Nojoto: Largest Storytelling Platform

New छरहरी काया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about छरहरी काया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छरहरी काया.

    LatestPopularVideo

संस्कृत लेखिका तरुणा शर्मा तरु

तरु व क्रिशु पक्षतः सर्वदेशवासिनाम् अनन्त चतुर्थी हेतु शुभकामना विश्व को शुभकामनाएं! ⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️ समस्त देशवासियों को तरु #Trending #कविता #गणपतिबप्पामोरया #संस्कृत #कवितावाचक #tarukikalam #devotionally_spiritually_taru #अनंतचतुर्थी

read more

Prerna Singh

हार जीत से पड़े हैं मेरी जिंदगी मैं किसी युद्ध की हिस्सा नहीं। अनभिज्ञ मैं #चक्रव्युह कि संरचना से छल और बल की शिकार मेरी काया हुई ।गैरो #धोखे #कोट्स #सर्वस्व

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

मुक्तक :- जीवन भर अब नाथ , तुम्हारा बनकर रहना । जैसे राखो आप , यहाँ पर हमको रहना । नही लोभ औ मोह , कभी जीवन में आये- यही कृपा अब नाथ , बनाये #कविता

read more
मुक्तक :-
जीवन भर अब नाथ , तुम्हारा बनकर रहना ।
जैसे राखो आप , यहाँ पर हमको रहना ।
नही लोभ औ मोह , कभी जीवन में आये-
यही कृपा अब नाथ , बनाये हम पर रहना ।।

मातु-पिता है बृद्ध , तनिक सेवा तो कर लो ।
और तनय का धर्म , निभाकर झोली भर लो ।
ऐसे अवसर नित्य , नही जीवन में आते -
मिले परम पद आप , तनिक धीरज तो धर लो ।।

बनकर हरि का दास , भक्ति का पहनूँ गहना ।
हर क्षण मुख पे राम , बोल फिर क्या है कहना ।
जगे हमारे भाग्य , शरण जो उनकी पाया -
अब तो उनका नाम , हमें सुमिरन है करना ।।

यह तन मिट्टी जान , जलायी हमने काया ।
हृदय बिठाकर राम , राम को हमने पाया ।
अब तो आठों याम , उन्हीं का सुमिरन होता -
यह मन उनका धाम , उन्ही की सारी माया ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR मुक्तक :-
जीवन भर अब नाथ , तुम्हारा बनकर रहना ।
जैसे राखो आप , यहाँ पर हमको रहना ।
नही लोभ औ मोह , कभी जीवन में आये-
यही कृपा अब नाथ , बनाये

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

मरहटा छन्द :- ओ रघुकुल नंदन , माथे चंदन , महिमा बड़ी अपार । सब तेरी लीला , अम्बर नीला , शीतल पवन बयार ।। सब सुनकर आये , ढ़ोल बजाये , करते सब म #कविता

read more
मरहटा छन्द :-
ओ रघुकुल नंदन , माथे चंदन , महिमा बड़ी अपार ।
सब तेरी लीला , अम्बर नीला , शीतल पवन बयार ।।
सब सुनकर आये , ढ़ोल बजाये , करते सब मनुहार।
अब अँखियाँ दे दो , दर्शन दे दो , जीवन सफल हमार ।।

अब जपते-जपते , रटते-रटते , राधा-राधा नाम ।
हैं पहुँचे द्वारे , आज तुम्हारे , देखो राधेश्याम ।।
अब बाहर आओ , दरस दिखाओ, दे दो कुछ परिणाम ।
कहती सब सखियां , प्यासी अँखियाँ , दर्शन दो अभिराम ।।

हैं पर सुनेहरे  , कहीं न ठहरें , तितली रानी राज ।
फूलों की बगिया , चूमें कलियाँ , दिन भर का है काज ।।
अपनी ही काया , लगती माया , करती हर पल नाज ।
सबको वह मोहित , करके रोहित , इठलाती है आज ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR मरहटा छन्द :-
ओ रघुकुल नंदन , माथे चंदन , महिमा बड़ी अपार ।
सब तेरी लीला , अम्बर नीला , शीतल पवन बयार ।।
सब सुनकर आये , ढ़ोल बजाये , करते सब म

Rimpi chaube

पड़ारहजाएगा☺️ पद का लालच,धन का लोभ। तन का दंभ,विलास और भोग। इनसे जीवन न पार पाएगा। सब मिट्टी में मिल जाएगा। जोड़ ले माया,मलिन मन काया। ईश्वर #Life

read more
पद का लालच,धन का लोभ।
तन का दंभ,विलास और भोग।
इनसे जीवन न पार पाएगा।
सब मिट्टी में मिल जाएगा।
जोड़ ले माया,मलिन मन काया।
ईश्वर न तेरे हृदय में आया।
हे मूढ़–मना,
तेरा जीवन यूंही जाएगा।
सब यही पड़ा रह जाएगा।।

©Rimpi chaube #पड़ारहजाएगा☺️
पद का लालच,धन का लोभ।
तन का दंभ,विलास और भोग।
इनसे जीवन न पार पाएगा।
सब मिट्टी में मिल जाएगा।
जोड़ ले माया,मलिन मन काया।
ईश्वर

Vinod Mishra

" कोटि का संबंध काया और कुटुंब से नहीं बल्कि कार्य और सोच से होता है." I'm a teacher 🙏🖊️🙏 #Teacher #विचार

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile