Find the Latest Status about कोमल आर बनवा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कोमल आर बनवा.
F M POETRY
Unsplash या खुदा आर ही मिल जाए मुझे.. आर का प्यार ही मिल जाए मुझे.. और क्या चाहिए दिसंबर में.. उसका दीदार ही मिल जाये मुझे.. यूसुफ़ आर खान.... ©F M POETRY #आर का प्यार ही मिल जाए....
#आर का प्यार ही मिल जाए....
read moreविवेक ठाकुर 'शाद'
👉 ग़ज़ल - कीमती पल.... 👉 काफ़िया - आर 👉 रदीफ़ - कीजिये 👉बह्र - बहर-ए-मुज़ारे मुसम्मन अख़रब मकफ़ूफ़ महज़ूफ़ 👉 वज़्न - 221 2121 1221 212 👉 अरकान - मफ़
read moreबेजुबान शायर shivkumar
*" आत्मविश्वास का दिया.... "* पत्थर की तरह अडिग रहना, फूलो की तरह कोमल रहना। जिन्दगी को जीना है हर दिशा में, बाधाओं से लड़ने का जज़्बा रखना। मुश्किलों के दौर आते रहेंगे, विपदाओ से घिरते हुए रहेंगे। कठिन पलो में भी ए इन्सान, मुस्कुराहट का दामन पकड़े रखना। कोई किसी के काम आए कोई किसी को अपना जाए, दिन हो या हो रात हृदय में, ऐसे सपने सदा सजाए रखना।। बुरे से बुरा मिल जाए जब, परेशान हैरान कर जाए तब। अपने आत्मविश्वास के दिए से, ज्योत हर जिगर में जलाए रखना। ये जीवन-दर्शन एक अविराम है, बदलता हर पल एक नकाब है। वक्त के हाथो कठपुतली है सभी, जैसा नचाए तुम नाचते रहना।। ©बेजुबान शायर shivkumar Kshitija Sana naaz puja udeshi angel rai poonam atrey हिंदी कविता कविता कोश कविता कविताएं हिंदी कविता *"#आत्मविश्वास का दिया...."*
Kshitija Sana naaz puja udeshi angel rai poonam atrey हिंदी कविता कविता कोश कविता कविताएं हिंदी कविता *"#आत्मविश्वास का दिया...."*
read moreबेजुबान शायर shivkumar
माँ दुर्गा का अष्टम स्वरूप माँ महागौरी सबके बिगड़े काज बनाती, अष्टमी के दिन पूजी जाती। दुर्गा का अष्टम स्वरूप, माँ महागौरी उनका रूप। चार भुजादारी माँ महागौरी, हाथ विराजे त्रिशूल, डमरु। उज्ज्वल, कोमल, श्वेत वर्ण, श्वेत वस्त्र, श्वेत आभूषण। वाहन गौरी का श्वेत बैल, हे श्वेतांबर धरा तुमको नमन। शांत मुद्रावली माँ महागौरी, महादेव सँग विराजे महामाई। करुणामयी, स्नेहमयी माता, ममता की मूरत है माता। हर लेती समस्त पापों को, मन से पूजन करे भक्त जो। श्वेत पुष्प अर्पित करें माँ को, नारियल पकवान भोग लगाएं माँ को। कन्या पूजन भक्त हैं करते, जयकारे मैया के सब लगाते। माँ महागौरी आशीष हमे दो, पुकार भक्तों की आप सुन लो। ©बेजुबान शायर shivkumar #navratri #navratri2024 #navratri2025 #navratri2026 #navratri2027 #नवरात्रि भक्ति गीत भक्ति ऑडियो गाना भक्ति सागर हिंदी भक्ति गाना भक्ति स
#navratri #navratri2024 #navratri2025 #navratri2026 #navratri2027 #नवरात्रि भक्ति गीत भक्ति ऑडियो गाना भक्ति सागर हिंदी भक्ति गाना भक्ति स
read moreIG @kavi_neetesh
दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी ( गीत) ********************** दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी, पास फटके कभी ना व्यभिचारी। मैया मुझको तूं सबला बना दे, बेटियों की रहे ना लाचारी।। कुंवारी कन्या की करते जब पूजा, बेटियों की तब इज्जत बचाओ। नारी शक्ति है जब दुर्गा-काली, मां- बेटी की आबरू बचाओ।। मैया ताकत और हिम्मत तूं भर दे, मर्दों से ना कमजोर रहे नारी। नारियां अब नहीं किसी से कम है, पुरुषों पे अब ये पड़ रही है भारी।। मैया तुझको निभाना पड़ेगा, नारियों को बचाना पड़ेगा। सरकार से ऐसा कानून बनवा दे, बलात्कारियों को मृत्युदंड दिलवा दे।। अब ना अबला रहे कोई भी नारी, नहीं हो नारियों पे अत्याचारी। अंबे हम सब में हिम्मत तूं भर दे, पूरी करदे मुरादे हमारी। दे दे शक्ति हमें मां तू चंडी, तेरे दर पे हैं हम सब पधारी। ©IG @kavi_neetesh दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी ( गीत) ********************** दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी, पास फटके कभी ना व्यभिचारी। मैया मुझको तूं सबला बन
दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी ( गीत) ********************** दे दो शक्ति मुझे मां तू चंडी, पास फटके कभी ना व्यभिचारी। मैया मुझको तूं सबला बन
read more