Find the Latest Status about सजाकर किसे पूजने from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सजाकर किसे पूजने.
Ajay Amitabh Suman
तिनका तिनका सजा सजाकर #creator #spiritualpoetry #famouspoetry #ViralPoetry #PoeticDhun CatchyDhun #अजय_अमिताभ_सुमन वीडियो गाना
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
White तेरी सीरत को मै अपनी सीरत बनाकर देखूँ, आ बैठ मेरे पास तुझे दिल मे बसाकर देखूँ//१ तु ख्वाबों मे नहीं हकीकत मे मिला है मुझको,ये मेरी दिलीहसरत है के मै तुझे हाथ लगाकर देखूँ//२ इतने रंजोगम सह्ने के बाद मिला है मुझको, मेरे महबूब तुझे अपनी आगोश मे समाकर देखूँ/३ मुस्व्वीर खुद परेशान है के ये तस्वीर किसकी है, सोचती हुँ दिल ए दयार मे यही तस्वीर सजाकर देखूँ//३ लोग कहते है तु हसीन माह- जबीन माहताब है बहुत, तुझे चांदनी शब मे-मै दबेपांव आकर देखूँ//४ वसवसे आते है तेरे बारे मे बहुत से मुझको,सोचती हुं के इन बद ख्यालों को अपने ज़हन से भुलाकर देखूँ//५ "शमा"की सीरत से भी बहुत मिलती है सीरत तेरी, मै अब ये चाहती हुं तुझे दुनियां को दिखाकर देखूँ//६ #shamawritesbebaak ©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर तेरी सीरत को मै अपनी सीरत बनाकर देखूँ,आ बैठ मेरे पास तुझे दिल मे बसाकर देखूँ//१ तु ख्वाबों मे नहीं हकीकत मे मिला है मुझको,ये मेरी दिली हसरत
तेरी सीरत को मै अपनी सीरत बनाकर देखूँ,आ बैठ मेरे पास तुझे दिल मे बसाकर देखूँ//१ तु ख्वाबों मे नहीं हकीकत मे मिला है मुझको,ये मेरी दिली हसरत
read moreਸੀਰਿਯਸ jatt
प्यार तो हम भी कर सकते थे लेकिन मेरी वाली रण्डी प्रजाति की निकली वर्ना मैं बताता प्यार करना किसे बोलते हैं!
read moremonishchoudhary__
वरना किसे बेवफ़ाओं पर एतबार रहता है❤️❤️❤️.... #poetryunplugged #nojotohindishayari #Shayari #sad_shayari #SAD #Like #viral #Trending
read moreHeer
प्रेम को समझना हर किसी के बस की बात नहीं..... सच्चा प्रेम किसे कहते है ये सिखाने ही तो राधा कृष्ण मनुष्य रूप में धरा पर अवतरित हुए थे। हम म
read moreMAHENDRA SINGH PRAKHAR
Red sands and spectacular sandstone rock formations ग़ज़ल :- बता दें किसे आज क्या मिल रहा है । मुहब्बत में सबको दगा मिल रहा है ।। न रश्में न बंधन न कसमें न वादे । ऐसी इक डगर का पता मिल रहा है ।। न देखा न सोचा न समझा न जाना । कहे मुझको मेरा खुदा मिल रहा है ।। किनारों में ही डूब जाते ये आशिक । न जाने कहाँ मशविरा मिल रहा है ।। कदम दो कदम साथ अब जो चलो तुम तो सच है तुम्हें भी खुदा मिल रहा है ।। चले आओ जख़्मी जिगर आज लेकर यहाँ चाहतों का सिला मिल रहा है पड़ो अब नही तुम हसीनों के पीछे इन्हें हर तरफ दूसरा मिल रहा है मिलेगा तुम्हें क्या वफ़ा इनसे करके इन्हें दिलज़लो से मजा मिल रहा है किया जो प्रखर ने वफ़ा टूटकर तो । वफ़ा से ही उसको जफ़ा मिल रहा है । महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल :- बता दें किसे आज क्या मिल रहा है । मुहब्बत में सबको दगा मिल रहा है ।। न रश्में न बंधन न कसमें न वादे । ऐसी इक डगर का पता मिल रहा है ।
ग़ज़ल :- बता दें किसे आज क्या मिल रहा है । मुहब्बत में सबको दगा मिल रहा है ।। न रश्में न बंधन न कसमें न वादे । ऐसी इक डगर का पता मिल रहा है ।
read moreਸੀਰਿਯਸ jatt
होश उड़ाए तेरा शबाब मेरे सवालों दे तू जवाब ! अब हैं नींद किसे अब हैं चैन कहां ! ❤️💯
read moreHeer
Bhagavan kise nahin dikhte hain? नाहं प्रकाश: सर्वस्य योगमायासमावृत: । मूढोऽयं नाभिजानाति लोको मामजमव्ययम् ॥ मैं मूर्खों और मूर्खों के लिए कभी भी प्रकट नहीं होता। उनके लिए मैं अपनी आंतरिक शक्ति से ढका हुआ हूँ, और इसलिए वे यह नहीं जानते कि मैं अजन्मा और अचूक हूँ। ©Heer #Thinking #भगवान किसे नहीं दिखते?
#Mr.India
White लोग सिर्फ वही सुनते हैं जो उनकी मर्ज़ी हो, सच हो या झूठ, फर्क किसे पड़ता है, बस अपनी बात सही हो। अपनी गलती हो तो उसे हंसी में उड़ा देते हैं, और अगर दूसरों की हो, तो बिना देर किए गिरेबान पकड़ लेते हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि लोग बहस में चाय की चुस्की की तरह होते हैं, बस गर्मा-गर्म मुद्दे चाहिए, सही या गलत से उन्हें क्या वास्ता? अपनी बुराई पर ऐसे चुप्पी साध लेते हैं, जैसे मुंह में मिश्री रख ली हो, और दूसरों की गलती को ऐसा नमक लगाते हैं, कि अगले की जुबान जल जाए। तो जनाब, लोग वही सुनते हैं जो उन्हें सुहाता है, सच का क्या है, वो तो अपनी सहूलियत से बदलता रहता है। इसलिए ध्यान रखें, दूसरों की सुनें, मगर अपनी भी सुनाएं, वरना लोग आपको ही अपनी कहानी का विलेन बना जाएंगे! ©#Mr.India लोग सिर्फ वही सुनते हैं जो उनकी मर्ज़ी हो, सच हो या झूठ, फर्क किसे पड़ता है, बस अपनी बात सही हो। अपनी गलती हो तो उसे हंसी में उड़ा देते
लोग सिर्फ वही सुनते हैं जो उनकी मर्ज़ी हो, सच हो या झूठ, फर्क किसे पड़ता है, बस अपनी बात सही हो। अपनी गलती हो तो उसे हंसी में उड़ा देते
read more