Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अनंता मधुसूदना पद्मनाभा नारायणा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अनंता मधुसूदना पद्मनाभा नारायणा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अनंता मधुसूदना पद्मनाभा नारायणा.

Stories related to अनंता मधुसूदना पद्मनाभा नारायणा

    LatestPopularVideo

DBN Agency

एसएचओ नारायणा हुए सस्पेंड बालम थानेदार । #न्यूज़

read more

Ek villain

# संबंधों में जीव अनंता #Luminance

read more
नाना बिधि व्यक्तियों से अनिल जुड़ाव मनुष्य के जीवन में वह विधियां आनंद और उत्साह का संचार करता है इसे अर्थ देता है संबंधों का दारोमदार स्वास्थ्य संवाद में टिका रहता है संवाद के माध्यम से हम हर्ष उल्ले विधाएं चिंताएं और निजी सरोकार साझा करते हुए सरकार तक मक्ता और संतुष्टि जीवन बिता पाते हैं सभी धना शुन्य या औपचारिक संवेदनाओं का अर्थ है किसी तरह संबंधों को ढोना माही ने उन्हीं संबंधों के लिए है जिन्हें गहराई हो ऐसे तभी संभव होगा जब इन्हें निष्ठा ईमानदारी और पारदर्शिता से निभाया जाए शुद्धि व्यक्तियों के संबंध गिनती के होते हैं जिन्हें वह परिधान की भांति नहीं बदलते रहते बल्कि अंत काल तक निभाते हैं वहीं संबंधों के अनार वर्क देखभाल करते हैं उच्च पैदावार के लिए खवार और अन्य वंचित अंशु की काट छांट निर्धारित समय पर सिंचाई तथा उर्वरक डालना आवश्यक है इसी प्रकार संबंधों में अनाया यश भारती शाखाओं और भ्रांतियों को खुले संवाद से निष्क्रियता करना अवश्य के संबंधों को सम्मान देने वाला जाना मत है कि इन्हें जीवंत और स्वस्थ रखने की प्रक्रिया में कदाचित दूसरों के अनुचित व्यवहार की अनदेखी करनी होगी स्वयं ही सही होने पर दूसरे को दूर ग्रह में समक्ष चुकाना होगा अच्छे संबंध चीजें हुई शाह को धारा देते हुए हुकुम उमंगो और आशीर्वाद इयों को संपुष्टि करते हैं अंधे अपने दुर्भागा में ही तुम्हें उन्हें स्वस्थ पर जीवंत रखना होगा इस आशय में परिजनों मित्रों सहकर्मियों आदि से संबंधों को समय-समय पर तरोताजा रखने के प्रयास करने होंगे अन्यथा यह नेट पर राण हो जाएगा दूसरों के सरकारों में योगदान दें कर्तव्य विशेष अवसरों पर उपहार के आदान-प्रदान से संबंध जीवंत रहते हैं सहज निश्चल व्यवहार से झज्जर होते संबंधों में नई जान फूंकी जा सकती है नए संबंध बनने के साथ भावनात्मक संबल प्रदान करते हुए पुरानी संबंधों को संरक्षित रखना भी अनावश्यक है

©Ek villain # संबंधों में जीव अनंता

#Luminance

अमित अनुपम

मदिरा अनंत मदिरा कथा अनंता। #बात

read more
मदिरा अनंत
मदिरा कथा अनंता।
मदिरालय है मंदिर और
मदिरापान हैं करते इनके भक्ता।
मदिरालय में ही आकर बह जाए
धर्म की आड़ में जो नफरत पलता।
ऊंच नीच और जाति पाति का
इसके आंगन भेद है मिटता।
छल, प्रपंच, द्वेष या फिर नफरत
सब मदिरा पीते ही है छंट जाता।
होश में जो अक्सर झूठ बोले
पीकर वो सब सच कह जाता।
कोई मदिरा पीकर वांचें ज्ञान
कोई मदिरा पीकर हुड़दंग मचाता।
सही रूप निखरकर है बाहर आये
दो घूंट मदिरा जैसे ही अंदर जाता।
गम जो नासूर बने रहते दिल के
मदिरा पीते ही कम हो जाता।
बिन मदिरा पीये जो होते दुश्मन।
पीकर मदिरा वो हो जाते भ्राता।
राष्ट्र भक्तों की गर गिनती हो
इनका नंबर है पहला आता।
अर्थव्यवस्था को दिया सहारा।
फिर भी है इनको दुत्कारा जाता।
मदिरा रहस्य है मुश्किल बड़ी
हर किसी के समझ न आता।
मदिरा अनंत
मदिरा कथा अनंता। 
                       अमित अनुपम मदिरा अनंत मदिरा कथा अनंता।

