........

read more
सत्य का  सुरमा  लगा  कर 
शांति की  नकाब  पहन कर  
अहिंसा  परमोधर्म  का  नारा  लेकर 
ये बुद्ध्वादी   और गांधीवादी  कहना क्या  चाहते हैँ?  
इनकी  कथनी   और करनी मे क्यों  इतना  अंतर हैँ?  
इनकी  वाणी  की मिठास मे  विष की कितनी  कड़वाहट  हैँ?  
कदाचित  यही हैँ वे लोग  जो  महावीर  बुद्ध और  गाँधी  क़े  पथ से     हट कर   राष्ट्र को  रसातल  
की तरफ  धकलने  मे    समर्थ  हो रहे  हैँ रसातल   मे  राष्ट्र........

Ek villain

#रसातल में जीती कांग्रेस #KashmiriFiles #Society

read more
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के पहले गांधी परिवार के समर्थक ने जैसा मॉल बना दिया था उससे यही लग रहा था कि पार्टी यूं ही चलेगी वह भी हंसा ही सोनिया गांधी ने जैसे ही कहा कि यदि कार्य समिति को यह लगता है कि परिवार के लोग के हटने से पार्टी मजबूर हो जाएगी तो वह ऐसा करने के लिए तैयार है वैसे ही कुछ ऐसे स्वर्ग बुला रहे हैं नहीं बिल्कुल नहीं सोनिया गांधी इस तरह की भावनात्मक पेशकश पहले भी कर चुकी है और हर बार नतीजा ढाक के तीन पात वाला ही रहा है इस पर रानी नहीं है कि कार्यसमिति ने ना केवल सोने के नेतृत्व में फिर से आस्था जताई बल्कि कुछ नेताओं ने अपनी पूरी मांगे भी दोहरा दी राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाया जाए समस्त परिवार की यही इच्छा है और इसी कारण नए अध्यक्ष के चुनाव में देरी की जा रही है इस सब के बीच राहुल पर्दे के पीछे से पार्टी कर रहे हैं कि उनके फैसले पार्टी का बड़ा कर रहे हैं लेकिन परिवार के अधिकांश नेताओं ने भविष्य के नेता और देश का हित करने में लगे हुए हैं खाना तैयार नहीं कि राहुल की राजनीति एकमात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा पर करना है इसके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकते

©Ek villain #रसातल में जीती कांग्रेस

#KashmiriFiles

Praveen Jain "पल्लव"

#teatime मेजबानी का दौर रसातल में जा रहा है #nojotohindi #कविता

read more

Vibhor VashishthaVs

Meri Diary Vs❤❤ ‼️༺꧁ॐ अनन्ताय, नम:꧂༻‼️ अनंत चतुर्दशी की सभी देशवासियों व श्रद्धालुओं को हृदय से बधाई...।सृष्टि के पालनहार भगवान श्री विष्ण #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yourquotebaba #hari #yourquotedidi #vs❤❤ #yqaestheticthoughts

read more
Meri Diary #Vs❤❤ 
‼️༺꧁ॐ अनन्ताय, नम:꧂༻‼️
अनंत चतुर्दशी की सभी देशवासियों व श्रद्धालुओं को हृदय से बधाई...।सृष्टि के पालनहार भगवान श्री विष्णु जी आप सभी को सुख-समृद्धि, धन-धान्य से परिपूर्ण तथा संकट से मुक्त सुमंगलदायक जीवन प्रदान करें..।
🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏
अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा होती है।इस दिन पूजा के बाद 14 गांठें बनाकर अपने बाजू पर धागा बांधा जाता है।ये 14 गांठें हरि द्वारा उत्पन्न 14 लोकों चौदह लोकों तल, अतल, वितल, सुतल, तलातल, रसातल, पाताल, भू, भु nवः, स्वः, जन, तप, सत्य, मह की रचना की प्रतीक हैं..।
‼️༺꧁ जय जय श्री हरि꧂༻‼️
✍️Vibhor vashishtha Vs Meri Diary #Vs❤❤ 
‼️༺꧁ॐ अनन्ताय, नम:꧂༻‼️
अनंत चतुर्दशी की सभी देशवासियों व श्रद्धालुओं को हृदय से बधाई...।सृष्टि के पालनहार भगवान श्री विष्ण

