Find the Latest Status about sudha kongara daughter from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, sudha kongara daughter.
Sudha Betageri
चलो फिर एक बार बच्चे बन जाएं... वो खेल-कूद, वो शरारतें दोबारा कर जाएं। चलो फिर एक बार बच्चे बन जाएं... पेड़ पर चढ़ना, ऊंचाई से कूदना, यूं बेफिक्र जिंदगी जीना, चलो फिर एक बार बच्चे बन जाएं... वो कागज़ की नाव, वो मिट्टी में खेलना, खेतों की हरियाली में खो जाना वो मासूम सी जिंदगी फिर से मिल जाए। चलो फिर एक बार बच्चे बन जाएं... वो स्कूल की शरारतें, होमवर्क के बहाने, चोटों को छुपाना,दिल खोलकर हंसना फिर से मिल जाए। चलो फिर एक बार बच्चे बन जाएं... ना अमीरी-गरीबी की फिक्र, न जाति की लड़ाई, वो मौज-मस्ती की जिंदगी फिर से मिल जाए। चलो फिर एक बार बच्चे बन जाएं... ©Sudha Betageri #sudha
Sudha Betageri
🎊🎊 दिवाळी 🎊🎊 आली दिवाळी ,आली दिवाळी रुचकर फराळांची, आली दिवाळी कुरुकुर चकली ,खुदकन हसली गोल गोल लाडू ,खाली नका पाडू खमंग चिवडा, खावा तरी तो तेवढा करंजी हसली अन् तेलात फसली गोड गोड शंकरपाळी ,ओळीत थांबली आली दिवाळी , आली दिवाळी रुचकर फराळांची , आली दिवाळी ©Sudha Betageri #sudha
niranjana dange,Neel.
"बेटीया" एक नन्ही सी कली बनकर जो घर में खिल जाती हैं महक उठता है घर सारा जब बेटियां जन्म लेती है बन लक्ष्मी का रूप वो आती है घर में सबके किस्मत की लकीर होती है बेटियां जब चलती है नन्हे कदमों से तो छन छन करके पायल की आवाज से गूंज उठता है घर सारा उसकी वो प्यारी सी हंसी चहका जाति है घर सारा उसकी अठखेलियां मोह लेती सबके मन को पापा की लाडली और मां की दुलारी होती है बेटियां जब होती है बड़ी बेटियां ख्याल रखती है मां पापा का क्यू की समझदार होती है बेटियां कर के जाति जब शादी ससुराल में उस घर को भी अपनाकर खुशहाली उस घर में लाती है बेटियां हो जिस घर में बेटियां होते है किस्मत वाले हो क्यू की हर घर की खुशहाली होती है बेटियां ❣️🥰HAPPY DAUGHTER Day🥰❣️ ©Neel. happy daughter day hindi poetry
happy daughter day hindi poetry
read moreSudha Betageri
White ।।मौत।। मौत कितनी खूबसूरत है और हम ज़िंदगी के लिए तरसते रहे। सुख चैन नींद छीन ली ज़िंदगी ने, पर आज चैन की नींद सो रहे हैं। समय की पाबंदी लगा दी थी ज़िंदगी ने, पर आज समय पर पाबंदी लगा दी मौत ने। तरसते रहे हमेशा किसी के साथ के लिए, पर आज पूरा काफिला साथ लेकर चल रहे हैं। किसी ने हाथ ना थामा उम्र भर हमारा, पर आज कंधा देकर चल रहे हैं। आंख दिखाकर बात करने वाले आज आंखें नम कर याद कर रहे हैं। सच में, मौत कितनी खूबसूरत है, और हम ज़िंदगी के लिए तरसते रहे। ©Sudha Betageri #sudha