Sonu Gami

#SunSet हरी अनंता हरी नाम अनंता भगवान हमारी सोचने की छमता से कही अनंत है जितना हम सोच भी नही सकते।। #yogisonu #कविता

read more

Birendra k Mishra

Ramleela हरि अनंत हरि कथा अनंता कहां हो सुना हूं बाहुबली सब संता #समाज #NojotoRamleela

read more
बंदउ गुरु पद पदुम परागा सुरुचि निवारे सरस अनुरागा मंगल भवन या मंगल हारी द्रवहु सुदसरथ अजर बिहारी हरि अनंत हरि कथा अनंता कहानी सुना हूं बहु बिधि सब संता

© Birendra k Mishra #NojotoRamleela हरि अनंत हरि कथा अनंता कहां हो सुना हूं बाहुबली सब संता

Akash Das

#Never_Eat_Meat झोटे बकरे मुरगे ताई। लेखा सब ही लेत गुसाईं।। मग मोर मारे महमंता। अचरा चर हैं जीव अनंता।। किसी भी प्राणी की हत्या करो वह परमा #nojotophoto

read more
 #Never_Eat_Meat
झोटे बकरे मुरगे ताई। लेखा सब ही लेत गुसाईं।। मग मोर मारे महमंता। अचरा चर हैं जीव अनंता।।
किसी भी प्राणी की हत्या करो वह परमा

Sangeeta Kalbhor

महिमा तुझी अनंता मी जाणू कशी सांग ना कळू येतेयं इवले इवले निमिषभर थांब ना साक्षात्कार तुझा असा कसा मला दिधला देवा भोळीभाबडी माझी का आवडली तु #शायरी

read more
महिमा तुझी..

महिमा तुझी अनंता मी
जाणू कशी सांग ना
कळू येतेयं इवले इवले
निमिषभर थांब ना
साक्षात्कार तुझा असा
कसा मला दिधला देवा
भोळीभाबडी माझी का
आवडली तुला सांग सेवा
तुला स्मरुणिया वेग आता
पाऊलात माझ्या येणार आहे
धरुनी हात माझा तू
तुझ्यासवे नेणार आहे
दृष्टादृष्ट होता अवचित
सुटले बघं सगळे कोडे
अंतरातूनी सांगते अनंता
जीव मला तुझ्याकडेचं ओढे.....

मी माझी.....
14/02/2024

©Sangeeta Kalbhor महिमा तुझी अनंता मी
जाणू कशी सांग ना
कळू येतेयं इवले इवले
निमिषभर थांब ना
साक्षात्कार तुझा असा
कसा मला दिधला देवा
भोळीभाबडी माझी का
आवडली तु

भुवनेश शर्मा

शुभ रात्रि😊😊🌷🌷🌹 हरि अनंत हरि कथा अनंता 😊🙏 आराध्य श्री❣️ केशव 🌷🌷😊 केशवराय पाटन, बून्दी ❣️😊😊 Self click 🌷🌷🌷🙇🙇🙇

read more
नित धरो ध्यान हरि का, करो बारंबार प्रणाम इन्हें
समस्याएं सदा साथ रहेगी, मुस्कुराकर करो स्वीकार इन्हें
राधे-राधे❣️ शुभ रात्रि😊😊🌷🌷🌹
हरि अनंत हरि कथा अनंता 😊🙏
आराध्य श्री❣️ केशव 🌷🌷😊
केशवराय पाटन, बून्दी ❣️😊😊
Self click 🌷🌷🌷🙇🙇🙇

Shree

सुनो ना, चेतना, वेदना, संवेदना, प्रेरणा सब तुमसे है... सुनो ना, मिलन, विरह, सम्मान, शृंगार, स्वाभिमान तुमसे है… #YourQuoteAndMine #yqrestzone #collabwithrestzone #rzpictureprompt #a_journey_of_thoughts #rzpicprompt3207 #lovepoemsarebest

read more
सुनो ना,
चेतना, वेदना, 
संवेदना, प्रेरणा सब तुमसे है...

सुनो ना,
मिलन, विरह,
सम्मान, शृंगार, स्वाभिमान तुमसे है…

सुनो ना,
तन, मन, धन,
अंतर्मन, सर्वस्व कण-कण तुमसे है...

सुनो ना
बेचैनी यह,
मेरा चैन, संयम, ईच्छाएं सब तुमसे है...

सुनो ना
सर्दियों में अंगीठी सा ताप,
गर्मियों में बरगद की छांव तुमसे है...! सुनो ना,
चेतना, वेदना, 
संवेदना, प्रेरणा सब तुमसे है...

सुनो ना,
मिलन, विरह,
सम्मान, शृंगार, स्वाभिमान तुमसे है…

भाग्य श्री बैरागी

Day 14 भुजंग श्रेष्ठ, सहस्त्र मुखधारी, शेष मखमल शैया, नील ही वर्ण नील नेत्र वाले नारायण जगत खेवैया। शंख चक्र गदा लक्ष्मी और सागरधारी धर् #yqdidi #होलीकेहमजोली #श्रीनारायण #होली2021 #कोराकागज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #kkhkh2021 #विशेषप्रतियोगिता

read more
भुजंग श्रेष्ठ, सहस्त्र मुखधारी, शेष  मखमल  शैया,
नील ही वर्ण नील नेत्र वाले नारायण जगत खेवैया।
शंख चक्र गदा लक्ष्मी और सागरधारी धर्म पारायण,
नित ही प्रणाम तुम्हें, अब विष्णु रूप धरो नारायण।


सृष्टि संचालक सृष्टि रचयिता हर-हर हरि के साथी हैं,
मन का संशय मिटाने को नारायण  बनते  सारथी  हैं
राम,कृष्ण विष्णु हैं, सर्व व्याप्त  विष्णु  ही  नारायण,
त्राहिमाम् हूॅं जग से, अब विष्णु रूप  धरो  नारायण।

जब प्रहलाद की  होलिका  में   दहन  की  बारी  थी,
श्री नारायणा तुम्हारी नरसिंह  बनने  की  तैयारी  थी।
जग में तमस जो व्याप्त है, उसे करदो सूर्य उत्तरायण,
विपदा हर लो मेरी भी, अब विष्णु रूप धरो नारायण।

पत्थर में भी प्राण धरो, हे! विष्णु द्रौपदी का वस्त्र हो,
निर्वस्त्र की भिक्षा माॅंगो तुम, मातृत्व जैसा  अस्त्र  हो।
तेरी माया का अंत न पाऊॅं,तुम ही तुम हो ‌हरिनारायण, 
भक्त रूप में अपना लो, अब विष्णु रूप धरो नारायण।

भस्मासुर सा असुर बनाते,और भस्म भी तुम करते हो,
महादेव के ब्याह में, दोनो पक्ष से ही तो तुम सजते हो।
नारद के मुख पर जमे हुए हो कई  कालों  से  नारायण,
कलयुग आया चरम पर, अब विष्णु रूप धरो नारायण। Day 14


भुजंग श्रेष्ठ, सहस्त्र मुखधारी, शेष  मखमल  शैया,
नील ही वर्ण नील नेत्र वाले नारायण जगत खेवैया।
शंख चक्र गदा लक्ष्मी और सागरधारी धर्
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile