Find the Latest Status about खत लिखना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खत लिखना.
Matangi Upadhyay( चिंका )
मेरे मरनें के बाद, मेरी कहानी लिखना. कैसे बर्बाद हुई, ये जवानी लिखना... और लिखना की मेरी जिंदगी खुशी को कैसे तरसी, कैसे बरसा मेरी आँखों से पानी लिखना... और लिखना की रोते समय न ही मुझे कांधा मिला और न ही आँसू पोछे गए, न ही मुझे समझा गया, न ख्याल रखा गया और न ही सपोर्ट किया गया वो परेशानी लिखना... और लिखना की उसका इंतजार तो बहुत था, आखरी साँसों में वो हिचकियों की कहानी लिखना... और लिखना की मरते वक्त भी दिल देता था दुआ उसको, हाथ बहार थे कफन से, ये निशानी लिखना... ©Matangi Upadhyay( चिंका ) ये निशानी लिखना 🌞🤔 #matangiupadhyay #Nojoto #chinkathewriter #matangiupadhyay #लव #Life #शायरी #Love
ये निशानी लिखना 🌞🤔 #matangiupadhyay #chinkathewriter #matangiupadhyay #लव Life #शायरी #Love
read moreRakesh frnds4ever
White मेरा जीवन कोरा कागज कोरा ही रह गया जो भी लिखना चाहा था मैने,,, वो आसुओं के संग ही बह गया मेरा जीवन कोरा कागज कोरा ही रह गया,,,,,, ©Rakesh frnds4ever #मेरा_जीवन_कोरा_काग़ज कोरा ही रह गया #जो__ #भी लिखना चाहा था #मैने ,,, वो #आसुओं के संग ही बह गया
#मेरा_जीवन_कोरा_काग़ज कोरा ही रह गया #जो__ #भी लिखना चाहा था #मैने ,,, वो #आसुओं के संग ही बह गया
read morePhalak Rakesh
कि मेरे ज़ख्म ही थोड़े बहुत खुरेदे है मिरी तन्हाइ मुझे काट कर नहीं खाती ©Phalak Rakesh नहीं है ये कि कभी लाज बर नहीं आती मगर हा वो फिर भी अपने घर नहीं जाती कि मेरे ज़ख्म ही थोड़े बहुत खुरेदे है मिरी तन्हाइ मुझे काट कर नहीं
नहीं है ये कि कभी लाज बर नहीं आती मगर हा वो फिर भी अपने घर नहीं जाती कि मेरे ज़ख्म ही थोड़े बहुत खुरेदे है मिरी तन्हाइ मुझे काट कर नहीं
read moreaditi the writer
White **खत मेरे सपनों को** खत लिखूं मैं अपने सपनों को, जो हर रात मेरे संग चलते हैं। चुपचाप आकर मेरे दिल में, अनकही बातें कहते हैं। कभी वो रंगीन परिंदों से, आकाश में उड़ते जाते हैं। कभी वो चुपचाप किनारे पे, बैठकर लहरों से खेलते हैं। उनमें कभी इक गांव का रस्ता, जहां मिट्टी की खुशबू होती है। कभी शहर की चकाचौंध में, अधूरी कहानी सोती है। सपने हैं ये कुछ अनजाने से, पर अपने से लगते हैं। हर बार मुझे वो दूर कहीं, खुद से मिलने ले चलते हैं। खत लिखूं मैं अपने सपनों को, शायद ये बातें समझाएं। कभी तो वो हकीकत बनें, और मेरी दुनिया में आ जाएं। ©aditi the writer #खत आगाज़ shraddha.meera vineetapanchal Niaz (Harf)
#खत आगाज़ shraddha.meera vineetapanchal Niaz (Harf)
read moreSk
White उड़ने में वक्त तो लगता है प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है नए परिंदे को उड़ने में वक्त तो लगता है जिस्म की बात नहीं सबके दिलों तक जाना है लंबी दूरी तय करने में वक्त तो लगता है ©Sk उड़ने में वक्त तो लगता है प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है नए परिंदे को उड़ने में वक्त तो लगता है जिस्म की बात नहीं सबके दिलों तक
उड़ने में वक्त तो लगता है प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है नए परिंदे को उड़ने में वक्त तो लगता है जिस्म की बात नहीं सबके दिलों तक
read moreHeer
आप जितनी काबिल नही मैं, ना ही कोई बड़ी विद्वान मैं, माना है शब्द सरल मेरे, मगर लिखती हूं जो भी मैं, आपके समक्ष लाती हूं दिल से। शब्दों की गलती ना खोजो, हृदय की भाषा को तुम समझो। सीखने की उम्र पड़ी है, मिले कोई जो सिखाए सही से। धन्यवाद 🙏 ©Heer लिखना मुझे नही आता मगर जो भी लिखती हूं दिल से लिखती हूं, दिमाग की चालाकी से मैं सदेव दूर ही रहती हूं। 🙏😃
लिखना मुझे नही आता मगर जो भी लिखती हूं दिल से लिखती हूं, दिमाग की चालाकी से मैं सदेव दूर ही रहती हूं। 🙏😃
read more