Find the Latest Status about क्षमा चहान्छु from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, क्षमा चहान्छु.
Rimpi chaube
White बापू से सिखा मैंने, अहिंसा का पाठ,धैर्य का भाव और सीखी ईमानदारी। सबको समान समझना है,सत्य का पालन करना है। नैतिकता हो जीवन में,क्षमा भाव हो सबके दिल में! प्यार,सहिष्णुता,धैर्य को धरकर,कर्मरत रहो परहित में।। ©Rimpi chaube #gandhi_jayanti बापू से सिखा मैंने, अहिंसा का पाठ,धैर्य का भाव और सीखी ईमानदारी। सबको समान समझना है,सत्य का पालन करना है। नैतिकता हो जीवन म
#gandhi_jayanti बापू से सिखा मैंने, अहिंसा का पाठ,धैर्य का भाव और सीखी ईमानदारी। सबको समान समझना है,सत्य का पालन करना है। नैतिकता हो जीवन म
read moreMukesh Poonia
White प्रेम सदा क्षमा मांगना पसंद करता है और अहंकार सदा क्षमा सुनना पसंद करता है . ©Mukesh Poonia #love_shayari #प्रेम सदा #क्षमा #मांगना #पसंद करता है और #अहंकार सदा क्षमा #सुनना पसंद करता है बेस्ट सुविचार नये अच्छे विचार आज शुभ विचार आज
Jindeshna
Nature Quotes 🙏 आत्म प्रक्षालन 🙏 है अज्ञान अवस्था मेरी, भूल सहज हो जाती है। जाने में अनजाने में, परिणति मलिन हो जाती है।। प्रियवर आप सुविज्ञ स्वयं हैं, अरु वात्सल्य के धारी हैं, जिनशासन के प्रेमी हैं, और गुणग्राही अनुरागी हैं।। हाथ जोड़कर विनय भाव से, क्षमा भावना मैं धरता। करें क्षमा प्रदान बन्धुवर, यह विराग निज हित कहता।। हुई ज्ञात अज्ञात हो भूल या हो अपराध। क्षमा भाव धारण करें, भाव करे विराग॥ ©Jindeshna क्षमा
क्षमा
read moreJindeshna
White 🙏 आत्म प्रक्षालन 🙏 है अज्ञान अवस्था मेरी, भूल सहज हो जाती है। जाने में अनजाने में, परिणति मलिन हो जाती है।। प्रियवर आप सुविज्ञ स्वयं हैं, अरु वात्सल्य के धारी हैं, जिनशासन के प्रेमी हैं, और गुणग्राही अनुरागी हैं। हाथ जोड़कर विनय भाव से, क्षमा भावना मैं करता। करें क्षमा प्रदान बन्धुवर, यह मनोज निज हित कहता।। जिन शासन अमृत पियें, जिनवाणी का ओज। सारी भूलें क्षमा हों, भावना करे मनोज॥ ©Jindeshna क्षमा
क्षमा
read morePraveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी राग द्वेष की परणति में गोता हम सब रोज लगाते है अहम इतने जीवन मे पलते इनके वशीभूत होकर कितने विकारों को गले लगाते है कभी मीठा पन,कभी गुस्से में अपने लाभ के लिये ठेस गैरो को पँहुचाते है अनजाने कितने पाप बांध लिये पीड़ा भव भव में झेलेंगे अब मुझे भान हुआ है मन मेरा झकझोर रहा है अन्तरकर्ण से कण कण सबसे क्षमा क्षमा बोल रहा है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Likho अंतर्मन से कण कण,सबसे क्षमा क्षमा बोल रहा है #nojotohindi
#Likho अंतर्मन से कण कण,सबसे क्षमा क्षमा बोल रहा है #nojotohindi
read moreRohan Roy
White क्षमा मिला और ज्ञान मिला, तब मुझ में एक इंसान मिला। जब ढूंढा सब कुछ दुनिया में, फिर खुद में वह संसार मिला। है अभिमान अगर अब जिंदा तो, इसे खुद से अपने दूर करो। जिस भ्रम को तुमने पाला है, यह जीवन निगलने वाला है। पत्तों के बिखरते दुनिया में, जीवन का बिखरना आम है। जिस पेड़ से फल नहीं मिलता, पेड़ों का बिखर जाना सरेआम है। ©Rohan Roy क्षमा मिला और ज्ञान मिला, तब मुझ में एक इंसान मिला। | #RohanRoy | #dailymotivation | #inspirdaily | #motivation_for_life | #rohanroymotivat