Pramod Kumar

#poetryunplugged दिनकर से ओ पश्चिम में अस्त हो रहे प्यारे दिनकर ये तो बतला ,तूने क्या क्या देखा दिन भर तू स्वर्णिम आभा लेकर के नित्य स #poem #LOVEGUITAR

read more

Rupam Jha

निःशब्द हूँ,स्तब्ध हूँ😢 कुछ कहने को अब शेष नहीं है,दिन प्रति दिन बढ़ रही इस तरह की घटना की तादाद इंसानियत को तार तार कर रही है,देश रसातल में #yqdidi #yqhindi #justicefortwinkle

read more
जिस नृशंसता को सुनने मात्र से रूहें दहल जाती है,
ऐसे निर्ममता को अंजाम देने में उस दैत्य के हाथ भी न काँपती है!
दो वर्ष की नन्ही जान में भी कैसे हवस दिख जाती है?
उसके चेहरों की मुस्कान दरिंदों से देखी क्यों नहीं जाती है?
कितनी गर्भ में ही कुचली गयी और कुछ मुश्किल से इस धरती पर आ पाती है,
फिर आसानी से कुछ हैवानों के ग्राह्य वो बन जाती है!
वो तो कूच के गयी इस दुनिया से पीछे मां को बिलखते छोड़ जाती है,
इंसाफ की फरियाद में भटक कानून का दरवाजा खटखटाती है!
तब मूक बधिर हो जाते है देश के सब सत्तालोभियों,
वो तो बस चीख के चिल्ला के रह जाती है!
खुदको सेक्युलर बताने वाली हस्तियां भी,
हिंदू संग हुए अपराधों पर मौन ही रह जाती है!
आखिर कब तक असुरक्षित रहेंगी ऐसे बेटियाँ,
क्यों निर्भया,आसिफा और ट्विंकल की कहानी खत्म नहीं हो पाती है? निःशब्द हूँ,स्तब्ध हूँ😢
कुछ कहने को अब शेष नहीं है,दिन प्रति दिन बढ़ रही इस तरह की घटना की तादाद इंसानियत को तार तार कर रही है,देश रसातल में

N S Yadav GoldMine

#City भगवान विष्णु ने जहां लिया था वराह अवतार वहां स्नान करने से मिलता है पुण्य अपार पढ़िए इस मंदिर का इतिहास !! 🎀🎀 {Bolo Ji Radhey Radhey} व #पौराणिककथा

read more
भगवान विष्णु ने जहां लिया था वराह अवतार वहां स्नान करने से मिलता है पुण्य अपार पढ़िए इस मंदिर का इतिहास !! 🎀🎀
{Bolo Ji Radhey Radhey}
वराह भगवान मंदिर :- भगवान विष्णु ने जहां लिया था वराह अवतार, वहां स्नान करने मिलता है पुण्य अपार मिलता है।

🌴 भगवान वराह की नगरी कासगंज जिले का सोरों। देश के विभिन्न राज्यों की श्रद्धा एवं आस्था से जुड़ी हरिपदी गंगा। आने वाले 15 दिन यहां पर देश भर से श्रद्धालुओं का आना होगा। 16 दिसंबर से शुरू हो रहे मार्ग शीर्ष मेले को लेकर आस्था की नगरी तैयार है। त्रयोदशी को नागा साधुओं का शाही स्नान होगा। साल में एक बार लगने वाली पंचकोसीय परिक्रमा भी एकादशी को वराह मंदिर से शुरू होती है। पूर्णिमा को अंतिम एवं चतुर्थ स्नान के साथ में मेले का समापन होता है।

🌴 कासगंज से करीब 12 किमी दूर स्थित सोरों में हरिपदी गंगा (हर की पैड़ी) के तट पर लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। उप्र के साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान से तो लोग यहां आते ही हैं, अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग स्नान करने के लिए यहां आते हैं। पूर्णिमा तक चलने वाले मेले में चार स्नान होते हैं। सबसे ज्यादा महत्व एकादशी के स्नान का है। माना जाता है इस दिन वराह भगवान ने यहां पर व्रत रखा था। त्रयोदशी को होने वाला तीसरा स्नान सिर्फ साधु संतों एवं नागा बाबाओं का ही खास तौर पर रहता है। एकादशी एवं द्वादशी को श्रद्धालु स्नान करते हैं तो अंतिम एवं चौथा स्नान पूर्णिमा को होता है। द्वादशी को वराह भगवान की यात्रा निकलती है। N S Yadav. 

यह है मान्यता :- 🌴 भगवान विष्णु ने वराह अवतार के रूप में दैत्यराज को मारकर उसके द्वारा रसातल में रखी गई पृथ्वी को दंत के अग्रभाग पर धारण कर जल से बाहर इसी स्थान पर निकाला था। मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी को व्रत रखा था, दूसरे दिन द्वादशी को वराह रूप त्याग दिया। इस पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में यह मेला प्राचीन काल से यहां लगता आ रहा है।

हिरण्याक्ष से पृथ्वी को मुक्त कराया :- 🌴 कासगंज जनपद की सोरों तीर्थ नगरी रहस्यों की नगरी कहा जाता है। सृष्टि का उद्धार करने के लिए भगवान विष्णु ने वराह के रूप में अवतार लिया था। यह अवतार भगवान ने वराह (शूकर) के रूप में लिया, तभी से इस नगरी का नाम शूकर क्षेत्र हो गया। शूकर क्षेत्र सोरों में एक नहीं अनेक आस्था के केन्द्र हैं। वराह भगवान मंदिर के महंत विदिहानंद बताते हैं कि शूकर सोरों तो महिमा से भरा पड़ा है। हमारे यहां कई अवतार हुए हैं।  

🌴 दशावतारों में दो जलचर और दो वनचर, दो भूप, चार विप्र के अवतार हैं। जलचर में कक्ष और मक्ष आते हैं। वनचर वराह भगवान और नरसिंह भगवान हैं। दो भूपों में श्रीराम और श्रीकृष्ण आते हैं। चार विप्र हैं- परशुराम, बावन, बुद्ध, कपिल भगवान। ये सभी दशावतार में आते हैं। इस अवतार में भगवान वराह ने हिरण्याक्ष का वध कर और पृथ्वी को जल पर स्थापित किया था। हिरण्याक्ष ने जल के अंदर पूरी पृथ्वी को छिपा दिया था। बहुत बलशाली था दैत्य। उससे देवता भी हार गए थे। भगवान ने वराह का अवतार लेकर हिरण्याक्ष का वध किया और पृथ्वी को मुक्त कराया

भगवान ने रखा था एकादशी का व्रत :- 🌴 तीर्थ पुरोहित सोरों विक्रम पांडे बताते हैं कि मान्यता है कि यहां भगवान ने वराह (तृतीय अवतार) के रूप में एकादशी के दिन व्रत रखकर पंचकोसी की परिक्रमा की थी। बाद में हिरण्याक्ष का वध कर हरिपदीय गंगा कुंड को नाखूनों से खोदकर अपने प्राण कुंड में त्याग दिये थे। तभी से इस कुंड में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। मृत पूर्वजों की अस्थियां विसर्जन करने से उनकी आत्मा का शांति मिलती है। विसर्जन की जाने वाली अस्थियां 72 घंटे यानि तीन के दिन के अंदर पानी में घुल मिलकर रेणु रूप हो जाती है। तभी से मार्गशीर्ष मेले का शुभारंभ हुआ था।

©N S Yadav GoldMine #City भगवान विष्णु ने जहां लिया था वराह अवतार वहां स्नान करने से मिलता है पुण्य अपार पढ़िए इस मंदिर का इतिहास !! 🎀🎀
{Bolo Ji Radhey Radhey}
व

Madhav Jha

By following Virtue one attains to the Heaven and higher regions of Light etc. By vice, one goes to the nether regions such as bhutala etc*. #Gyaan #philosophy #Sanskrit #sanskritquotes

read more
धर्मेण गमनमूर्ध्वं गमनधस्ताद्भवत्यधर्मेण ।
ज्ञानेन चापवर्गो विपर्य्यादिष्यते बंधः ।। 44 ।।

It directly means : 

By virtue, ascent to higher planes, and by vice, descent to lower planes take place; by knowledge release is obtained while by the reverse of it (i.e. by ignorance) one gets bound.

【SEE CAPTION】

     By following Virtue one attains to the Heaven and higher regions of Light etc. By vice, one goes to the nether regions such as bhutala etc*.

Mularam Bana

पूरा जरुर पढ़े और विचार करें 1 किलो डोडा का भाव लगभग 7- 8 हजार भाव है एक तोला अमल का ₹150 है मित्रों जिस घर में किसी भाई बहन का विवाह हो

read more
 पूरा जरुर पढ़े और विचार
 करें 

1 किलो डोडा का भाव लगभग 7- 8 हजार भाव है एक तोला अमल का ₹150 है मित्रों जिस घर में किसी भाई बहन का विवाह हो

Agrawal Vinay Vinayak

हम 90 के दशक में पैदा हुवे ठलुए हैं ज़नाब…हमने #दुनिया को बदलते हुवे देखकर #दुनियादारी सीखा है.. और सिर्फ़ सीखा ही नहीं बल्कि जिया है उसको। #generation #90sKid #बदलता_दौर #yqvinayvinayak #vinayak_ka_punch

read more
हम 90 के दशक में पैदा हुए ठलुए है जनाब


[ Read Caption ] हम 90 के दशक में पैदा हुवे ठलुए हैं ज़नाब…हमने #दुनिया को बदलते हुवे देखकर #दुनियादारी सीखा है.. और सिर्फ़
सीखा ही नहीं बल्कि जिया है उसको।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile