Find the Best खत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutखतरा है खतरा है, खतरा है खतरा, खतौली में, खतौरा का मौसम, खतम का अर्थ,
aditi the writer
White **खत मेरे सपनों को** खत लिखूं मैं अपने सपनों को, जो हर रात मेरे संग चलते हैं। चुपचाप आकर मेरे दिल में, अनकही बातें कहते हैं। कभी वो रंगीन परिंदों से, आकाश में उड़ते जाते हैं। कभी वो चुपचाप किनारे पे, बैठकर लहरों से खेलते हैं। उनमें कभी इक गांव का रस्ता, जहां मिट्टी की खुशबू होती है। कभी शहर की चकाचौंध में, अधूरी कहानी सोती है। सपने हैं ये कुछ अनजाने से, पर अपने से लगते हैं। हर बार मुझे वो दूर कहीं, खुद से मिलने ले चलते हैं। खत लिखूं मैं अपने सपनों को, शायद ये बातें समझाएं। कभी तो वो हकीकत बनें, और मेरी दुनिया में आ जाएं। ©aditi the writer #खत आगाज़ shraddha.meera vineetapanchal Niaz (Harf)
#खत आगाज़ shraddha.meera vineetapanchal Niaz (Harf)
read moreM@nsi Bisht
खत जला दिए मैने उसके वादे के , जो एक तरफा रह गए । जिसमें रोए थे,कई मरतबा, पर वफा में हम बिक गए।। ©M@nsi Bisht #खत
–Muku2001
एक ख़त अमीरी के नाम की क्या खत लिखूं उस अमीरी को जो एक गरीबी के काम न आई, की वो पैसों से ओरो को जुखाता गया और गरीब को नीचा दिखाता गया, वो अपने फैसलों से गरीबी का हौसला तोड़ता गया और अपने खाते में पैसा जोड़ता गया, जनाब वो पैसों से अमीर था दिल से नही इसलिए वो अपनो की नजरों में होगा अमीर पर वो दुनिया की नजरों में गरीब ही रहेगा! ©–Muku2001 #longdrive #nojohindi #Quote #Life #muku2001 #अमीर #Nojoto #Zindagi #खत #story
#longdrive #nojohindi #Quote Life #muku2001 #अमीर #Zindagi #खत #story
read moreSunil Kumar Maurya Bekhud
Meri Mati Mera Desh खत की खूबसूरती है खूबसूरत शब्द कोई खुश होता तो, कोई होता स्तब्ध किसी के दिल में उठ जाती उमंग बेखुद हो जाता है कोई क्रुद्ध ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #खत
paras Dlonelystar
बंजर है,दिल की ज़मीन 'पारस' एहसासों से इसको,भीगो दूँगा मैं तन्हाई का समंदर,जितना भी हो गहरा हर तलाश को इसमें डूबो दूँगा मैं जैसे शाम का ढलना और बेबसी ग़ज़ल बन,गम,पिरो दूँगा मैं की,अश्क़ बनकर यूँ, रो दूँगा मैं तुझमें,खुद को,खो दूँगा मैं ©paras Dlonelystar #SunSet #parasd #Poetry #शायरी #खत #समंदर #शाम
Arman habib islampuri
कभी मेरा दिल कभी मेरी धड़कन कह के पुकारे थे जां भी कभी। तुम जो कहो तो दिखला दूं मैं खत में हुई थी जो बातें कभी। ©Arman habib islampuri Arman habib islampuri poetry #चिट्ठी #letter #Poetry #शायरी #खत #armanislampuri #ArmanHabib
Arman habib islampuri poetry #चिट्ठी #letter Poetry #शायरी #खत #armanislampuri #ArmanHabib
read mores bhardwaj
ख़त वाले दीन कभी ऐसी दूरियां ना थी जैसी आज है दूर दराज से जब अपनों की खत आते थे तब मन से पास हम होते थे समय बदला हम बदले डाकिया परमेश्वर होता था हमारा शिद्दत से चाहने वालो का सहारा होता था दीन, सप्ताह, माह बीत जाने पर भी उत्साह हमेशा दोगुना ही होता था रोजमर्रा का खत, खुशियों के संदेसा का खत परीक्षा में उत्तीर्ण होने का खत किसी नये मेहमान के आने का खत तो मीठी मीठी यादो के खत तो कही जन्म -जन्म के वादों का खत राह तकते हुए दिल बैठा हुआ इंतजार ख़त्म होने का खत हम खत से अपनेपन का एहसास जताते थे हम सदैव है तुम्हारे लिए यह सोच पूरा प्यार लुटाते थे ख़त मे बड़ो को नमस्कार और छोटो को प्यार लिखना नहीं भूलते थे पुराने खत धरोहर बन गए हमारे लिए इस बात को हम अपने पापा के पुराने खतों को पढ़ कर समझे हम आज की पीढ़ी इन खतों की कीमत को नहीं जानते आज लोग फोन मैसेज में इतने मसरूफ है तभी तो हम आज अपनों से मिलो दूर है ©Bindass writer #खत वाले दीन
#खत वाले दीन
read moreआगाज़
मैं तेरे खत गंगा में बहा आया हूं आग बहते पानी में लगा आया हूं aditi the writer ©आगाज़ #खत Niaz (Harf) Kamaal Husain DASHARATH RANKAWAT SHAKTI Senty Amarjit
#खत Niaz (Harf) Kamaal Husain DASHARATH RANKAWAT SHAKTI Senty Amarjit
read more