Find the Latest Status about एकीकृत बाल विकास from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एकीकृत बाल विकास.
Parasram Arora
Unsplash बिकास के नए स्टेशनो क़ी दुरी अब तय होंगी बुलेट ट्रेनो क़ी तेज़ रफ्तारो से रिश्तोऔर संबंधो के नामकर्णअब तय होगे ताप मापी यत्रो से ©Parasram Arora विकास के नए मापदंड
विकास के नए मापदंड
read moreधाकड़ है हरियाणा
niranjana dange,Neel.
हर नन्हे से बालक की कहानी एक सी नही होती होते किसी के हर ख्वाब सच्चे तो कोई नन्हा बालक रोता है 2 निवालो के लिए ना होती जहा दो वक्त की रोटी तक मिलती वहा खिलोने मिलने की तो कही गुंजाइश नहीं देख दूसरे बच्चो को करते उसके नन्हे लब्ज़ सवाल है क्यू नही है मां ये सब मेरे पास क्यू मैं इस लायक नही रो देती एक मां भी है सुन बच्चे के सवाल है सोचती है क्यू ना कर पा रही बच्चे की ख्वाइश पूरी है जहा होना चाहिए स्कूल बैग पास में होता हाथ में कटोरा है दिख जाते है कही हाथ फैलाते दूसरो के सामने तो कही दिखते बर्तन साफ करते किसी ढाबे पर है कही दिख जाते ट्रेन में करते हुए ट्रेन की सफाई है फिर कुछ नन्हे बालको का बचपन खोता हुआ देखा के जमाने में फिर कुछ बच्चो को देखा डूबे हुए बुरे व्यशनो में है बाल श्रमिक एक अपराध जग में पर जब नही है दो वक्त की रोटी तक उसके पास तो क्या करे वो जमाने में करने दो वक्त की रोटी कुछ उसे तो करना होगा हाथ फैला दूसरो के सामने पेट उसे भरना होगा ""जब बच जाए कुछ खाना घर में दे दो उन जरूरतमंदों को जो नही खिलोने काम के तुम्हारे बच्चो के वो दे दो उन बच्चों आजाएगी एक प्यारी सी मुस्कान देख कर भी पुराने खिलोने है ""क्यू की उन बच्चो के लिए वो भी बड़े अनमोल है"" आज का बस यही सारश है की जैसे भी हो सके हम उनकी थोड़ी मदद करे ©Neel. बाल श्रमिक reality life quotes in hindi
बाल श्रमिक reality life quotes in hindi
read more