Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कोमल रेशम्मिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कोमल रेशम्मिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कोमल रेशम्मिया.

Stories related to कोमल रेशम्मिया

theABHAYSINGH_BIPIN

#erotica उतार दो अपने बदन की हरारत मुझ पर, इस सर्द दिसंबर को जून कर दो। लहू में बसा है अब तेरा शरारत का सफर, मेरे ख्वाबों को शोलों सा सुलग

read more
उतार दो अपने बदन की हरारत मुझ पर,
इस सर्द दिसंबर को जून कर दो।
लहू में बसा है अब तेरा शरारत का सफर,
मेरे ख्वाबों को शोलों सा सुलगा दो।

जाग रहा है इश्क़ का कबूतर खत पर,
तेरे अंगों की महक में बिखेर दो।
मेरे होठों पे उकेर, अपनी सासों की लकीर,
इस रात को मुझे अपने बदन में बसा दो।

भड़क रही है आग तेरे बदन की लहरों में,
तेरी छुअन से हर नस को झुलसा दो।
कबसे क़ैद है इश्क़ का ये सिपाही,
अपने कोमल स्पर्श से आज़ाद कर दो।

हर सांस तेरे रिदम से बंधी है अब,
तेरे बदन की नर्म लकीरों में खो जाने दो।
हवाओं में मिलकर जलते हुए इन लम्हों को,
मेरी हर शरारत को ख़ुद में समा लो।

©theABHAYSINGH_BIPIN #erotica 

उतार दो अपने बदन की हरारत मुझ पर,
इस सर्द दिसंबर को जून कर दो।
लहू में बसा है अब तेरा शरारत का सफर,
मेरे ख्वाबों को शोलों सा सुलग

Anjali Singhal

"एस.एस.वी.शिशु सदन रेलवे रोड हापुड़....शिक्षा का मंदिर...हमारा स्कूल...जी हाँ...उस दौर में हमारे इस स्कूल को हापुड़ में सर्वोच्च स्थान प्राप

read more

बेजुबान शायर shivkumar

Kshitija Sana naaz puja udeshi angel rai poonam atrey हिंदी कविता कविता कोश कविता कविताएं हिंदी कविता *"#आत्मविश्वास का दिया...."*

read more
*" आत्मविश्वास का दिया.... "*

पत्थर की तरह अडिग रहना,
फूलो की तरह कोमल रहना।
जिन्दगी को जीना है हर दिशा में,
बाधाओं से लड़ने का जज़्बा रखना।

मुश्किलों के दौर आते रहेंगे,
विपदाओ से घिरते हुए रहेंगे।
कठिन पलो में भी ए इन्सान,
मुस्कुराहट का दामन पकड़े रखना।

कोई किसी के काम आए
कोई किसी को अपना जाए,
दिन हो या हो रात हृदय में,
ऐसे सपने सदा सजाए रखना।।

बुरे से बुरा मिल जाए जब,
परेशान हैरान कर जाए तब।
अपने आत्मविश्वास के दिए से,
ज्योत हर जिगर में जलाए रखना।

ये जीवन-दर्शन एक अविराम है,
बदलता हर पल एक नकाब है।
वक्त के हाथो कठपुतली है सभी,
जैसा नचाए तुम नाचते रहना।।

©बेजुबान शायर shivkumar  Kshitija  Sana naaz  puja udeshi  angel rai  poonam atrey  हिंदी कविता कविता कोश कविता कविताएं हिंदी कविता


*"#आत्मविश्वास का दिया...."*

बेजुबान शायर shivkumar

#navratri #navratri2024 #navratri2025 #navratri2026 #navratri2027 #नवरात्रि भक्ति गीत भक्ति ऑडियो गाना भक्ति सागर हिंदी भक्ति गाना भक्ति स

read more
माँ दुर्गा का अष्टम स्वरूप माँ महागौरी

सबके बिगड़े काज बनाती,
अष्टमी के दिन पूजी जाती।
दुर्गा का अष्टम स्वरूप,
माँ महागौरी उनका रूप।

चार भुजादारी माँ महागौरी,
हाथ विराजे त्रिशूल, डमरु।
उज्ज्वल, कोमल, श्वेत वर्ण,
श्वेत वस्त्र, श्वेत आभूषण।

वाहन गौरी का श्वेत बैल,
हे श्वेतांबर धरा तुमको नमन।
शांत मुद्रावली माँ महागौरी,
महादेव सँग विराजे महामाई।

करुणामयी, स्नेहमयी माता,
ममता की मूरत है माता।
हर लेती समस्त पापों को,
मन से पूजन करे भक्त जो।

श्वेत पुष्प अर्पित करें माँ को,
नारियल पकवान भोग लगाएं माँ को।
कन्या पूजन भक्त हैं करते,
जयकारे मैया के सब लगाते।

माँ महागौरी आशीष हमे दो,
पुकार भक्तों की आप सुन लो।

©बेजुबान शायर shivkumar #navratri #navratri2024 #navratri2025 #navratri2026 #navratri2027 #नवरात्रि 
 भक्ति गीत भक्ति ऑडियो गाना भक्ति सागर हिंदी भक्ति गाना भक्ति स
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile