Find the Latest Status about दोस्ती शायरी 2 लाइन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दोस्ती शायरी 2 लाइन.
Deepbodhi
White हमारे चेहरे पे ग़म भी नहीं, ख़ुशी भी नहीं अंधेरा पूरा नहीं, पूरी रौशनी भी नहीं है दुश्मनों से कोई ख़ास दुश्मनी भी नहीं जो दोस्त अपने हैं उनसे कभी बनी भी नहीं मैं कैसे तोड़ दूँ दुनिया से सारे रिश्तों को अभी तो पूरी तरह उससे लौ लगी भी नहीं अजीब रुख़ से वो बातों को मोड़ देता है कि जैसे बात ग़लत भी नहीं, सही भी नहीं तुम्हारे पास हक़ीक़त में इक समुन्दर है हमारे ख़्वाब में छोटी-सी इक नदी भी नहीं कोई बताये ख़ुशी किसके साथ रहती है हमें तो एक ज़माने से वो दिखी भी नहीं लो फिर से आ गये बस्ती को फूँकने के लिये अभी तो पहले लगाई हुई बुझी भी नहीं अजीब बात है दीपावली के अवसर पर करोड़ों बच्चों के हाथों में फुलझड़ी भी नहीं ©दीपबोधि #gandhi_jayanti शेरो शायरी दोस्ती शायरी खूबसूरत दो लाइन शायरी
#gandhi_jayanti शेरो शायरी दोस्ती शायरी खूबसूरत दो लाइन शायरी
read moreDeepbodhi
White न देखो पीर उर की, पर अधर की प्यास तो देखो निहारो मत दिये को, पर शलभ की लाश तो देखो न कहना फिर तड़प का कुछ असर होता नहीं जग में, धरा के ताप पर रोता हुआ आकाश तो देखो सही है, रिक्त हूँ मैं ज़िन्दगी की मुस्कराहट से, व्यथाओं ने दिया है जो मधुर उल्लास तो देखो इधर उपवन हुआ वीरान है, यह मानता हूँ मैं उधर अंगड़ाइयाँ लेता हुआ मधुमास तो देखो नहीं मालूम तुमको ख़ुद तुम्हारे ईश की सूरत मनुज की भावना का यह सबल उपहास तो देखो रुपहली रात में माना व्यथित आँखें बरसती हैं घनी काली घटाओं में तड़ित का हास तो देखो न मापो ज़िन्दगी में दर्द की गहराइयों को तुम हृदय के अंक में पलता हुआ विश्वास तो देखो ©दीपबोधि #GoodMorning शायरी attitude खूबसूरत दो लाइन शायरी दोस्ती शायरी
#GoodMorning शायरी attitude खूबसूरत दो लाइन शायरी दोस्ती शायरी
read more