Find the Latest Status about एनसीआर दिल्ली का मौसम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एनसीआर दिल्ली का मौसम.
Deepak Kohli
#प्रदूषण_की_मार_दिल्ली_एनसीआर दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण अपनी तीव्र गति से बढ़ रहा है। इस दिवाली के बाद दिल्ली एनसीआर में रहना बेहद ही खतरनाक हो रहा है। जहां एक तरफ पंजाब, हरियाणा के किसान पराली जला कर सरकार का विरोध कर रही है। तो वहीं पराली जलाने से दिल्ली-एनसीआर सहित दिल्ली के आसपास के राज्य भी प्रदूषण से प्रभावित हो रहे हैं। जहां दिल्ली सरकार सहित केंद्र सरकार ने दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण आपातकाल घोषित कर दिया है। इस आपातकाल के बाद दिल्ली एनसीआर के लोगों में एक खौंफ बैठा हुआ है। आखिर हमारे आने वाली पीढ़ी का क्या हाल होगा ? #प्रदूषण की मार #दिल्ली #एनसीआर
Ek villain
दिल्ली एनसीआर में हर तरफ अवैध निर्माण देखने को मिलता है इसकी वजह से हर किसी को दिक्कत होती है कई तरह की योजनाएं भी इसकी वजह से प्रभावित होती हर राज्य और हर सरकार में अवैध निर्माण होते रहते हैं अवैध निर्माण और अतिक्रमण की भेंट चढ़ती सरकार जमीन इसका जीता जागता उदाहरण है जमीन अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलता है तो विरोधी प्रदर्शन किए जाते हैं राजनीतिक पार्टियों और नेताओं को वोट बैंक के कारण इस पर राजनीति भी खूब होती है ©Ek villain #happycouple दिल्ली एनसीआर में हो रहे अवैध निर्माण
#happycouple दिल्ली एनसीआर में हो रहे अवैध निर्माण
read moreShaheed Saifi
आज मौसम भी गमगीन है और शहरे दिल्ली भी उदास है अब किसलिए आंसू बहाते हो जो दीवाना था वो आज मर गया #मौसम #दिल्ली #Delhi
Utsav Mishra
#nature_photography दिल्ली में आज के मौसम का हाल।
#nature_photography दिल्ली में आज के मौसम का हाल।
read moreKumar Manoj Naveen
*दिल्ली दंगा* सीएए, एनपीआर, एनारसी, क्या है? लगभग सभी को ज्ञात है। संसद के दोनों सदनो से, सीएए, कानून पास है।। अनेकता में एकता ही, हमारी सद्भावना की बुनियाद है। केवल और केवल हमारा देश ही तो, सभी धर्मो से आबाद है।। हम मिल सब बैठेंगे ,तो सारे मसले हल हो जाएंगे। वरना देश के दुश्मन ,अपने बुरे लक्ष्य को पाएंगे।। धर्म अलग हो सकते हैं, लहू के रंग में भेद नहीं। देश,धर्म के दुश्मनों की मंशा पर, पानी फेरो अभी यहीं।। पछताने के शिवा क्या बचेगा? बस रोते- विलखते रह जाओगे। बीता कल वापस नहीं आता, तब ही तुम समझ पाओगे।। अभी समय है, कौन है दुश्मन ,तुम उसको पहचान लो। भारत माँ न हो पाए रुसवा, क्या है सही, ये जान लो।। रोती-बिलखती मां-बहनों के आंसू क्या तुमको अच्छे लगतें है? यदि नहीं तो ,होश में आओ, वही करो जो बिलकुल सच्चे लगतें हैं।। जाति -धर्म के मतभेदों को, आओ मिलकर दूर करें। शांति -भाईचारा की दिवार को बहुत मजबूत करें।। शांति की पहल हमको करनी है,कोई उपर से नहीं आएगा। आगे कदम बढाएंगे तो दुसरा भी साथ निभाएगा।। नवीन कुमार दिल्ली का दंगा
दिल्ली का दंगा
read morekarunesh singh jacky
#DelhiPollution दिल्ली का अनियंत्रित प्रदूषण दिल्ली की तख्त पर बैठे नरेशों की नपुंसकतावादी नीतियों का नतीजा है जो यहाँ की आवाम को मजबूरन भुगतना पड़ रहा है । दिल्ली का प्रदूषण
दिल्ली का प्रदूषण
read more