क्षमा मिला और ज्ञान मिला, तब मुझ में एक इंसान मिला। | #RohanRoy | #dailymotivation | #inspirdaily | #motivation_for_life | rohanroymotivat
read moreMAHENDRA SINGH PRAKHAR
White हे गौरा के लाल , पधारो आँगन में । भक्त खडे हैं आज , सब देखो आव्हान में ।। लिए पान ओ फूल , सजाए बैठे थाली । करके हैं जयकार , बजाकर हम सब ताली ।। प्रथम पूज्य हो देव , हमारे तुम ही देवा । करते रहते नित्य , तुम्हारी हम सब सेवा ।। समझ न पाऊँ आज , करूँ मैं कैसे पूजा । राह दिखाओ आप , नही कोई मेरा दूजा ।। मैं बालक नादान , न पूजन अर्चन जानूँ । करो क्षमा सब भूल , आपको भगवन मानूँ ।। करो कष्ट अब दूर, पड़े अब किस अड़चन में । आन पड़े हैं कष्ट , हमारे कुछ जीवन में ।। दर्शन दो गजराज , भक्त के तुम्हीं सहायक । सुना सभी को आप , दियो हो शुभ फल दायक ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR #Ganesh_chaturthi हे गौरा के लाल , पधारो आँगन में । भक्त खडे हैं आज , सब देखो आव्हान में ।। लिए पान ओ फूल , सजाए बैठे थाली । करके हैं जयका
#Ganesh_chaturthi हे गौरा के लाल , पधारो आँगन में । भक्त खडे हैं आज , सब देखो आव्हान में ।। लिए पान ओ फूल , सजाए बैठे थाली । करके हैं जयका
read moreAwadheshPSRathore_7773
White सभ्य समाज मे मनुष्य बिना रिश्तों के रह नहीं सकता इसलिए रिश्ते बनाता है और रिश्ते ही उम्मीद देते हैं । लेकिन जब रिश्तों में वफा न हो,उम्मीदें पूरी न हों,तो दर्द होता हैं लेकिन जब मनुष्य का ज्ञान बढ़ते जाता है। तब उसे अपना फर्ज तो याद रहता हैं लेकिन उम्मीदें मर जाती हैं यह निर्मल और पवित्र ह्दय की निशानी है एक बार अगर ह्दय निर्मल और पवित्र हो गया तब समझो वह व्यक्ति सारी दुनिया को उस उदार मन से देखता है जहाँ उसे संसार के किसी भी प्राणी मे कोई गुण दोष नहीं दिखाई देता है सब प्राणियों के अंदर उसे प्रभु और प्रभु के अंदर ही सारी दुनिया समाहित दिखती है उसे एसा अगर किसी को प्राप्त हो जाए तो समझे वह व्यक्ति महानिर्वाण की महादशा को प्राप्त होने वाला है चैतन्य महाप्रभु से यह अवस्था रामकृष्ण परमहंस को प्राप्त हुई और रामकृष्ण परमहंस से यह दिव्य स्वरूप स्वामी विवेकानंद को प्राप्त हुई थी औऱ देखिये इतिहास उठाकर की तीनों दिव्य विभूतियों ने किस तरह अपनी तरह से इस अखिल विश्व को एक नई दिशा दी है। प्रणाम सादर वंदन नमन अभिनंदन तीनो महाविद्या महाविद्यालय के संत ह्रदय संस्थापक गुरुजी को ©AwadheshPSRathore_7773 #KrishnaJanmashtami पर मेरे सभी nojotos viewers को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें और बधाईयाँ तथा देर से पोस्ट डालने के लिए क्षमाप्र
#KrishnaJanmashtami पर मेरे सभी nojotos viewers को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें और बधाईयाँ तथा देर से पोस्ट डालने के लिए क्षमाप्र
read moreअदनासा-
#हिंदी #मेरेविचार #मानविय #प्रवृत्ति #प्रेम #दया #क्षमा #शांति #Instagram #अदनासा शुभ रात्रि सुविचार अनमोल विचार हिंदी छोटे सुविचार अच्छे व
read more